बुधवार, 20 जुलाई 2016

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे आज झालावाड़ में



मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे आज झालावाड़ में
झालावाड़ 20 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे गुरुवार 21 जुलाई को एक दिवसीय यात्रा पर झालावाड़ आयेंगी।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से प्रातः 11.15 बजे असनावर तहसील के रूपपुरा बालदिया आयेंगी तथा वहां राज्य स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगी।

मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर झालरापाटन तहसील के रीको औद्योगिक क्षेत्र धानोदी में श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप द्वारा लगाई गई कॉटन यार्न परियोजना का लोकार्पण करेंगी। इसी समारोह में वे अक्षदा फाउण्डेशन के एम-मित्रा कार्यक्रम का तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग की ई-ज्ञान केन्द्र एवं राह योजना का भी उद्घाटन करेंगी। मुख्यमंत्री पित्ती ग्रुप द्वारा आंरम्भ की जा रही ‘‘जीमो सा’’ येाजना का भी उद्घाटन और पित्ती ग्रुप की कोटड़ा जागीर अकलेरा नई औद्योगिक इकाई का शिलान्यास करेंगी।

मुख्यमंत्री दोपहर 2.40 पर धानोदी से रवाना होकर 2.50 पर आईटीआई झालावाड़ पहुंचेगी जहां वे चम्बल फर्टिलाईजर द्वारा लगाई जा रही एनिमेशन एकेडमी तथा सीएसआर गतिविधियों के अन्तर्गत स्थापित लेब का उद्घाटन करेंगी। इसी समारोह में वे केटर पिलर द्वारा स्थापित किये जा रहे सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस का भी शिलान्यास करेंगी। मुख्यमंत्री सायं 4 बजकर 20 मिनट पर झालावाड़ से जयपुर के लिये रवाना होंगी।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री युनूस खान, सांसद श्री दुष्यंत सिंह, विधायक श्री नरेन्द्र नागर, श्री कंवरलाल मीणा, श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील तथा राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

---00---

राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारम्भ झालावाड़ में

अच्छी वर्षा के बीच हर्षोल्लास से मनाया जायेगा वन महोत्सव

झालावाड़ 20 जुलाई। इस वर्ष का राज्य स्तरीय वन महोत्सव झालवाड़ जिले की असनावर तहसील के रूपपूरा बालदियान गांव की पहाड़ियों पर मनाया जायेगा जहां मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के अंतर्गत बहुत अच्छा कार्य हुआ है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि इस वर्ष जिले में अच्छी वर्षा हो रही है जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं तथा मुकुंदरा पहाड़ियों के वनों में भी हरियाली की चादर लहरा रही है। पूरे जिले में चारों ओर खुशी का वातावरण है। इस कारण राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष का राज्य स्तरीय वन महोत्सव झालावाड़ जिले में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। राज्य स्तरीय वन महोत्सव के शुभारम्भ के लिये मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे रूपपुरा बालदियान आयेंगी। यहां विशाल क्षेत्र में फैली हुई पहाड़ियों पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत वाटरशेड विभाग द्वारा 20 हैक्टेयर क्षेत्र में 8.28 लाख रुपये की लागत से 6000 र.मी. स्टेगर्ड ट्रैंच, 300 र.मी. डीप कन्टूर ट्रेंच, 600 र.मी. डीप कन्टीन्यूवस कन्टूर ट्रेंच तथा 7 परकोलेशन टैंक बनाकर भूमि को उपचारित किया गया है। इन जल सरंचनाओं में पानी भरने से मनोरम दृश्य दिखाई दे रहा है। इस क्षेत्र में किये गये जल स्वावलम्बन कार्यों से 3 हजार 492 घनमीटर वर्षा जल का संरक्षण होगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि इन जल संरक्षण संरचनाओं को स्थायित्व प्रदान करने, क्षेत्र के हरितावरण में वृद्धि करने तथा स्थानीय लोगों की चारा, ईंधन, ईमारती लकड़ी तथा फलदार पौधों की आवश्यक्ताओं की पूर्ति करने, तथा पशुचारण एवं अतिक्रमण से बचाने हेतु वन विभाग उक्त 20 हैक्टेयर चारागाह क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जायेगा। वृक्षारोपण हेतु गड्ढों की खुदाई एवं क्षेत्र की चैनलिंक फैंसिंग की गई है।

वृक्षकुंज, पंचवटी तथा पवित्र वन बनाये जायेंगे

इस क्षेत्र को वृक्ष कुंज मॉडल के अनुरूप संधारित किया जायेगा। कार्यस्थल का कुछ भाग पंचवटी तथा पवित्र वन के रूप में विकसित किया जायेगा।

राज्य वन महोत्सव में 21 प्रजातियों के 2100 पौधे लगेंगे

21 जुलाई को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय वन महोत्सव में 21 प्रजातियों- नीम, अर्जुन, आम, आँवला, जामुन, अमरूद, पीपल, बरगद, गूलर, बिल्वपत्र, सागौन, मोहगनी, बाँस, सेमल, देशी बबूल, बेर, महुआ, चूरैल, सिरस, मौलश्री, करंज के 2100 पौधे लगाये जायेंगे।

ये हैं इस क्षेत्र की प्राकृतिक वनस्पतियां एवं वन्यजीव

उपवन सरंक्षक सी. आर. मीणा ने बताया कि वन महोत्सव स्थल रूपपुरा बालदिया के पठारी क्षेत्र में स्थित चारागाह भूमि में है। यहां प्राकृतिक रूप से विरल अवस्था में कहीं-कहीं रोंझ, देशी बबूल, चुरैल, पलाश, रोंझ, कीकर, खिरनी, धोंक, चुरेल, तेन्दू शतावरी, कड़वाला इत्यादि प्राकृतिक वनस्पतियां मिली हैं। यहां के वनों में जरख, भेड़िया, लोमड़ी, सियार, खरगोश आदि वन्यजीव पाये जाते हैं।

--00--

माता-पिता करते हैं एन्करेज किंतु पढ़ने के लिये जबर्दस्ती नहीं करते
झालावाड़ 20 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आज जिले में प्रथम 10 स्थानों पर रहने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों के साथ टी विद कलक्टर कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया।

कार्यक्रम में बच्चों ने अपने अनुभव जिला कलक्टर के साथ शेयर किये तथा बताया कि माता-पिता उन्हें पढ़ने के लिये एन्करेज करते हैं किंतु पढ़ने के लिये अनुचित दबाव नहीं डालते। वे अपनी स्वेच्छा से पढ़ते हैं। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने बच्चों का आह्वान किया कि वे जीवन में दृढ़ निश्चय तथा आत्मविश्वास के साथ-साथ विनम्रता को अवश्य धारण करें। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ने की आदत डालें तथा सम्पादकीय पृष्ठ के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों की समस्त मुख्य गतिविधियों की जानकारी रखें। दूसरे उनके बारे में क्या कहते हैं, इस पर ध्यान देने की बजाय स्वयं अपनी चिंतन प्रक्रिया जारी रखें। उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता तथा गुरु का जीवन भर सम्मान करें। उन्होंने कहा कि अच्छे अंक आने मात्र से कुछ नहीं होता, अच्छे अंकों के साथ-साथ स्वयं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये भी तैयार करें।

कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अब्दुल वहाब ने बताया कि जिले में लघु व्यवसाय ऋण योजना में 301 लाभार्थियों को 99.73 लाख रुपये, शैक्षणिक ऋण योजना में 2 लाभार्थियों को 4 लाख रुपये तथा छात्रवृत्ति योजना में 604 लाभार्थियों को 39.36 लाख रुपये उपलब्ध कराये गये हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने का आयोजन हर साल किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें