गुरुवार, 21 जुलाई 2016

पाटोदी।बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं -बानो

पाटोदी।बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं -बानो

पाटोदी। प्ंचायत समिति परिसर में पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वावधान में सरपंच व ग्रामसेवकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को प्रधान रशीदा बानो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।सहायक अभियंता गोरधनसिंह ने संभागियों को जीपीडीपी योजनाओं की जानकारी दी। आपणो गंाव..... आपणो विकास की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना की भी जानकारी दी। पंचायत प्रसार अधिकारी ओमप्रकाश सोलंकी ने स्वच्छ भारत मिशन व समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित समस्त योजना की जानकारी दी।

बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं -बानो

इसमें पेंशन, विकलांग छात्रवृत्ति, आस्था कार्ड व पालनहार योजना पर प्रकाश डाला। लेखकार लक्ष्मणलाल कच्छवाह ने लेखा साधारण तथा जीपीडीपी प्लान के बारे में जानकारी दी।

प्रधान रशीदा बानो ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना है। वहीं नवाचार के तौर पर क्षेत्रमें टांकों पर हैण्डपम्प लगवाने की व्यवस्था की जानी है, ताकि स्वच्छता बनी रहे।

इस अवसर पर प्ंाचायत प्रसार अधिकारी महावीर प्रसाद, जगाराम प्रजापत, सरपंच संघ अध्यक्ष अमरे खां कलर, संरपच कंकूदेवी, गुमानसिंह, राणसिंह कोटेचा, हनीफ खां कलर, संतोषी जीनगर, पपीया बानो, कल्याणसिंह सिसोदिया सहित ग्रामसेवक व सरपंच मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें