शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

अजमेर अधिकारी कर­ स्कूल¨ं का सघन निरीक्षण- श्री मीना


अजमेर अधिकारी कर­ स्कूल¨ं का सघन निरीक्षण- श्री मीना

मिड डे मील य¨जना की समीक्षा बैठक सम्पन्न


अजमेर, 29 जुलाई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीना ने मिड डे मील य¨जना से जुड़े अधिकारिय¨ं क¨ स्कूल¨ं का सघन निरीक्षण करने के र्निदेश दिए ह®। उन्ह¨ंने कहा कि अधिकारी गांव¨ं म­ अंदरूनी क्षेत्रा¨ं की स्कूल¨ं का निरीक्षण कर­ ताकि सही स्थिति की जानकारी ह¨ और विद्या£थय¨ं क¨ सही मात्रा म­ प¨षक प¨षाहार मिल सके।

अजमेर जिले म­ मिड डे मील य¨जना की क्रियान्विती से संबंधित बैठक आज कलेक्ट्रेट के सभागार म­ जिला परिषद के सीईओ श्री कमलराम मीना की अध्यक्षता म­ सम्पन्न हुई। बैठक क¨ सम्ब¨धित करते हुए श्री मीना ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि स्कूल¨ं म­ विद्या£थय¨ं क¨ सही मात्रा म­ प¨षक प¨षाहार मिले। इससे प¨षण के साथ ही स्कूल¨ं म­ नामांकन म­ भी वृðि ह¨गी। इसके लिए य¨जना से जुड़े सभी अधिकारिय¨ं क¨ सघन निरीक्षण करना ह¨गा। निरीक्षण मुख्य मार्गों पर स्थित स्कूल¨ं के साथ ही उन स्कूल¨ं म­ भी ह¨ ज¨ गांव¨ं म­ अंदरूनी क्षेत्रा¨ं म­ स्थित ह®।

बैठक म­ अजमेर जिले के स्कूल¨ं म­ मिड डे मील के लिए किचन शेड र्निमाण, एजुकेशन एट ए ग्लांस की तैयारी, आगामी 15 अगस्त से अजमेर व पुष्कर के 106 स्कूल¨ं म­ अक्षयपात्रा फाउंडेशन के माध्यम से मिड डे मील पहुंचाने, कुक कम हैल्पर एवं मिड डे मील का रखरखाव, अनाज व चावल का निर्धारित तिथिय¨ं तक उठाव सहित अन्य मुद्द¨ं पर चर्चा हुई। बैठक म­ जिला परिषद व शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

परिवहन मंत्राी श्री यूनुस खान का र्कायक्रम

अजमेर, 29 जुलाई। परिवहन मंत्राी श्री यूनुस खान आज शाम 7.30 बजे अजमेर पहुंच­गे। उनका अजमेर म­ रात्रि विश्राम के पश्चात कल 30 जुलाई क¨ भीलवाड़ा जाने का र्कायक्रम है।

राज्यपाल श्री कल्याण सिंह 31 जुलाई क¨ अजमेर म­
अजमेर, 29 जुलाई। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह आगामी 31 जुलाई क¨ तीन दिवसीय यात्रा पर अजमेर आएंगे। राज्यपाल श्री सिंह 31 जुलाई क¨ द¨पहर 3 बजे जयपुर से रवाना ह¨ कर शाम 5 बजे अजमेर पहुंच­गे। यहां जिला प्रशासन द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी। स£कट हाउस म­ रात्रि विश्राम के बाद श्री सिंह एक अगस्त क¨ शाम 4 बजे मह£ष दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय म­ आय¨जित सातव­ दीक्षांत समार¨ह म­ भाग ल­गे। इसके पश्चात श्री सिंह पुन स£कट हाउस आएंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात अगले दिन 2 अगस्त को मध्याह्न 12 बजे राज्यपाल श्री सिंह मह£ष दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा ग¨द लिए गए गांव मुहामी म­ आय¨जित कार्यक्रम म­ भाग ल­गे। इसके पश्चात श्री सिंह पुन स£कट हाउस आएंगे। द¨पहर भ¨ज के बाद राज्यपाल जयपुर के लिए रवाना ह¨ जाएंगे।

राज्यपाल के द©रे की तैयारी शुरू

अजमेर, 29 जुलाई। जिला प्रशासन ने आगामी 31 जुलाई से 2 अगस्त तक राज्यपाल श्री कल्याण सिंह के अजमेर प्रवास क¨ लेकर तैयारियां शुरू कर दी ह®। जिला मजिस्ट्रेट श्री ग©रव ग¨यल ने राज्यपाल की यात्रा के मद्देनजर र्कायपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए ह®। साथ ही विभिन्न अधिकारिय¨ं क¨ भी यात्रा से पूर्व आवश्यक तैयारियां पूरी करने क¨ कहा गया है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री ग©रव ग¨यल ने बताया कि राज्यपाल की यात्रा के द©रान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, किशनगढ़ उपखंड अधकिार श्री अश¨क कुमार, तहसीलदार श्री प्रवीण गूगरवाल, जिला परषिद के एसीईओ श्री संजय कुमार माथुर, तहसीलदार श्री विमल­द्र राणावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान च©हान, तहसीलदार श्री हंसमुख कुमार, तहसीलदार श्री चेतन त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद कुमार स­गवा, अनुसूचति जाति विकास नि.लि. के परिय¨जना प्रबंधक श्री राधेश्याम मीणा एवं उप पंजीयक प्रथम श्री भंवर लाल जनागल क¨ कार्यपालक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।

जिला कलक्टर श्री ग¨यल ने जिला पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबंधित विभाग¨ं के अधिकारिय¨ं क¨ भी उनसे संबंधित व्यवस्थाएं समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए ह®।




स्थानीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक 9 अगस्त क¨

अजमेर, 29 जुलाई। स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित विभिन्न य¨जनाओं की समीक्षा बैठक आगामी 9 अगस्त क¨ प्रात 11 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता म­ उनके कार्यालय म­ आय¨जित की जाएगी। बैठक म­ स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अमृत य¨जना. मुख्यमंत्राी आवासीय य¨जना एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से संबंधित कामकाज की समीक्षा की जाएगी।

बांधों में पानी की स्थिति

अजमेर 29 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 12.3, फाॅयसागर में 7.4, रामसर में 3.3, शिवसागर न्यारा में 7.7, पुष्कर में 4.7, अजगरा में 2.3, ताज सरोवर में 5.9, मदन सरोवर में 2.9, पारा प्रथम में 3,वसुन्दनी में 2.15, नाहर सागर पीपलाज में 1.90, देह सागर बड़ली में 7.6 तथा न्यू बरोल में 3.5 फीट पानी है।

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 29 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 162, श्रीनगर में 110, गेगल में 79, पुष्कर में 143, गोविन्दगढ़ मे 106, बूढ़ा पुष्कर 200, नसीराबाद में 311, पीसांगन में 155, मांगलियावास में 420, किशनगढ़ में 189, बांदरसिदरी में 215, रूपनगढ़ में 267.3, अरांई में 311, ब्यावर में 278, जवाजा में 104, टाडगढ़ में 268, सरवाड़ में 301, सरवाड़ पुलिस थाना में 322, केकड़ी में 230.5, सांवर में 180, भिनाय में 311, मसूदा में 186, विजयनगर में 320 तथा नारायणसागर में 224 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 226.43 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें