शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

नागौर आनन्दपाल गैंग की फायरिंग में घायल जाबाज थानाधिकारी श्री लादू सिंह को गैलेन्ट्री पदौन्नति।



नागौर आनन्दपाल गैंग की फायरिंग में घायल जाबाज थानाधिकारी श्री लादू सिंह को गैलेन्ट्री पदौन्नति।
महानिदेशक पुलिस राजस्थान ने की घोषणा।

दिनांक 21.07.2016 को श्री लादुसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसवंतगढ जिला नागौर अपने पुलिस जाप्ते के साथ हल्का क्षेत्र में गश्त पर थे। गश्त करते हुये गांव सांवराद थाना जसवंतगढ पहुचे जंहा पर उन्हें आनन्दपाल गैंग के कुछ सदस्यांे का दामोदरसिंह के घर पर किसी बडी वारदात को अन्जाम देने की योजना बनाने हेतु इक्टठे होने की सूचना प्राप्त हूई। उक्त सूचना पर थानाधिकारी श्री लादुसिंह उनि गांव सांवराद दामोदरसिंह के घर के पास पहँुचे जँहा उन्हें दामोदरसिंह के घर से एक अल्टो व एक बोलेरो वाहन बाहर निकलते दिखाई दिये। श्री लादुसिंह उनि ने रात्री करीब 11.50 पीएम पर उक्त बोलेरो गाडी जो एक कच्चे रास्ते की तरफ मुड गई को रूकवाने हेतु अपनी सरकारी जीप थार से बोलेरो से आॅवरटेक कर रहे थे उसी दरमियान बोलेरो वाहन में बैठे व्यक्तियों ने पुलिस दल को जान से मारने की नियत से पुलिस दल पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग से थानाधिकारी श्री लादुसिंह के हाथ व पेट में गोलियाँ लगी है। पुलिस वाहन पर भी गोलियाँ लगने से पुलिस वाहन बंद हो गया जिससे मौका पाकर अल्टो व बोलेरो में सवार बदमाशान मौके से फरार हो गये। गम्भीर घायल थानाधिकारी श्री लादुसिंह को रा0चि0लाडनूँ में प्राथमिक उपचार के पश्चात एसएमएस जयपुर रैफर किया गया है, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। पुलिस दल को जान से मारने की नियत से पुलिस दल पर फायरिंग करने वाले बदमाश आनन्दपालसिंह गैंग के विक्की उर्फ रूपेन्द्रसिंह, आजादसिंह व अन्य थे। प्रकरण दर्ज कर वृताधिकारी वृत डीडवाना द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण में ईनामी वाछिंत बदमाश दामोदरसिंह पुत्र दुलसिंह जाति रावणा राजपुत निवासी सांवराद को गिरफतार किया गया। गिरफतार मुल्जिम से सघन पूछताछ की जा रही है। दबिश के दौरान राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने पर अलग से प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपीगण दामोदरसिंह की पत्नि श्रीमति रतनकंवर व पुत्रीया सुश्री चेतन चैहान उर्फ माया, सुश्री लक्की चैहान को गिरफतार किया गया।

थानाधिकारी पुलिस थाना जसवंतगढ उनि के इस साहसिक कार्य व कत्र्तव्यप्रयाणता को ध्यान में रखते हुये श्रीमान पुलिस महानिदेशक राज0 जयपुर द्वारा गैलेन्ट्री पदौन्नति देने की घोषणा की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री परिस देशमुख तत्काल घटना स्थल हेतु रवाना होकर मौके पर पहुँचे व अपराधियों की घेराबन्दी करवाई गई व अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा भी मौके का निरीक्षण किया गया। कई संदिग्ध व्यक्तियों को दस्तीयाब कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें