रविवार, 24 जुलाई 2016

झालावाड़ मिनी सचिवालय में धर्मगुरुओं की प्रार्थनाओं के साथ हुआ वृक्षारोपण



झालावाड़ मिनी सचिवालय में धर्मगुरुओं की प्रार्थनाओं के साथ हुआ वृक्षारोपण
झालावाड़ 24 जुलाई। मिनी सचिवालय परिसर में रविवार की सुबह सर्वधर्म गुरुओं के मंत्रोच्चार, प्रार्थनाओं और मंगल कामनाओं के बीच वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, उपवन संरक्षक सी. आर. मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानीसिंह पालावत, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एन. पी. गोयल, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्द्रजीत निमेश, आईआईआरडी के कुलदीप अरोड़ा, पूर्व विधायक पं. ज्वाला प्रसाद शर्मा, मीडिया प्रतिनिधि एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए जिला कलक्टर ने झालावाड़ जिले के नागरिकों से अपील की कि बारिश का दौर जिले में फिर शुरु हो गया है, इसका लाभ उठाते हुए नागरिकों को भी अपने घरों, दफ्तरों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण करना चाहिये तथा अपने द्वारा लगाये पेड़ की कम से कम दो साल तक सार-संभाल भी करने का संकल्प लेना चाहिये।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने मिनी सचिवालय तथा न्यायालय परिसर के बीच पड़े रिक्त स्थान को जिला परिषद द्वारा गोद लेकर विकसित किये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार इस स्थान पर घने छायादार पेड़ लगाये जायेंगे ताकि कोर्ट-कचहरी के काम से आने वाले ग्रामीणों को बैठने के लिये छाया एवं ठण्डक उपलब्ध हो सके। वृक्षारोपण के बाद आपणी बेटी पुस्तिका का भी वितरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें