शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा 59 पुलिस कर्मियांे का सराहनीय सेवा के लिए किया गया सम्मान



 जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा 59 पुलिस कर्मियांे का सराहनीय सेवा के लिए किया गया सम्मान
02 सर्वाेतम सेवा चिन्ह, 24 अति उत्तम सेवा चिन्ह एवं 43 उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित

जैसलमेर पुलिस लाईन जैसलमेर में आयोजित सम्मान समारोह में गौरव यादव पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस विभाग में बेदाग सराहनीय सेवा देने वाले 59 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।

जिसमें से 02 पुलिस कर्मियों को सर्वोतम सेवा चिन्ह सउनि मोहनसिंह एवं हैड कानि. उम्मेदाराम एवं 24 पुलिस कर्मियों को अति उत्तम सेवा चिन्ह सउनि खुशालचंद, हैड कानि. माधोसिंह, फताराम, गुमानसिंह, देवीसिंह, पूरदान, सुभाष कुमार, प्रकाशचंद्र, जगदीशचंद्र, खेतसिंह, शैलाराम, अर्जूनराम, चैनाराम, दीपसिंह, भोमसिंह, एवं कानि. गोर्वधनराम, बाबूराम, चंदनदान, रतनसिंह, देवीसिंह, भरमलराम, हुकमदान, अशोक कुमार तथा 43 पुलिस कर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह सउनि नवलसिंह, प्रयागसिंह, मानाराम हैड कानि. चैनाराम, प्रेमशंकर, धन्नाराम, मोहनलाल मीणा व कानि. गोविन्दाराम, सुखराम, कैलाश, लिखमाराम, मेघराज, लिखमाराम, प्रयागाराम, अर्जूनलाल, मुंजर आलम, सोनाराम, मूलचंद देवकिशन, सत्यनारायण, नखताराम, शिशुपाल, सुभाष, उम्मेदसिंह, पप्पूराम, श्याम विश्नोई, गोपालसिंह, प्रेमसिंह, खेतसिंह, विरमसिंह, दिनेश चारण, रामसिंह, कालूसिंह, दूर्गाराम, मांगीलाल, कानि. ड्रा. देवीसिंह, मोहनराम, हरिसिंह, शेरसिंह, तुलछाराम, भीमसिंह, जगरूपाराम महिला कानि. श्रीमति संतोष को प्रदान किये।

उक्त सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक जिल जैसलमेर के अलावा सज्जनसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, विरेन्द्रसिंह उप अधीक्षक पुलिस, एससीएसटी सैल जैसलमेर, हुकमसिंह एलओ पुलिस लाईन, हवलदार मैजर भोमसिंह एवं पुलिस लाईन में पदस्थापित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें