शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

जैसलमेर में पाक नागरिकों के स्थाईवास एवं भारतीय नागरिकता के आवेदन पत्रों की पूर्ति के लिए विषेष षिविर का हुआ आयोजन



जैसलमेर, चिकित्सा अधिकारी मानवीय सेवा भाव अपनाते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर परिणाम दें-जिला कलक्टर
स्वास्थ्य सेवाओं के प्रगति इन्डिकेटर में समय पर उपलब्धि अर्जित करें, समय पर कार्यालय में हो उपस्थित

जैसलमेर, 22 जुलाई।जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि चिकित्सक की सेवाएं भगवान का दूसरा रुप है इसलिए उन्हें मानवीय सेवाभाव रखते हुए मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर यषगान प्राप्त करना है। उन्हांेने कहा कि चिकित्सक का प्रोफेषन बहुत बडा गौरव का प्रोफेषन है उसकों हमें सदैव बरकरार रखना है। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा तब वे मरीजों बेहतर सेवाएं प्रदान कर आत्मसंतोष का भाव महसूस करेगें।

जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति कि बैठक में यह उदगार व्यक्त किए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एन.आर.नायक,पीएमओं डाॅ0जे.आर.पंवार,आरसीएचओं डाॅ0आर.पी.गर्ग,ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0बी.एल.बुनकर,डाॅ0प्रकाष चैधरी,डाॅ0एम.डी.सोनी के साथ ही संबंधित चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि चिकित्सक का पेषा इतना महत्वपूर्ण है कि वह मरीज को जीवनदान देता है इसलिए उस पेषे का भाव आमजन में बनाएं रखें ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की साख बनी रहें। उन्होंने ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फील्ड में भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी माॅनेटरिंग करें। उन्होंने विषेष रुप से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारिेयंों को निर्देष दिए कि वे उपस्वास्थ्य केन्द्रों की सुक्ष्मता से माॅनेटरिंग करें एवं स्वास्थ्य केन्द्रों की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें। उन्होंने यह भी कहा कि जो संसाधन उनके पास उपलब्ध है उसमें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर आमजन का दिल जीतें।

उन्हांेने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विभाग के जो प्रगति इण्डिकेटर दिए गए है उसमें समय पर उपलब्धि अर्जित करावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि सभी चिकित्सा अधिकारी एवं उनका स्टाॅफ समय पर स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुचें एवं निर्धारित समय तक उपस्थि रह कर मरीजों का उपचार करें एवं इस दौरान कोई भी चिकित्सक अपने आवास पर मरीजों की जांच नहीं करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सूचना मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को टीम भावना से कार्य कर चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम लाने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को संस्थागत प्रसव में बढोतरी लाने के साथ ही जननी सुरक्षा योजना में पात्र प्रसुता महिला को प्रोत्साहन राषि का भुगतान समय पर करावें। उन्होंने परिवार कल्याण,टीकाकरण मे भी आषातीत प्रगति लाने के निर्देष दिए। उन्हांेने कहा कि दुरुस्त क्षेत्र में जो चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा रही है उसकी क्रास चेकिंग भी करावें। उन्हांेने भामाषाह स्वास्थ्य योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर लोगों को इसकी जानकारी प्रदान करें एवं पात्र लोगों को लाभान्वित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत दिवस, कलेवा योजना का सफल संचालप करने के निर्देष दिए। उन्होंने मातृ एवं शिषु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की एएनसी पंजीयन से लेकर प्रसव पष्चात तक सम्पूर्ण चेकअप की व्यवस्था प्रभावी ढंग से करने पर जोर दिया।

उन्हेांने आषा जताई कि चिकित्सा अधिकारी अगली बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर परिणाम पेष करेंगें। उन्हांेने कहा कि जो दिषा निर्देष प्रदान किए है उस पर आत्म चिंतन करें एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लावें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फील्ड में स्वास्थ्य सेवाओं के अच्छे परिणाम देकर लोगों को राहत प्रदान करें। जिला कार्यक्रम प्रबंधक आषीष खंडेलवाल ने विभागीय प्रगति की पावर पाइन्ट के माध्यम से जानकारी दी।

----000----

जैसलमेर में पाक नागरिकों के स्थाईवास एवं भारतीय नागरिकता के आवेदन पत्रों की पूर्ति के लिए विषेष षिविर का हुआ आयोजन
जैसलमेर, 22 जुलाई। गृहमंत्रालय भारत सरकार के निर्देषों की पालना में जिला प्रषासन के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्तर पर डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में पाक नागरिकों के स्थाई वास एवं भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए विषेष षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा,संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग राजस्थान जयपुर चेतन देवडा,उपसचिव वीजा गृह मंत्रालय भारत सरकार रवि सुन्दर, अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी राजीव दत्ता, वरिष्ठ उपषासन सचिव गृह सौभाग्य प्रसाद जसौरिया,उपअधीक्षक सीआईडी (नोडल अधिकारी एफआरओं)हेतुदान चारण,उपअधीक्षक पुलिस नरेन्द्रकुमार दवे उपस्थित थे।

इस विषेष षिविर में एलटीवी के साथ ही नागरिकता के आवेदन पत्रों को भरवाया गया एवं संबधित लोगों को आवष्यक मार्गदर्षन प्रदान किया गया। इस षिविर में भारतीय नागरिकता की पात्रता रखनें वाले 9 पाक नागरिकों ने अपने अपने आवेदन पत्र पूर्ण कर जिला मजिस्ट्रेट को प्रस्तुत किए वहीं गतवर्ष के अपूर्ण 9 आवेदन पत्रों में से 7 आवेदन पत्रों को पूर्ण करवानें की कार्यवाही की गई। इन आवेदन पत्रों की जांच करवाने के बाद पूर्ति कर समस्त पूर्ण आवेदन पत्र राज्य सरकार को प्रेषित किए जायेगें। षिविर स्थल पर आवेदन पत्रों की पूर्ति,बैंक चालान इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गई। इस कार्य में नगर परिषद आयुक्त ने पुरा सहयोग प्रदान किया।

-‘---000----

पर्यावरण-सप्ताह में रामगढ़ गैस थर्मल में सघन वृक्षारोपण
जैसलमेर, 22 जुलाई। रामगढ़ गैसतापीय विधुत परियोजना, रामगढ, ़जिला - जैसलमेर में पर्यावरण सप्ताह का आयोजन किया गया। दिनांक 21 जुलाई को श्रीमान मुख्य अभियन्ता अजय चतुर्वेदी की अध्यक्षता में पर्यावरण सप्ताह का उद्वघाटन किया। कार्यक्रम में परियोजना के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा आवासीय काॅलोनी के मुख्य मैदान एवं मुख्य मार्गो आदि पर लगभग 400 वृक्षों का पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर उप मुख्य अभियन्ता उमेष गुप्ता , अधीक्षण अभियन्ता शैलेस सदावत, हरीष अग्रवााल, बी. एल. माथुर एवं लेखाधिकारी ड़ी. के. शुक्ला भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के तहत गुल मोहर ए नीम, आवंला, बरगद, पीपल, गुन्दा, सरेस, अनार, शीषम, रोहिड़ा, बेर आदि के पौधे लगाये जा रहे है। मुख्य अभियन्ता अजय चतुर्वेदी ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से इस कार्यक्रम में उत्साह पुर्वक अधिक तमभागीदारी सुनिष्चित करने का आहवान किया।

प्रदीप आर्य, सहायक अभियन्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण सप्ताह 21 जुलाई से 27 जुलाई के दौरान प्लांट च काॅलोनी के विभिन्न स्थानों पर लगभग 1000 वृक्षों का पौधरोपण किया जाएगा एवं पर्यावरण संबधित विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। परिसर में स्थित मिषन स्कूल के छात्रों व अध्यापकों द्वारा जागरुकता रैली, थर्मल प्लांट में पर्यावरण विषय पर सघांेष्ठि और पर्यावरण दौड़ इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।

----000----

सोमवार को पूनमनगर मे निर्माण श्रमिकों का पंजीयन षिविर
जैसलमेर, 22 जुलाई। भवन एवं अन्य सनिर्माण कल्याण मण्डल श्रम विभाग जैसलमेर द्वारा ग्राम पंचायत पूनमनगर के अटल सेवा केन्द्र भवन में 25 जुलाई,सोमवार को निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया जाएगा। श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि जो भी कमठे पर कार्य किया हो या नरेगा जोब कार्य किया हो वे श्रमिक षिविर स्थल पर आकर अपना श्रमिक कार्ड बनवाये। वे अपने साथ मतदाता परिचय पत्र,राषन कार्ड,आधार कार्ड,भामाषाह कार्ड,बैंक खाते की डायरी मय तीन पासपोर्ट रंगीन पासपोर्ट फोटो साथ लेकर उक्त तिथि को श्रमिक आकर अपना पंजीयन करावे।

----000----

बैंक प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न
जैसलमेर, 22 जुलाई। जैसलमेर, राज्य सरकार की महत्वपूर्ण भामाषाह योजना के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभ सीधे ही लाभार्थी के बैंक खातों के माध्यम से करने की व्यवस्था की गई है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जैसलमेर के उपनिदेषक हरिशंकर अग्रवाल ने बताया कि 21 जुलाई को विडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से आयुक्त एवं शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर ने भामाशाह योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को नगद राषि के आहरण हेतु बैंको द्वारा जारी किये जाने वाले रूपे कार्ड एवं पिन नम्बर लाभार्थियों को वितरित करने हेतु निर्देष दिये है। उन्होने उपस्थित लीड बैंक अधिकारी एवं बैंक प्रबंधको को निर्देशित किया कि जिले में आयोजित होने वाले भामाषाह समस्या समाधान षिविर प्रारम्भ होने से पहले समस्त अवितरित रूपे कार्डो एवं पिन नम्बर की सूचना ग्राम पंचायत वार तैयार कर सम्बंधित उपखण्ड अधिकारी को आवष्यक रूप से प्रस्तुत करें ताकि लाभार्थियों को उक्त षिविरों में लाने हेतु प्रयास किये जा सके।

----000----

भामाषाह योजनान्तर्गत राषि आहरण की सुविधा हेतु प्रषिक्षण सम्पन्न
जैसलमेर, 22 जुलाई। राज्य सरकार की महत्वपूर्ण भामाषाह योजनान्तर्गत राषी आहरण की सुविधा हेतु प्रषिक्षण सम्पन्न हुआ। उप निदेषक, हरिषंकर अग्रवाल सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, जैसलमेर ने बताया की विभाग के आदेषानुसार जिले में भामाषाह योजना से जुड़े समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ समस्त माईक्रो एटीएम धारक ई-मित्र एवं बैंकिग संवादकर्ताओं का प्रषिक्षण पंचायत समिति सम, मुख्यालय जैसलमेर के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। अग्रवाल ने बताया कि उक्त प्रषिक्षण में नागरिकों को बैंकिंग सुविधायें विषेषकर राषि आहरण की सुविधा सतत और प्रभावी रूप से घर के समीप उपलब्ध करवाने के उद्धेष्य से बैंकिंग संवादकर्ता (ई-मित्र), माईक्रो एटीएम संचालक एवं ई-मित्र पे-पाॅइण्ट को बैंकिंग सेवायें प्रभावी ढंग से देने के लिये दिया गया। जिसमें योजना से जुड़े समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ माईक्रो एटीएम धारक ई-मित्र एवं बैंकिंग संवादकर्ता भी उपस्थित थे। उक्त प्रषिक्षण का संचालन प्रोग्रामर डीओआईटी जैसलमेर श्रीमती जयश्री द्वारा किया गया तथा माईक्रोएटीएम का प्रषिक्षण प्रोग्रामर तुलछाराम परिहार एवं प्रोग्रामर पंचायत समिति सम मनोज विष्नोई द्वारा प्रजेन्टेषन के माध्यम से अपना धन पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उपस्थित ई-मित्रों की शंकाओं का समाधान किया गया।

----000----

फोटों केप्षन 1 से 2- जिला कलक्टर श्री मातादीन शर्मा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में

चिकित्सा अधिकारियों को

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें