रविवार, 24 जुलाई 2016

समदड़ी पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक।



समदड़ी पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक।

-----------------------------------------------------------

समदड़ी सुनील दवे

स्थानीय वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास में हरीयालो राजस्थान के तहत हुआ पौधारोपण ।

छात्रावास व्यवस्थापक परमजीत सिंह सोढ़ा ने बताया की वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कान सिंह कोटड़ी ने कहा की छात्र जीवन में ही हमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता सीखने को मिलती है जिसका हम जीवन पर्यन्त अनुसरण करते है । अतः आज के आधुनिकरण की दौड़ में भी हमें पर्यावरण सरंक्षण के लिए सदैव समर्पित रहना चाहिए।




किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव हुकम सिंह अजीत ने कहा की सामाजिक समरसता एवं सरोकार के लिए सार्वजनिक स्थलों पर पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। जिसमे सभी की सहभागिता प्रसंशनीय है ।




पौधारोपण कार्यक्रम में सहायक कृषि अधिकारी सुमेर सिंह राठौड़, शिक्षाविद् विशन सिंह, गौरव सैनिक जबर सिंह भाटी भानावास , दुष्यन्त करण करनोत सुरपुरा, मनोहर सिंह भाटी मोकण्डी,

भरत करण सरुपुरा, लखपत सिंह काकराला, रामचंद्र सिंह काकराला, कुलदीप सिंह खेजड़ियाली, वीरेंद्र सिंह कोटड़ी, नरेंद्र खेजड़ियाली, नगेन्द्र सिंह काकराला उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें