शनिवार, 30 जुलाई 2016

जैसलमेर पंचायत उप चुनाव 2016 को लेकर ईवीएम एवं अन्य सामग्री के सुव्यस्थित ढंग से संग्रहण व्यवस्था के लिए अलग-.अलग स्थापित रहेंगे काउंटर



जैसलमेर पंचायत उप चुनाव 2016 को लेकर ईवीएम एवं अन्य सामग्री के सुव्यस्थित ढंग से संग्रहण व्यवस्था के लिए अलग-.अलग स्थापित रहेंगे काउंटर
जैसलमेर, 30 जुलाई। पंचायत उप चुनाव 2016 के लिए समस्त मतदान दल आगामी 5 अगस्त को जिला परिषद सदस्य और पंच के लिए चुनाव सुसम्पन्न कराये जाने के उपरांत जिला मुख्यालय पर ईवीएम एवं अन्य चुनाव सामग्री स्थापित किए जाने वाले अलग-अलग प्रकौष्ठों में जमा कराए जाने के लिए जिला मुख्यालय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करेगें।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी , जिला परिषद (एडीएम) जैसलमेर नखतदान बारहठ के द्वारा जारी किए एक आदेष के अनुसार निर्वाचन से संबंधित मतदान दलों से संपूर्ण सामग्री संग्रहण की व्यवस्था राजकीय अमर शहीद सागरमल गोपा ,उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में जमा की जाएगी। उन्होंने बताया कि ईवीएम और अन्य सामग्री संग्रहण व्यवस्था के लिए अलग-अलग काउंटर स्थापित रहेगें। यह सामग्री स्थापित किए गए प्रकौष्ठों में जमा करायी जाएगी।




आदेषानुसार मतदान दल उपयोग में ली गई सीलबंद मतदान यूनिट व कंट्रोल यूनिट , रिकाडग् किए गए मतों का लेखा एवं पेपर सीलों का लेखा (प्ररुप-14) लिफाफा नं. पी.ई. 54 (बिना सील किया हुआ ) ,पीठासीन अधिकारी की घोषणा लिफाफा नं.पी.ई. 56 (बिना सील किया हुआ ), पीठासीन अधिकारी की डायरी लिफाफा नं.पी.ई. 52 (बिना सील किया हुआ ) तथा पंच निर्वाचन में प्रयुक्त की गई ईवीएम मषीने भी प्राप्त कर यह संपूर्ण सामग्री को प्रकौष्ठ कमरा नम्बर 18 के लिए नियुक्त किए गए प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकरी तहसीलदार जैसलमेर को आवष्यक रुप जमा करवाया जाना सुनिष्चित करेगें।




इसी प्रकार मतदान दल निर्वाचन नामावलियों की चिन्हित प्रति लिफाफा नं.पी.ई 42 , मतदाता रजिस्टर (प्ररुप-12) लिफाफा नं.पी.ई. 43, प्रयुक्त निविदत्त मतपत्र लिफाफा नं. पी.ई. 47, निविदत्त मतपत्र की सूची लिफाफा नं. पी.ई. 49, अप्रयुक्त निविदत्त मतपत्र लिफाफा नं. पी.ई. 51, अप्रयुक्त मतदाता पचियां नं. पी.ई. 45 उपर्युक्त ये सभी लिफाफे पूर्णतया सीलबंद होगें तथा जिनका पैकेट अलग होगा। इसी क्रम में अपयुक्त मतदाता पर्चियां ,अपयुक्त एड्रेस टैग एवं स्पेषल टेग , मतदान अभिकर्ताओं की नियुक्ति के फार्म (प्ररुप-9) ,निर्वाचक नामावलियों की अन्य प्रतियां ( कार्यकारी प्रति के अलावा ), मतदाताओं के आयु संबंधी घोषणायें व सूची, अप्रयुक्त व क्षतिग्रस्त पेपर सीले व स्ट्रिप सीले ,फार्मो के विक्रय की राषि के साथ ही विविध निर्वाचन संबंधी आवष्यक कागजात को प्रकौष्ठ कमरा नम्बर 14 के लिए नियुक्त किए गए प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार जैसलमेर को जमा कराएगें।




जारी आदेष के अनुसार अप्रयुक्त चुनाव सामग्री यथा-पीठासीन अधिकारी पीतल सील, निर्देषिका,स्टाम्पपेड,ऐरोक्रास ,मार्कसील और अमिट स्याही इत्यादि प्रकौष्ठ प्रभारी जिला रसद अधिकारी जैसलमेर को प्रकौष्ठ कमरा नं. 13 में जमा करायी जानी है। इसी तरह से प्रयुक्त ईवीएम मय लिफाफा नं.पी.ई. 54 व 56 जमा कराने के तत्पष्चात स्ट्रंाग रुम में सील किया जाएगा। इसके लिए स्थापित प्रकौष्ठ कमरा नं. 17 के लिए तहसीलदार जैसलमेर को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।




उल्लेखनीय है कि मतदान दलों द्वारा प्राप्त की गई अग्रिम राषि का समायोजन संबंधी अभिलेख प्राप्त किया जाएगा। निजी अधिग्रहित वाहनों का भुगतान भी इसी कक्ष में होगा। इसके लिए स्थापित किए गए प्रकौष्ठ कमरा नं.12 के लिए कोषाधिकारी जैसलमेर को प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। सांख्यिकी प्रकोष्ठ कमरा नं 12 (बरामदा) में स्थापित होगा जिसके प्रभारी अधिकारी सहायक निदेषक, जिला सांख्यिकी विभाग जैसलमेर द्वारा स्थापित किए गए इस काउंटर पर सांख्यिकी संबंधी सूचनाएं संकलित की जाएगी। इसी क्रम में यातायात प्रकौष्ठ का कमरा नम्बर 13 ( बरामदा) में स्थापित होगा। जिसके प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर होगें। ये चुनाव कार्य बाबत सरकारी वाहनों का आवंटन करेगें।




 
’’ गिरदावर मिश्रीसिंह खडेर के सेवानिवृति होने पर दी गई भावभीनी विदाई


जैसलमेर , 30 जुलाई। तहसील कार्यालय जैसलमेर में निरीक्षक वृत बीदा ग्राम में गिरदावर पद पर कार्यरत श्री मिश्रीसिंह खडेर अपनी राजकीय सेवाएं संतौषजनक पूर्ण कर लेने के फलस्वरुप शुक्रवार को सेवा निवृत हो गए।

सेवानिवृति के मौके पर गिरदावर श्री खडेर को तहसील कार्यालय जैसलमेर में तहसीलदार पुखराज भार्गव ने उन्हें तहेदिल से बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाए व्यक्त करते हुए उन्हें तहसील प्रषासन की ओर भावभीनी विदाई दी। श्री भार्गव ने श्री खडेर को पूर्ण निष्ठापूर्वक सेवाए देने व उनके कार्यकाल के दौरान दी गई उत्कृष्ठ एवं बेदाग सेवाओं को अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर तहसील कार्यालय के नायब तहसीलदार भेराराम व उनके साथी गिरदावर , पटवारीगण तथा समस्त स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए दिल की गहराईओं से शुभकामनाएं दी।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें