बुधवार, 31 अगस्त 2016

नई दिल्ली।पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा, रात 12 बजे से लागू होंगी नई कीमतें

नई दिल्ली।पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा, रात 12 बजे से लागू होंगी नई कीमतेंपेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा, रात 12 बजे से लागू होंगी नई कीमतें

तेल कंपनियों ने आम आदमी को बड़ा झटका देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी इजाफा किया है। मिली जानकारी के अनुसार, पेट्रोल के दाम 3.38 रुपए और डीजल के दाम 2.67 प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। इनकी संशोधित कीमतें मध्यरात्रि से लागू होंगी।
देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत बढ़ी है। वहीं रुपए-डॉलर की वर्तमान एक्सचेंज रेट के मद्देनजर पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी करने की जरूरत थी। अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कीमतों में बदलाव और रुपए-डॉलर एक्सचेंज रेट पर नजदीकी नजर रखी जाएगी और बाजार के बदलते रुझान भविष्य की कीमतों में प्रतिबिंबित होंगे।


गौरतलब है कि 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच पेट्रोल के दाम तीन बार में कुल 3.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 2.92 रुपए प्रति लीटर कम किए गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें