शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

बाड़मेर,भामाशाह शिविरांे मंे होगा समस्याआंे का समाधान



बाड़मेर,भामाशाह शिविरांे मंे होगा समस्याआंे का समाधान
बाड़मेर, 22 जुलाई। भामाशाह योजना प्लेटफॉर्म से लाभ हस्तान्तरण प्रक्रिया के संबंध में आमजन की सुविधा एवं उनकी समस्याआंे के समाधान के लिए 25 जुलाई से ‘भामाशाह सुविधा एवं समाधान’ शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इन शिविरों में भामाशाह नामांकन एवं अद्यतन करने का कार्य पूर्ण सजगता करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान परिवार के शेष रहे सदस्यों का नामांकन एवं सीडिंग कार्य करवाने तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों को उनके बैंक खाते में समय पर पेंशन जमा करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को निर्देश दिए गए कि वे इस बात का वेरिफिकेशन करवाएं कि सूची में से अपात्र लोगों के नियमानुसार नाम हटाए गए हैं। सूची में नाम जोड़ने का कार्य पूरी सावधानी से किया जाए। पोस मशीनें सुचारू रूप से कार्य करें, इस बात का ध्यान रखा जाए। अन्नपूर्णा भंडारों में सामान की आपूर्ति समयबद्ध रूप से की जानी सुनिश्चित की जाए। इसी तरह पोस मशीनों से राशन नहीं मिलने की समस्या का अधिकारी तत्काल समाधान करें। अधिकारी अन्नपूर्णा भंडारों पर पहुंचकर डीलरों को आ रही समस्याओं का समाधान करें। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि शिविरांे के दौरान सीडिंग कार्य शत-प्रतिशत करवाने एवं अन्नपूर्णा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियांे को सजगता से कार्य करने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक शिविरांे में पंचायतवार एनएफएसए लाभार्थियों की सूची प्रदर्शित करने एवं शिविरों में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें