शनिवार, 30 जुलाई 2016

चूरू *साहवा डकैती के आरोपी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद*



चूरू *साहवा डकैती के आरोपी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद*




चूरू पुलिस थाना तारानगर मे दर्ज मुकदमा नम्बर 211 दिनांक 25.06.2016 धारा 395,452 भादसं व 3/25 आर्म्स एक्ट मे मुल्जिमानों का खुलासा करते हुए मुल्जिम न. 1.राकेश उर्फ गोलू पुत्र मदनलाल जाति जाट उम्र 21 साल निवासी भट्टु कलां थाना भट्टु कलां जिला फतेहाबाद हरियाणा 2. सुनिल ,उर्फ साडू पुत्र सुखवीर जाति जाट उम्र 26 साल निवासी भट्टु कंला जिला फतेहाबाद हरियाणा व 3 परमवीर उर्फ पम्मी पुत्र सुखवीर जाति सुनार उम्र 24 साल निवासी भट्टु कलां थाना भट्टु कलां जिला फतेहाबाद हरियाणा को मुकदमा में श्री डुंगरगढ से गिरफ्तार किए गये हैं। 



पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की मुल्जिम राकेश उर्फ गोलू के कब्जा से एक देशी कट्टा 32 बोर ,7.65 एमएम 15 जिन्दा कारतूस व परमवीर उर्फ पम्मी के कब्जा से एक देशी कट्टा 315 बोर व 10 जिन्दा कारतुस 8 एमएम बरामद किये गए। तत्पश्चात् थाना तारानगर पर लाकर पूछताछ के दौरान मुल्जिम सुनिल उर्फ साडू की ईतला से 3 देशी कट्टे अलग-2 बोर के व 8 एमएम के 15 जिन्दा कारतुस व 7.65 एमएम के 15 जिन्दा कारतुस बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मुल्जिम राकेश उर्फ गोलू की ईतला से 2 देशी कट्टा 315 बोर व 15 जिन्दा कारतुस 8 एमएम बरामद कर अलग से आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मुल्जिम परमवीर उर्फ पम्मी की इतला से 2 देशी कट्टा 315 बोर व एक देशी 32 बोर रिवारल्वर , 11 जिन्दा कारतुस 8 एमएम के व 15 जिन्दा कारतुस 7.65 एमएम के बरामद कर अलग से आर्म्स एक्ट का मुकदमा किया गया। जिनमें अलग -2 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। पूरी कार्यवाही श्री राहुल बाहरट, पुलिस अधीक्षक जिला चूरु, के निर्देषन में श्री केसरसिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू, श्री योगेन्द्र फौजदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ, व श्री निर्मल षर्मा, वृताधिकारी वृत राजगढ के नेतृत्व में श्री सन्दीप कुमार शर्मा उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना तारानगर, श्री अरविन्द पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना रतनगढ, श्री राजवीरसिंह उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, चूरू, श्री रामचन्द्र उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना रतननगर, व टाईगर टीम चूरू के द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया। *उक्त कार्यवाही में शामील रहे अधीकारीगण एवं हैड कानिस्टेबल व कानिस्टेबलों को रिवार्ड हेतु प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भिजवाया जा रहा है।* *तीनों मुल्जिमानो से कुल 10 कट्टे व रिवाल्वर तथा कुल 96 जिन्दा कारतुस बरामद किये गये है।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें