शनिवार, 30 जुलाई 2016

चूरू *साहवा डकैती के आरोपी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद*



चूरू *साहवा डकैती के आरोपी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद*




चूरू पुलिस थाना तारानगर मे दर्ज मुकदमा नम्बर 211 दिनांक 25.06.2016 धारा 395,452 भादसं व 3/25 आर्म्स एक्ट मे मुल्जिमानों का खुलासा करते हुए मुल्जिम न. 1.राकेश उर्फ गोलू पुत्र मदनलाल जाति जाट उम्र 21 साल निवासी भट्टु कलां थाना भट्टु कलां जिला फतेहाबाद हरियाणा 2. सुनिल ,उर्फ साडू पुत्र सुखवीर जाति जाट उम्र 26 साल निवासी भट्टु कंला जिला फतेहाबाद हरियाणा व 3 परमवीर उर्फ पम्मी पुत्र सुखवीर जाति सुनार उम्र 24 साल निवासी भट्टु कलां थाना भट्टु कलां जिला फतेहाबाद हरियाणा को मुकदमा में श्री डुंगरगढ से गिरफ्तार किए गये हैं। 



पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की मुल्जिम राकेश उर्फ गोलू के कब्जा से एक देशी कट्टा 32 बोर ,7.65 एमएम 15 जिन्दा कारतूस व परमवीर उर्फ पम्मी के कब्जा से एक देशी कट्टा 315 बोर व 10 जिन्दा कारतुस 8 एमएम बरामद किये गए। तत्पश्चात् थाना तारानगर पर लाकर पूछताछ के दौरान मुल्जिम सुनिल उर्फ साडू की ईतला से 3 देशी कट्टे अलग-2 बोर के व 8 एमएम के 15 जिन्दा कारतुस व 7.65 एमएम के 15 जिन्दा कारतुस बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मुल्जिम राकेश उर्फ गोलू की ईतला से 2 देशी कट्टा 315 बोर व 15 जिन्दा कारतुस 8 एमएम बरामद कर अलग से आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मुल्जिम परमवीर उर्फ पम्मी की इतला से 2 देशी कट्टा 315 बोर व एक देशी 32 बोर रिवारल्वर , 11 जिन्दा कारतुस 8 एमएम के व 15 जिन्दा कारतुस 7.65 एमएम के बरामद कर अलग से आर्म्स एक्ट का मुकदमा किया गया। जिनमें अलग -2 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। पूरी कार्यवाही श्री राहुल बाहरट, पुलिस अधीक्षक जिला चूरु, के निर्देषन में श्री केसरसिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू, श्री योगेन्द्र फौजदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ, व श्री निर्मल षर्मा, वृताधिकारी वृत राजगढ के नेतृत्व में श्री सन्दीप कुमार शर्मा उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना तारानगर, श्री अरविन्द पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना रतनगढ, श्री राजवीरसिंह उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, चूरू, श्री रामचन्द्र उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना रतननगर, व टाईगर टीम चूरू के द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया। *उक्त कार्यवाही में शामील रहे अधीकारीगण एवं हैड कानिस्टेबल व कानिस्टेबलों को रिवार्ड हेतु प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भिजवाया जा रहा है।* *तीनों मुल्जिमानो से कुल 10 कट्टे व रिवाल्वर तथा कुल 96 जिन्दा कारतुस बरामद किये गये है।*

चूरू पुलिस ने सास की हत्या के आरोपि दामाद को गिरफ्तार कर लिया



चूरू पुलिस ने सास की हत्या के आरोपि दामाद को गिरफ्तार कर लिया






चूरू चूरू पुलिस ने सास की हत्या के आरोपि दामाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया मुकदमा नम्बर 50/2016 धारा 302,452 भादस पुलिस थाना दूधवाखारा में मुल्जिम फूलचन्द पुत्र राधेष्याम जाति ब्राहम्ण उम्र 35 साल निवासी तातीजा पुलिस थाना खेतडी नगर जिला झुझून गिरफतार

दिंनाक 28.07.16 के वक्त 08.30 पीएम पर पवनकुमार पुत्र स्वर्गीय लिछमणराम जाति ब्राहम्ण उम्र 30 साल निवासी जैसे का बास ने बमुकाम डीबीएच चुरू पर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि आज से करीब 16 साल पहले मेरी छोटी बहिन सुनिता की शादी फूलचन्द ैध्व् राधेश्याम जाति ब्राहमण निवासी तातीजा तहसील खेतडी जीला झुझूंन के साथ की थी मेरी बहिन सुनिता के दो लडके व एक लडकी है शादी के बाद मेरी बहीन सुनिता को उसका पति फूलचन्द तंग परेषान मारपीट करने लगा जिससे आज से 6 साल पहले मेरी बहिन सुनिता की शादी हमने दूसरी जगह गंगानगर में कर दी मेरी बहिन सुनिता के दो लडके उसके पास है व एक लडकी उसके ससुराल तातीजा में है मेरी बहिन सुनिता की दूसरी जगह शादी करने से मेरा बहनोई फूलचन्द हमारे से नाराज रहने लग गया आज से करीब तीन साल पहले मेरे बहनोई फूलचन्द ने हमारे घर के भी आग लगा दी थी आज दिंनाक 28/07/2016 को शाम के करीब 5.30 बजे की बात है मैं व मेरी पत्नी सुनिता व मेरी मां सुबकरता उम्र 50 वर्ष हमारे घर पर थे तो मेरा बहनोई फूुलचन्द शराब के नशे में हाथ में बैग लेकर हमारे घर के अन्दर आया व आते ही कहा कि मेरी पत्नी कहां है तब हमने कहा कि वो तो दुसरी जगह चली गई है इतने में मेरे बहनोई फूलचन्द ने अपनी बैग के अन्दर से एक चाकु निकाला व पहले मेरी पत्नी सुनिता पर चाकु से वार किया मेरी पत्नी साईड में हो गई तो फूलचन्द ने ताबडतोड मेरी मां पर चाकु से हमला कर दिया जिससे मेरी मां के शरीर पर जगह जगह चोटें लगी व घायल होकर गिर गई व शरीर से खून बहने लगा व मेरे बहनोई फूलचन्द ने स्वंय के भी पैर पर चाकु की चोट मारली रोला होने पर परिवार में मेरा भाई राजेन्द्र ैध्व् हीराराम शर्मा भी मौके पर आ गया था जिसने घटना देखी है , मेरी मां को 108 एबुंलेस से मैं व मेरी पत्नी सुनिता चुरू इलाज हेतु सरकारी अस्पताल लेकर आए तो डा. साहब ने मेरी मां को मृत घोषित कर दिया मेरे बहनोई फूुलचन्द ैध्व् राधेश्याम जाति ब्राहमण निवासी तातीजा तहसील खेतडी जिला झुझुनू ने हमारे घर के अन्दर आकर मेरी मां सुबकरता पर चाकु से हमला कर गंभीर चोटें पहुुचाई जिससे मेरी मां सुबकरता की मौत हो गई रिपोर्ट देता हुं मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जावे । मृतका श्रीमति शुभकर्ता का पोस्टमार्टम करवाया गया। रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 50/2016 धारा 302,452 भादस में दर्ज कर अनुंसधान मन थानाधिकारी द्वारा षुरू किया गया। दौराने अनुसंधान आज दिंनाक 30.07.16 को मुलजिम फूलचन्द पुत्र राधेष्याम जाति ब्राहम्ण उम्र 35 साल निवासी तातीजा पुलिस थाना खेतडी षहर जिला झुझुन को वक्त 03.00 पीएम पर डीबीएच चुरू से छुटटी मिलने पर गिरफतार किया गया जिसको कल दिंनाक 31.07.16 को पेष न्यायालय किया जावेगा

बालोतरा.अपने तीनों मंत्रों में फेल साबित हो रही पुलिस...!



बालोतरा.अपने तीनों मंत्रों में फेल साबित हो रही पुलिस...!
अपने तीनों मंत्रों में फेल साबित हो रही पुलिस...!

पुलिस तीन मंत्रों पर काम करती है मुखबिरी, जांच और सुरक्षा। पिछले कई महिनों में वह इन तीनों में फेल है। इससे आमजन सहित वाहन चालकों व व्यापारियों में रोष है। हर थाने में बीट सिस्टम है पर अफसर व कर्मचारी यही पता नहीं कर पाते हैं कि किस क्षेत्र में कौन सा अपराधी शरण लिए है, पता तब चलता है, जब अपराधी वारदात अंजाम देकर निकल जाता है। गत दिनों सिलसिलेवार हुई चोरी की वारदातों में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे, संदिग्धों को हिरासत में भी लिया, लेकिन आरोपितों तक नहीं पहुंच पाई। वहीं तालमेल का अभाव व लचर कार्य प्रणाली ने पुलिस की छवि पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।




सिलेसिलेवार हो रही चोरी की वारदातों के बाद चोर बेखौफ घूम रहे हैं और पीडि़तों के कई चक्कर काटने के बाद भी फरियाद नहीं सुनी जाती। नतीजन आमजन भी पुलिस के प्रति उपेक्षित रवैया अपनाए हुए है, जो मुखबिरी या संदिग्धों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने में रुचि नहीं लेते। ऐसे में पुलिस का खुफिया तंत्र भी दिनोंदिन कमजोर होता जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि गत 6 माह में लूट, चोरी या नशे की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान में पुलिस के पास एक भी गिनाने लायक उपलब्धि नहीं है।

पकड़ हो रही कमजोर

हाल ही में शहर के चार स्थानों पर रहवासीय मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पार हुए। सूचना पर पुलिस ने पहुंच मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया, लेकिन चोरों का आज दिन तक पता नहीं लग पाया है। इसकी वजह पुलिस की बाजार में दिनोंदिन पकड़ कम होना है। परिणाम स्वरुप शहर में लूट या अन्य कोई बड़ी वारदात होती है तो पचपदरा थाने में कार्यरत दो-तीन कांस्टेबलों को यहां बुलाकर मामले के पर्दाफाश में लगाया जाता है। चार दिन पूर्व गांधीपुरा के आबादी इलाके में राह चलते व्यापारी के साथ लूट के मामले में छानबीन के दौरान स्थानीय पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा तो पचपदरा के दो कांस्टेबल को इस मामले में लगाया गया है।

चौथे दिन भी खाली हाथ

पुलिस थाने से महज कुछ दूरी पर 26 जुलाई की रात को राह चलते किराणा व्यापारी थानाराम चौधरी के साथ लूट हो गई। नकाबपोशों ने आबादी क्षेत्र में वारदात को अंजाम देकर 3.40 लाख रुपए उड़ा ले गए। जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जायजा लिया, नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन नकाबपोश हाथ नहीं लगे। इस मामले में चौथे दिन भी पुलिस के हाथ आरोपितों की गिरेबां तक नहीं पहुंच पाए।

दर्ज मामलों में कई माह तक नहीं बढ़ पाती जांच

शहर पुलिस थाने में ऐसे कई प्रकरण दर्ज है, जिनकी रपट तो जरूर लिख दी गई है, लेकिन मामला अभी तक जांच में ही चल रहा है। आरोपितों से मिलीभगत के चलते अनुसंधान अधिकारी हर बार मामले को जांच में होना बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

9 फरवरी 2016 - डिस्कॉम के सहायक अभियंता आर.के.सोनी ने ठेकेदार के खिलाफ विद्युत पोल चोरी का मामला दर्ज करवाया। करीब पांच माह बाद भी पुलिस इस मामले में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई है। अनुसंधान अधिकारी एएसआई लादूराम मेगवाल के अनुसार मामले में जांच चल रही है।

16 मई 2016 - महादेव कॉलोनी स्थित लक्ष्मणराम घांची परिवार सहित बाहर गया हुआ था। चोर दरवाजा तोड़कर 1 लाख नगद, 8-10 तोला सोना, 2 किलो चांदी ले गए।

2 जून 2016 - हनवंत सराय के समीप महाश्रमण मार्ग पर स्थित एक रहवासीय मकान के ताले तोड़कर चोर 10 तोला सोना, 30 तोला चांदी व लाखों रुपए के जेवरात ले उड़े।

16 जुलाई 2016 - महाश्रमण मार्ग के समीप स्थित एक रहवासीय मकान से चोर करीब 3 लाख रुपए नगद व 20 तोला सोना चुरा ले गए।

की जा रही है पूछताछ

व्यापारी से लूट के मामले में अब तक 10-12 संदिग्धों से पूछताछ की गई है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं। अभी तक कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है।

हुकमाराम भील, अनुसंधान अधिकारी

जालोर नाली में आग जलते देख दुकानदार रह गए हक्के बक्के



जालोर नाली में आग जलते देख दुकानदार रह गए हक्के बक्के


शहर के अस्पताल रोड पर स्थित एसआर पेट्रोल पम्प से हरिदेव जोशी सर्किल तक एक ओर नाली में शनिवार सुबह करीब 11 बजे यकायक आग लग गई। बहती नाली में आग जलते देख दुकानदार भी हक्के बक्के रह गए।

आग धीरे-धीरे बढ़ी तो दुकानें भी इसकी चपेट में आने लगी। जिसके बाद दुकानदारों ने भी एक एक कर शटर गिरा दिए। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप से पेट्रोल लीकेज होकर नाली में बहने लगा और अचानक नाली में आग धधकना शुरू हो गई। इस बीच पंप पर लगे कार्मिकों ने फुर्ती दिखाते हुए नाली में अग्निशम यंत्र से फोम और केमिकल बहाना शुरू कर दिया।

काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इधर, हादसे के करीब आधा घंटे बाद दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची। जिसका लोगों ने भी जमकर विरोध जताया।

लोगों ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि आबादी क्षेत्र से पेट्रोल पम्प दूर होना चाहिए। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता है। पेट्रोल पंप के ठीक पास ही आग धधकने से लोग तरह-तरह के कयास लगातेे नजर आए। हालांकि आग लगने के बाद कोई जनहानी नहीं हुई, लेकिन थोड़ी सी देरी बड़े हादसे को बुलावा दे सकती थी। बाद में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और पेट्रोल पम्प सील कर दिया।

अलवर.गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा, रोना है तो घर में रोएं बाहर रोने से क्या फायदा



अलवर.गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा, रोना है तो घर में रोएं बाहर रोने से क्या फायदा
प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कोई पार्टी तब तक सत्ता में रहती है। जब तक उसका कार्यकर्ता खुश रहता है। भाजपा के साथ भी यही है। भाजपा को अगर कोई हराएगा, तो वह है कार्यकर्ता। इसके अलावा भाजपा को कोई नहीं हरा सकता।




शनिवार को भाजपा के जिला स्तरीय बूथ कार्यकर्ता महासम्मेलन में कटारिया ने कहा कि कार्यकर्ता के कहने पर ट्रांसफर नहीं हुआ तो वह चौराहे पर शुरू हो जाता है। कार्यकर्ता को कुछ रोना है तो वह घर में रोए। जो कहना है घर में कहे। बाहर रोने से क्या फायदा। कटारिया ने कहा कि राज होने के बाद भी जरूरी नहीं कि कार्यकर्ताओं के सभी कार्य हो।







कई बार कुछ कार्य नहीं हो पाते, इसके लिए कार्यकर्ता को मन छोटा नहीं करना चाहिए।

कार्यकर्ताओं के मन की टोह लेने के लिए सरकार ने यह कार्यक्रम शुरू किया है। उनकी बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचा समाधान निकाला जाएगा।




कांग्रेस की थाली में कुछ नहीं

कटारिया ने कहा कि कांग्रेस की थाली में कुछ नहीं है, फिर भी वे अपना माल बखूबी पेश करते हैं और हम अपना सोना भी नहीं बेच पा रहे हैं। हमारा सेल्समैन ठीक ढंग से अपनी बात नहीं रखता। इसलिए हमें घाटा लगता है।




उन्होंने कहा कि राजनीति में हमेशा चुनाव से पहले लोग आते हैं और अपनी दुकान सजाते हैं, लेकिन हमने एेसा नहीं किया। इतना अच्छा काम करने के बाद भी चुनावों में हमें निराशा हाथ क्यों लगती है। इसे समझने व दूर करने के लिए हम यहां आए हैं।




हम कुर्सी चाटने वाले लोग नहीं

कटारिया ने कहा कि हम राज की कुर्सी चाटने वाली कठपुतली नहीं हैं। मनमोहन कठपुतली नाच के कारण कुछ नहीं कर पाए। वे जब विदेश दौरे पर जाते थे तो उन्हें लेने छोटा-मोटा मंत्री आता था। अब ओबामा खुद आता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एेसी पार्टी है, जिसमें चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। बाकी तो बड़ी मां की कोख से पैदा होने वाला देश का प्रधानमंत्री होता है।




सम्मेलन को केन्द्रीय राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, मोटर गैराज मंत्री जीतमल खांट, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीता भदेल आदि ने भी संबोधित किया।

हनुमानगढ़.नाजायज संबंधों ने खत्म किया परिवार, प्रेमी संग मिल विवाहिता ने पति व दो बच्चों को मौत के घाट उतारा



हनुमानगढ़.नाजायज संबंधों ने खत्म किया परिवार, प्रेमी संग मिल विवाहिता ने पति व दो बच्चों को मौत के घाट उतारा


नाजायज संबंधों के चलते जंक्शन स्थित हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में शुक्रवार रात विवाहिता ने प्रेमी के संग मिलकर अपने ही बच्चों का गला रेत डाला। पति का भी कत्ल कर शव संदूक में बंद कर दिया। आरोपित प्रेमी की पत्नी ने इस हत्याकांड का राज खोला तो शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों शवों जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया। दोपहर को पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर विवाहिता व उसके प्रेमी को हरियाणा के अबूबशहर इलाके से दबोच लिया।

नाजायज संबंधों ने खत्म किया परिवार, प्रेमी संग मिल विवाहिता ने पति व दो बच्चों को मौत के घाट उतारा






प्राप्त जानकारी के अनुसार शंभुदयाल यादव (45) हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में आजाद वाटिका के पास पत्नी रीमा यादव (40) व पुत्री ज्योति (13) तथा पुत्र दीपक (10) के साथ किराए के मकान में रहता था। वह मूलत: बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला था। हनुमानगढ़ में पिछले कई वर्षों से रहकर डबल रोटी बेचने का काम करता था। रीमा यादव के सुनील यादव (35) निवासी रीको, जंक्शन के साथ लंबे समय से अवैध संबंध थे।








वह शंभुदयाल के घर आता-जाता रहता था। दोनों के अवैध संबंधों की खबर रीमा तथा सुनील यादव के परिवारों को थी। लेकिन शंभुदयाल की रोकटोक उनको खटकती थी। इसलिए दोनों ने मिलकर बुधवार रात गला काटकर उसकी हत्या कर दी। शव को घर में ही संदूक में डालकर ऊपर रजाइयां रख दी। जब शव से बदबू उठने लगी तो ज्योति व दीपक को संदेह हुआ। दोनों ने माता से पिता के संबंध में पूछा। इसलिए आरोपितों ने बच्चों को भी रास्ते से हटाकर भागने का प्लान बनाया और शुक्रवार रात उनको नशे की गोलियां खिलाकर गला काट दिया।









पत्नी ने खोला राज

आरोपित सुनील यादव शुक्रवार शाम को अपनी पत्नी नीलम यादव व बच्चों मानसी व सौरभ को लेकर शंभुदयाल यादव के घर गया। उनको बताया कि वहां खाने का निमंत्रण है। वहां पहुंच जब आरोपित सुनील यादव ने अपने बच्चों को नशे की गोलियां खिलानी चाही तो नीलम यादव को संदेह हो गया। दोनों में काफी बहस हुई। फिर वह अपने दोनों बच्चों को लेकर वहां से घर लौट गई। जब रात-भर पति सुनील यादव घर नहीं आया तो ससुर अशरफी यादव को पूरी घटना बताई। शनिवार सुबह अशरफी यादव अपने पुत्र व अन्य को लेकर हाऊसिंग बोर्ड स्थित शंभुदयाल यादव के घर पहुंचा। वहां ज्योति व दीपक के शव देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।






बदबू से संदेह



सूचना मिलने पर एसपी भूवनभूषण यादव, डीएसपी अत्तरसिंह पूनिया व जंक्शन थाना प्रभारी रणवीरसिंह मीणा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। दोनों बच्चों के शवों को मोर्चरी पहुंचा कर मौका मुआयना किया। इस दौरान घर से भयंकर बदबू आ रही थी। ऐसे में पुलिस को संदेह हुआ।




जब कमरे में रखे संदूक को खोला तो उसमें शंभुदयाल का शव मिला। बदबू से पुलिस व आसपास के लोगों की हालत खराब हो गई। पुलिस ने मुश्किल से उसे वाहन में रखवा जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया।

नवलगढ.MLA राजकुमार शर्मा गिरफ्तारी देने पहुंचे नवलगढ़ थाने, POLICE ने भी दिया टका सा यह जवाब



नवलगढ.MLA राजकुमार शर्मा गिरफ्तारी देने पहुंचे नवलगढ़ थाने, POLICE ने भी दिया टका सा यह जवाब

MLA राजकुमार शर्मा गिरफ्तारी देने पहुंचे नवलगढ़ थाने, POLICE ने भी दिया टका सा यह जवाब
विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा शनिवार दोपहर को सीवरेज प्रोजेक्ट शिलान्यास प्रकरण में गिरफ्तारी देने नवलगढ़ पुलिस थाने पहुंचे, मगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई।

डीएसपी सुरेश चन्द्र ने तर्क दिया कि इस मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट ही दर्ज नहीं हुई तो उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती। विधायक के साथ नवलगढ़ नगर पालिकाध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी, पालिका के पार्षद व समर्थक भी थे।उल्लेखनीय है कि नवलगढ़ में गत 22 मई को सीवरेज प्रोजेक्ट का दुबारा शिलान्यास करने पर पालिका के ईओ की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के विरोध में नवलगढ़ विधायक डॉ.राजकुमार शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी समेत नगरपालिका के पार्षदों ने शनिवार दोपहर एक बजे गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था।




विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने शुक्रवार को बताया था कि उन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से काम किया है। नगर पालिका बोर्ड ने निर्णय किया था इसलिए उन्होंने 22 मई को सीवरेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया, मगर भाजपा सरकार हर महकमे का निजीकरण करना चाहती है। रोडवेज का निजीकरण, अस्पतालों का निजीकरण करने के बाद अब बालिकाओं के स्कूलों को मर्ज कर उनका भी निजीकरण कर रही है।




सरकार ने हाउसिंग बोर्ड को भी दंतविहिन कर दिया है। ऐसा कर अब स्वायत शासन संस्था तथा नगरपालिका को भी सरकार बंद करना चाहती है। डॉ.शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार खुद पीपीपी मोड पर चल रही है। सरकार को निजी संस्था के कुछ कॉरपोरेट चला रहे हैं।




इनमें से कोई लंदन में बैठा है तो कोई जयपुर में। और तो और बीपीएल आदमी के कार्ड पर भी रोक लगा दी गई है। डॉ. शर्मा ने कहा कि तत्कालीन ईओ नवनीत कुमार ने सरकार की हर बात मानी। इसके बावजूद उसको निलंबित कर दिया गया। ऐसा कर सरकार कर्मचारियों पर दबाव बना रही है।

डूंगरपुर.सागवाड़ा.राजस्थान का यह एेसा जिला जहां के 65 गांवों में नहीं हुआ एक भी अपराध



डूंगरपुर.सागवाड़ा.राजस्थान का यह एेसा जिला जहां के 65 गांवों में नहीं हुआ एक भी अपराध

राजस्थान का यह एेसा जिला जहां के  65 गांवों में नहीं हुआ एक भी अपराध
अपराधविहीन गांव बनाने में सहयोग देने पर ग्राम पंचायत के प्रधान रेखा रोत सहित सरपंच एवं सचिवों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस प्रशासन की ओर से शनिवार को पंचायत समिति के सभागार में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चन्देल थे। अध्यक्षता एसडीओ गोपालसिंह शेखावत ने की।

विशिष्ट अतिथि प्रधान रेखा रोत व डिप्टी सुरेन्द्रसिंह भाटी थे। सीआई गोविन्दसिंह राजपुरोहित ने स्वागत किया। चन्देल ने बताया कि राज्य सरकार ने नवम्बर, 2015 से जुलाई, 2016 के मध्य अपराधविहीन गांव रहने पर सरपंच एवं सचिवों को सम्मानित करने का निर्णय किया था। जिले में 179 गांव में 3 या 3 से कम अपराध दर्ज हुए।

इसी तरह 65 गांव अपराधविहीन पाए गए। चन्देल ने सभी से पूर्ण रूप से अपराधविहीन गांव बनाने का आह्वान किया। एसडीओ शेखावत ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के अभाव में छोटी-छोटी बात को लेकर अपराध हो रहे हैं जिनपर जागरुकता के साथ नियंत्रण किया जा सकता है। डिप्टी भाटी, प्रधान रोत व सरपंच शान्तिलाल मीणा ने भी संबोधित किया। इस दौरान कुंआ थानाधिकारी मोहनसिंह, आसपुर के लक्ष्मणलाल डांगी, निठाऊवा के भगवानलाल बुनकर, चीतरी के दिलिपसिंह झाला, चन्द्रशेखर शुक्ला, प्रदीप भुता मौजूद थे। संचालन अतुल शाह ने किया।




दबाव में नहीं आए पुलिस




सरपंच सुरेश रोत ने कहा जहां पर सरपंच समझाइश का प्रयास करते हैं, वहां पर पुलिस मामला दर्ज कर लेती है तथा जहां पर मामला दर्ज होना चाहिए, वहां मामला दर्ज नहीं किया जाता है। रोत ने कहा कि पुलिस को रसूखदारों के दबाव में काम नहीं करना चाहिए।

बाड़मेर। संगठन ही सर्वोपरी - विश्नोई



बाड़मेर।  संगठन ही सर्वोपरी - विश्नोई

बाड़मेर। 30.07.2016

सता और संगठन में हमेषा संगठन ही सर्वोपरी होता है। संगठन के कारण ही सता की प्राप्ति होती है यदि संगठन मजबूत हो तो पार्टी कभी कमजोर नहीं होगी। यह बात प्रदेष कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी हीरालाल विष्नोई ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। विष्नोई ने भाजपा एवं मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। कार्यकर्ता मजबूत होकर सरकार की जन विरोधी नीतियों को आम जन तक प्रचार-प्रसार करने में जुट जाये।

कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर की बैठक प्रदेष उपाध्यक्ष एवं प्रभारी हीरालाल विष्नोई, महासचिव शब्बीर हुसैन खान, प्रदेष सचिव उम्मेदसिंह तंवर के आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष फतेह खान की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय मंे आयोजित हुई । इस बैठक में पूर्व मंत्री अमीन खां, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, पूर्व जिला प्रमुख बालाराम चैधरी, नगर परिषद बाड़मेर सभापति लूणकरण बोथरा, बालोतरा नगर परिषद सभापति रतनलाल खत्री, प्रधान पुष्पा चैधरी, ओमप्रकाष भील, रषीदा बानो, गरिमा राजपुरोहित, ताजाराम चैधरी, तेजाराम मेघवाल, पीसीसी सदस्य गंगाराम चैधरी, रोषन अली छीपा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मृदुरेखा चैधरी, यूथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली, सेवादल मुख्य संगठक नरसिंगराम मेघवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भूराराम सारण, जिला उपाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, महामंत्री चैनसिंह भाटी, जगजीवनराम, प्रवक्ता मुकेष जैन, ब्लाॅक अध्यक्ष नजीर मोहमद, मोेटाराम मेघवाल, भंवरलाल भाटी, दिनेष कुलदीप, बच्चू खां, नवाराम मेघवाल, नगर अध्यक्ष दमाराम परमार, किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डाॅ. मूलचंद चैधरी, यूथ कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष लक्ष्मणासिंह गोदारा, पूर्व उप जिला प्रमुख डालूराम चैधरी, जिला सचिव हंसराज गोदारा, डीसीसी सदस्य हुसैन खां , नरेष देव सहारण, छात्रसंघ अध्यक्ष भूराराम गोदारा, हुकमंिसह अजीत, भानुप्रतापसिंह, बगताराम चैधरी, उदाराम मेघवाल, तोगाराम मेघवाल, छोटूसिंह पंवार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेष महासचिव एवं जिला सह प्रभारी शब्बीर हुसैन ने कहा कि बढती हुई मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है। प्रदेष मंे कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे जनता के दुःख दर्द में शामिल होकर उन्हें राहत प्रदान करें।

प्रदेष सचिव एवं सह प्रभारी उम्मेदसिंह तंवर ने ब्लाॅक अध्यक्षों को प्रतिमाह में बैठक आयोजित करने का निर्देष देते हुए क्षैत्रीय समस्याओं के निराकरण करने का प्रयास करने को कहा तथा यह भी विष्वास दिलाया कि ऐसी बैठकों में उन्हें आमंत्रित किया जाता है कि तो वे स्वयं उपस्थित होगें। उन्होनें जिलाध्यक्ष को भी सुझाव दिया कि जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक भी विधानसभा क्षैत्र वार आयोजित की जाये।

पूर्व मंत्री अमीन खान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को मतभेद भुलाकर पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट होकर ईमानदारीपूर्वक कार्य करना चाहिए। इससे आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बन सके।

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने प्रदेष की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेष की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को एक-एक कर बंद कर रही है जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतान पड़ेगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभी से विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाना चाहिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां ने सभी आगन्तुको का स्वागत करते हुए कहा कि बाड़मेर जिले में कांग्रेस मजबूत है। प्रदेष कांग्रेस कमेटी द्वारा दिये गये सभी कार्यक्रमों एवं निर्देषों का पालन बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी करेगी।

जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस आम जन, गरीबों एवं 36 कौम की पार्टी है। तथा कांग्रेस ने हमेषा आम जन गरीब, मजदूर किसान के हितों की रक्षा की है। कांग्रेस को मजबूत करने का दायित्व हम सब का है।

इस बैठक को पूर्व प्रमुख बालाराम चैधरी, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, महिला कांग्र्रेस जिलाध्यक्ष मृदुरेखा चैधरी, बाड़मेर नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, बालोतरा नगर परिषद सभापति रतनलाल खत्री, सिवान प्रधान गरिमा राजपुरोहित, बालोतरा प्रधान ओमप्रकाष भील, बाड़मेर प्रधान पुष्पा चैधरी, बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली, बाड़मेर ब्लाॅक अध्यक्ष नजीर मोहमद, दिनेष कुलदीप धोरीमन्ना,भंवरलाल भाटी बालोतरा, सेवादल मुख्य संगठक नरसिंगाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, किसान कांग्रेस प्रकोेष्ठ जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल, भोमसिंह बलाई ने भी सम्बोधित किया। बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने किया। बैठक के बाद प्रदेष उपाध्यक्ष हीरालाल विष्नोई ने ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षो की अलग से बैठक ली तथा एनएसयूआई की बैठक लेते हुए कांग्रेस नेताओं आगामी छात्रसंघ चुनावों मंे पूर्ण सहयोग प्रदान करने का निर्देष दिया।

बाड़मेर सरकार की गलत नीतियों के चलते जिले में सैकड़ो विद्यालय बंद- जैन



बाड़मेर सरकार की गलत नीतियों के चलते जिले में सैकड़ो विद्यालय बंद- जैन

सरकार बन्द विद्यालयो में तुरंत अध्यापक लगावे अन्यथा जनता उतरेगी सड़को पर

बाड़मेर 30 जुलाई 2016

राजस्थान की सरकार ने शिक्षा विभाग को प्रयोगशाला बना दिया है सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते प्रदेश के शिक्षा विभाग को सबसे निचले स्तर पर ला दिया है।

आज बाड़मेर जिले में सैकड़ो प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालयो पर ताले लग गए है ग्रामीण इलाको में छात्रो का भविष्य अंधकार में है।शिक्षकों की कमी के चलते आये दिन विद्यालयो के ताले लग रहे है कई जगह उच्च प्राथमिक विद्यालयो पर केवल एक ही अध्यापक लगे हुए है और छात्र संख्या 100 से ऊपर है।

स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर कई विद्यालयो में पोस्ट से ज्यादा अध्यापक लगा दिए है तो कही बिल्कुल खाली कर दिए है।

सरकार की इस कार्यप्रणाली से आम जनता में भारी रोष है।

विधायक जैन ने इसको लेकर शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर सरकार से मांग की है कि सरकार ने पूर्व में सैकड़ो स्कूल समानीकरण के नाम पर बन्द कर दिए यहाँ तक की बालिका विद्यालय को भी बन्द कर दिया अब स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर बन्द कर दिया गया है सीमावर्ती और पिछड़े जिले बाड़मेर में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था बिलकुल गड़बड़ा गई है उन्होंने सरकार से मांग की कि अति शीघ्र बन्द विद्यालयो को खोला जाये अन्यथा जिले में बड़ा जनआंदोलन होगा ।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स 2 अगस्त को लंगेरा में करेगा नीम महोत्सव का आगाज़।



बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स 2 अगस्त को लंगेरा में करेगा नीम महोत्सव का आगाज़।


मारवाड़ी महासभा और दैनिक भास्कर के साथ।12 हज़ार पोधो का एक साल का होगा लक्ष्य।


बाड़मेर सरहदी रेगिस्तानी बाड़मेर जिले को हरा भरा करने के उद्देश्य से ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर प्रगतिशील मारवाड़ियों के अंतराष्ट्रीय संगठन मारवाड़ी महासभा और मीडिया पार्टनर दैनिक भास्कर के साथ 12 हज़ार नीम के पोधे लगाने का लक्ष्य लेकर 2 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लंगेरा में 101 नीम के पोधे रोपित कर नीम महोत्सव का आगाज़ करेंगे।।


ग्रुप के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की रेगिस्तानी इलाको में नीम का सर्वयल सबसे बेहतर होने के साथ नीम के अनेक गुणों से स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे।।ग्रुप एक सालभर 12 हज़ार नीम के पोधे रोपित करेगा।जिसके लिए उप वन सरंक्षक लक्ष्मण दास गर्ग ने वन विभाग से पोधे उपलब्ध कराने की सहमति प्रदान कर दी हैं।।उन्होंने बताया की प्रथम चरण में बाड़मेर शहर और आसपास दो हज़ार नीम के पोधे सावन मॉस में लगाये जायेंगे।बाद में सीमा सुरक्षा बल के साथ अभियान आगे बढ़ाया जायेगा।।


दैनिक भास्कर के बाड़मेर प्रभारी पवन जोशी ने बताया की सामाजिक सरोकार निभाने और आम जन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दैनिक भास्कर नीम महोत्सव को आगे बढ़ने में साथ निभाएगा।।।ताकि पर्यावरण के प्रति आम जन को जागरूक किया जाये।

मारवाड़ी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश राठी ने बताया की महासभा पुरे भारत में ढाई करोड़ नीम के पोधे नीम महोत्सव में लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहा हैं ।राजस्थान में जोधपुर जिले में अभियान का आगाज़ करने के बाद बाड़मेर जैसलमेर जिलो में नीम महोत्सव की शुरुआत की जा रही हैं।।

इधर नीम महोत्सव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लंगेरा में तैयारिया जोर शोर से शुरू हो गयी।विद्यालय के प्राचार्य डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया की नीम महोत्सव के जिला स्तरीय आयोजन की तैयारिया आरम्भ कर दी।विद्यालय में शनिवार को स्टाफ और विद्यार्थियो ने श्रमदान कर पौधरोपण के लिए गड्ढे तैयार किये।।करीब साथ गड्डे आज तैयार किये बाकि एक दिन और श्रमदान कर तैयार करवाएंगे।




नीम महोत्सव को कमिटी का गठन




जिले में वृहद स्तर पर चलाये जाने वाले नीम महोत्सव के सफल आयोजन के लिए चालीस सदस्यीय कमिटी का गठन किया जा रहा हैं।।

बाड़मेर जिला कलेक्टर ने आदर्श स्वास्थ्य केन्द्रो का और सांसद आदर्श ग्राम योजना बायतु की समीक्षा को।

बाड़मेर जिला कलेक्टर ने आदर्श स्वास्थ्य केन्द्रो का और सांसद आदर्श ग्राम योजना बायतु की समीक्षा को।

बाड़मेर जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने शनिवार को आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किटनोद और बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य योजनाओ की जानकारी ली।उन्जोने स्वास्थ्य सम्बंधित योजनाओ की समीक्षा भी की।बायतु  अस्पताल में मरीजो के स्वास्थ्य संबधित सुविधाओ का भी निरीक्षण किया।किटनोद को हाल ही में आदर्श स्वास्थ्य केंद्र का दर्ज मिला हैं।जन सहयोग से इस स्वास्थ्य केंद्र पर तीस लाख से अधिक व्यवस्था कर चिकित्सा सुविधाए  जुटाई गए हैं।कलेक्टर के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमारर सिंह बिष्ट थे।

सांसद आदर्श गांव योजना की जिला कलेक्टर ने बिस्तार से चर्चा की।वाही कलेक्टर ने शमशान घाट का भी निरीक्षण किया।पंचायत भवन में कलेक्टर सहित अधिकारियो का सम्मान किया। 

नागौर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख का जन्मदिन सादगी से केक काट कर मनाया



नागौर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख का जन्मदिन सादगी से केक काट कर मनाया



ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर का आज विस्तार नागौर तक हो गया।।ग्रुप की नई टीम ने शबिक अहमद उस्मानी,मुरारी गौड़,युनुस गैसावत,श्याम माथुर,प्रवीण चौहान भाई की अगुवाई में ग्रुप के मार्गदर्शक और पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख का जन्मदिन सादगी से केक काट कर मनाया।।देशमुख साहब ने फोन पर सभी ग्रुप मेम्बर्स का आभार जताते हुए सहयोग और स्नेह बनाये रखने की कामना की।।उन्होंने ग्रुप के साथ बिताये सेवा के पलो को यादगार बताया।।।उन्हें याद रखने के लिए आभार जताया ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर का।।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक पी देशमुख अनिल ने बाड़मेर न्यूज़ ट्रेक और ग्रुप फॉर पीपुल्स के सामाजिक सरोकार के जज्बे की सराहना की और बाड़मेर मीडिया के सकारात्मक सहयोग से जुड़े संस्मरण भी साझा किए

झालावाड़ मंत्रिमण्डल समूह द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय परियोजनाओं की समीक्षा की गई



झालावाड़ मंत्रिमण्डल समूह द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय परियोजनाओं की समीक्षा की गई

झालावाड़ 30 जुलाई। झालावाड़ जिले की दो दिवसीय यात्रा पर आये मंित्रमण्डल समूह द्वारा आज दूसरे दिन विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

नरेगा में डवटेल के काम बढ़ायें - दुष्यन्त सिंह

सांसद श्री दुष्यन्त सिंह ने जिला परिषद के अधिकारियों का आव्हान किया कि जिले में किये जा रहे महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों के साथ अन्य योजनाओं के कार्यों का डवटेल करें। जिससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम लोगों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने जिला प्रमुख तथा पंचायत समिति प्रधानों का आव्हान किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपलब्ध कराये जा रहे राशन व्यवस्था पर पूरी तरह दृष्टि रखें। उन्होंने नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी से कहा कि भवानीमण्डी में आरटीएम द्वारा उपभोग किये जा रहे जल तथा जल निकासी की मात्रा के संबंध में समुचित कदम उठाये जायें तथा सुनिश्चित किया जाये कि जल निकासी की वजह से आमजन को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।

तय अवधि में काम पूरे हों - अषोक परनामी

श्री अशोक परनामी ने अधिकारियों का आव्हान किया कि जब कोई परियोजना स्वीकृत की जाती है तब उसमें कार्य पूर्ण करने की तिथि भी स्पष्ट रूप से दर्शायी जाती है। सभी अधिकारियों की ये जिम्मेदारी है कि वे उस परियोजना को निर्धारित अवधि में पूरा करवायें। यदि कार्यकारी ऐजेन्सी समय पर काम नहीं करती है तो निविदा शर्तों के अनुसार पेनल्टी क्लॉज क्रियान्वित करें।

सीसी रोड जेसीबी से न काटें - जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने जिले में कार्य कर रही विभिन्न कार्यकारी ऐजेन्सियों को निर्देश दिये कि आवश्यकता पड़ने पर सीसी रोड़ को जेसीबी से न काटकर कटर से काटें तथा उसकी पुनः समुचित मरम्मत करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि बंद पड़ी जनता जल योजनाओं के प्रस्ताव सरकार को भेजें। उन्होंने बताया कि बंद पड़ी जनता जल योजनाओं को चालू करने के लिये विभाग द्वारा साढे़ तीन सौ करोड़ रुपये के टेण्डर जारी किये गये हैं। उन्होंन कहा कि जिन लोगों ने पानी की चोरी करने के लिये पेयजल पाईप लाईन को तोड़ा है उनके विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी जाये। उन्होंने कहा कि गागरीन परियोजना में सिविल कन्स्ट्रक्शन का कार्य पूरा होने के बाद ही पाईप लाईन बिछायी जायेगी।

नगर निकाय लैण्ड बैंक स्थापित करें - स्वायत्त शासन मंत्री

स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिह शेखावत ने नगर पालिकाओं एवं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नगर सीमा में उपलब्ध भूमि का लैण्ड बैंक स्थापित करें, सरकारी भूमि तथा स्वायत्त शासन विभाग की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवायें तथा शहर में उपयुक्त स्थान पर मुख्यमंत्री आवास योजना के लिये भूमि उपलब्ध करवायें।

डिस्कॉम अधिकारी पंचायत समिति बैठकों में जानकारी देें - ऊर्जा राज्य मंत्री

ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने डिस्कॉम अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नियमित रूप से जिला परिषद एवं पंचायत समिति की बैठकों में भाग लें तथा डिस्कॉम द्वारा जिले में करवाए जा रहे कामों की जानकारी जनप्रतिनिधिगण को दें। उन्होंने कहा कि यदि किसी विद्युत उपभोक्ता के घर के ऊपर से हाईटेंशन लाईने जा रही हैं तो पचास प्रतिशत खर्चा विद्युत उपभोक्ता द्वारा जमा करवाए जाने पर हाईटेंशन लाईन शिफ्ट कर दी जायेगी। चिकित्सालय एवं विद्यालय के मामले में यह पूरी राशी डिस्कॉम द्वारा वहन की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कर्मचारियों को पाबन्द करें कि जब कोई विद्युत उपभोक्ता अपनी शिकायत लेकर आये तो उसे समुचित एवं संतोषजनक जवाब दें।

सुनेल, रायपुर और चछलाव की जल समस्या दूर करें - श्री श्रीकृष्ण पाटीदार

राज्य जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार ने बैठक में अधिकारियों का आव्हान किया कि वे सुनेल और रायपुर में हर गर्मियों में आने वाली पानी की समस्या को दूर करें तथा चछलाव में घर-घर जल कनेक्शन उपलब्ध करायें।

बैठक में खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर, मनोहरथाना विधायक कंवरलाल मीणा तथा डग विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल ने विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि गागरीन परियोजना के काम में तेजी लायी जाये। धूलेटी पेयजल परियोजना से पानी की चोरी करके खेतों में पानी दिये जाने पर रोक लगाई जाये। डग और चौमहला में हेण्डपम्प लगाने का काम पूरा किया जाये। भवानीमण्डी में गौरव पथ बनाने, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट स्थापित करने तथा ड्रेनेज की समस्या का निराकरण करने हेतु शीघ्र कदम उठाये जाने की आवश्यकता है।

बैठक का संचालन जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने किया। बैठक में डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता एन.पी. गोयल, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन तथा जिले की समस्त नगर पालिकाओं, नगर परिषद एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभाग द्वारा जिले में चलायी जा रही परियोजनाओं एवं योजनाओं की जानकारी दी।

बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानीसिंह पालावत, पंचायत समितियों के प्रधान, नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित, श्री संजय जैन ताऊ सहित विभिन्न अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

---00---

मिनी सचिवालय परिसर में ऑडियो-वीडियो इलेक्ट्रानिक वॉल का उद्घाटन हुआ
झालावाड़ 30 जुलाई। मिनी सचिवालय परिसर में शनिवार को सांसद श्री दुष्यन्त सिंह द्वारा ऑडियो-वीडियो इलेक्ट्रानिक वॉल का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर जलदाय मंत्री श्रीमती किरण महेश्वरी, स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, उर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, श्री अशोक परनामी, राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्री श्री कृष्ण पाटीदार, विधायक श्री नरेन्द्र नागर, श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, श्री कवंरलाल मीणा, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक आर.एस. बैरवा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की बजट घोषणा 2016-17 की पालना में प्रथम चरण में जिला स्तर पर ऑडियो-वीडियो वॉल लगाई गई है। द्वितीय चरण में ब्लॉक स्तर पर ऑडियो-वीडियो वॉल लगाई जावेगी। ऑडियो-वीडियो वॉल की लागत 25 लाख रुपये है। इस ऑडियो-वीडियो वॉल के माध्यम से आमजन को वित्तीय समावेशन का प्रशिक्षण सतत रूप से दिये जायेगा। ऑडियो-वीडियो वॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जावेगी।इस स्क्रीन के माध्यम से नागरिकों को पॉस मशीन के माध्यम से राशन वितरण की प्रक्रिया को प्रशिक्षण दिया जायेगा।इस इलेक्ट्रानिक स्क्रीन के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नरेगा, छात्रवृत्ति का भुगतान बैंक बी.सी. एवं माईक्रो एटीएम धारक ई-मित्र के माध्यम से प्राप्त करने की जानकारी प्रदान की जावेगी। इस ऑडियो-वीडियो वॉल के माध्यम से आमजन हेतु ई-मित्र सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। यह ऑडियो-वीडियो वॉल पूर्णतया स्वचालित है व इसको सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग मुख्यालय जयपुर के द्वारा नियंत्रित किया जायेगा। यह इलेक्ट्रानिक स्क्रीन प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चालू रहेगी।

बाड़मेर भारत विकास परिषद पचपदरा शाखा द्वारा मंडापुरा स्कुल में बैग वितरण



बाड़मेर भारत विकास परिषद पचपदरा शाखा द्वारा मंडापुरा स्कुल में बैग वितरण

सुनील दवे 
पचपदरा बाड़मेर भारत विकास परिषद पचपदरा सिटी शाखा द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंडापुरा में सभी विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरण किए गए संस्था प्रधान श्रीमती थ्रेसियामा ने भामाशाह भैरूलाल कविता देवी चोपड़ा एवं भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों का स्वागत सम्मान करते हुए उन्हें विद्यालयों की आवश्यकता से अवगत कराया। परिषद अध्यक्ष ओम प्रकाश ढेलड़िया ने भारत विकास परिषद की तरफ से विद्यालय परिवार को सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया सचिव गजेंद्र खारवाल ने उपस्थित विद्यालय अध्यापिका श्रीमती शोभा खारवाल एवं परिषद सदस्य चंपालाल परमार, निलेश लुंकड़, महेश खतंग ड़ालाराम प्रजापत, हीरालाल काकरिया, का स्वागत किया। जिला सचिव चोपड़ा ने प्रभु रामचंद्र जी कृष्ण वं चाचा नेहरु की कहानी सुनाते हुए बच्चों से उनके जैसा बनने का आह्वान किया। बच्चों ने विभिन्न महापुरुषों को अपना आदर्श बताते हुए उनके गुण प्राप्त करने का संकल्प जताया।

श्रीमती कविता चोपड़ा ने बच्चों ने बच्चों से रूबरू होते हुए उनसे अपने बच्चों के अनुरूप इच्छाएं जानी/ बालिका एनी एवं ऐन्जल से अपने नन्हें हाथों से सभी बच्चों को बैग दिए निलेश लुकड़ ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम से पूर्व भारत विकास परिषद पचपदरा की एक अनोपचारिक बैठक ढेलड़िया के मार्गदर्शन में हुई ,निर्णय लिया गया कि पारख कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महालक्ष्मी विद्यालय मैं गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का आयोजन किया जावे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान जन गण मन से हुआ ।राष्ट्रगान से पूर्व संस्था प्रधान ने भारत विकास परिषद शाखा एवं भामाशाह भैरूलाल कविता देवी चोपड़ा का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के विकास में सहयोगी बनने हेतू धन्यवाद दिया।

जैसलमेर पंचायत उप चुनाव 2016 को लेकर ईवीएम एवं अन्य सामग्री के सुव्यस्थित ढंग से संग्रहण व्यवस्था के लिए अलग-.अलग स्थापित रहेंगे काउंटर



जैसलमेर पंचायत उप चुनाव 2016 को लेकर ईवीएम एवं अन्य सामग्री के सुव्यस्थित ढंग से संग्रहण व्यवस्था के लिए अलग-.अलग स्थापित रहेंगे काउंटर
जैसलमेर, 30 जुलाई। पंचायत उप चुनाव 2016 के लिए समस्त मतदान दल आगामी 5 अगस्त को जिला परिषद सदस्य और पंच के लिए चुनाव सुसम्पन्न कराये जाने के उपरांत जिला मुख्यालय पर ईवीएम एवं अन्य चुनाव सामग्री स्थापित किए जाने वाले अलग-अलग प्रकौष्ठों में जमा कराए जाने के लिए जिला मुख्यालय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करेगें।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी , जिला परिषद (एडीएम) जैसलमेर नखतदान बारहठ के द्वारा जारी किए एक आदेष के अनुसार निर्वाचन से संबंधित मतदान दलों से संपूर्ण सामग्री संग्रहण की व्यवस्था राजकीय अमर शहीद सागरमल गोपा ,उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में जमा की जाएगी। उन्होंने बताया कि ईवीएम और अन्य सामग्री संग्रहण व्यवस्था के लिए अलग-अलग काउंटर स्थापित रहेगें। यह सामग्री स्थापित किए गए प्रकौष्ठों में जमा करायी जाएगी।




आदेषानुसार मतदान दल उपयोग में ली गई सीलबंद मतदान यूनिट व कंट्रोल यूनिट , रिकाडग् किए गए मतों का लेखा एवं पेपर सीलों का लेखा (प्ररुप-14) लिफाफा नं. पी.ई. 54 (बिना सील किया हुआ ) ,पीठासीन अधिकारी की घोषणा लिफाफा नं.पी.ई. 56 (बिना सील किया हुआ ), पीठासीन अधिकारी की डायरी लिफाफा नं.पी.ई. 52 (बिना सील किया हुआ ) तथा पंच निर्वाचन में प्रयुक्त की गई ईवीएम मषीने भी प्राप्त कर यह संपूर्ण सामग्री को प्रकौष्ठ कमरा नम्बर 18 के लिए नियुक्त किए गए प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकरी तहसीलदार जैसलमेर को आवष्यक रुप जमा करवाया जाना सुनिष्चित करेगें।




इसी प्रकार मतदान दल निर्वाचन नामावलियों की चिन्हित प्रति लिफाफा नं.पी.ई 42 , मतदाता रजिस्टर (प्ररुप-12) लिफाफा नं.पी.ई. 43, प्रयुक्त निविदत्त मतपत्र लिफाफा नं. पी.ई. 47, निविदत्त मतपत्र की सूची लिफाफा नं. पी.ई. 49, अप्रयुक्त निविदत्त मतपत्र लिफाफा नं. पी.ई. 51, अप्रयुक्त मतदाता पचियां नं. पी.ई. 45 उपर्युक्त ये सभी लिफाफे पूर्णतया सीलबंद होगें तथा जिनका पैकेट अलग होगा। इसी क्रम में अपयुक्त मतदाता पर्चियां ,अपयुक्त एड्रेस टैग एवं स्पेषल टेग , मतदान अभिकर्ताओं की नियुक्ति के फार्म (प्ररुप-9) ,निर्वाचक नामावलियों की अन्य प्रतियां ( कार्यकारी प्रति के अलावा ), मतदाताओं के आयु संबंधी घोषणायें व सूची, अप्रयुक्त व क्षतिग्रस्त पेपर सीले व स्ट्रिप सीले ,फार्मो के विक्रय की राषि के साथ ही विविध निर्वाचन संबंधी आवष्यक कागजात को प्रकौष्ठ कमरा नम्बर 14 के लिए नियुक्त किए गए प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार जैसलमेर को जमा कराएगें।




जारी आदेष के अनुसार अप्रयुक्त चुनाव सामग्री यथा-पीठासीन अधिकारी पीतल सील, निर्देषिका,स्टाम्पपेड,ऐरोक्रास ,मार्कसील और अमिट स्याही इत्यादि प्रकौष्ठ प्रभारी जिला रसद अधिकारी जैसलमेर को प्रकौष्ठ कमरा नं. 13 में जमा करायी जानी है। इसी तरह से प्रयुक्त ईवीएम मय लिफाफा नं.पी.ई. 54 व 56 जमा कराने के तत्पष्चात स्ट्रंाग रुम में सील किया जाएगा। इसके लिए स्थापित प्रकौष्ठ कमरा नं. 17 के लिए तहसीलदार जैसलमेर को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।




उल्लेखनीय है कि मतदान दलों द्वारा प्राप्त की गई अग्रिम राषि का समायोजन संबंधी अभिलेख प्राप्त किया जाएगा। निजी अधिग्रहित वाहनों का भुगतान भी इसी कक्ष में होगा। इसके लिए स्थापित किए गए प्रकौष्ठ कमरा नं.12 के लिए कोषाधिकारी जैसलमेर को प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। सांख्यिकी प्रकोष्ठ कमरा नं 12 (बरामदा) में स्थापित होगा जिसके प्रभारी अधिकारी सहायक निदेषक, जिला सांख्यिकी विभाग जैसलमेर द्वारा स्थापित किए गए इस काउंटर पर सांख्यिकी संबंधी सूचनाएं संकलित की जाएगी। इसी क्रम में यातायात प्रकौष्ठ का कमरा नम्बर 13 ( बरामदा) में स्थापित होगा। जिसके प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर होगें। ये चुनाव कार्य बाबत सरकारी वाहनों का आवंटन करेगें।




 
’’ गिरदावर मिश्रीसिंह खडेर के सेवानिवृति होने पर दी गई भावभीनी विदाई


जैसलमेर , 30 जुलाई। तहसील कार्यालय जैसलमेर में निरीक्षक वृत बीदा ग्राम में गिरदावर पद पर कार्यरत श्री मिश्रीसिंह खडेर अपनी राजकीय सेवाएं संतौषजनक पूर्ण कर लेने के फलस्वरुप शुक्रवार को सेवा निवृत हो गए।

सेवानिवृति के मौके पर गिरदावर श्री खडेर को तहसील कार्यालय जैसलमेर में तहसीलदार पुखराज भार्गव ने उन्हें तहेदिल से बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाए व्यक्त करते हुए उन्हें तहसील प्रषासन की ओर भावभीनी विदाई दी। श्री भार्गव ने श्री खडेर को पूर्ण निष्ठापूर्वक सेवाए देने व उनके कार्यकाल के दौरान दी गई उत्कृष्ठ एवं बेदाग सेवाओं को अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर तहसील कार्यालय के नायब तहसीलदार भेराराम व उनके साथी गिरदावर , पटवारीगण तथा समस्त स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए दिल की गहराईओं से शुभकामनाएं दी।






अजमेर, उपचुनाव के निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म­ रहेगा अवकाश जिला परषिद, पंचायत समिति सदस्य व सरपंच पद¨ं के लिए ह¨ना है उपचुनाव



अजमेर,  उपचुनाव के निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म­ रहेगा अवकाश

जिला परषिद, पंचायत समिति सदस्य व सरपंच पद¨ं के लिए ह¨ना है उपचुनाव


अजमेर, 30 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ग©रव ग¨यल ने आगामी 5 अगस्त क¨ जिले म­ विभिन्न स्थान¨ं पर ह¨ने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव से संबंधित निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म­ मतदान वाले दिन सार्वजनिक अवकाश घ¨षित किया है।

जिला निर्वाचन अधकिारी एवं कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने बताया कि आगामी 5 अगस्त क¨ पिसांगन पंचायत समिति म­ जिला परिषद के वार्ड संख्या 5 के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बड़किच्यावास, लामाना, लीडी, मांगलियावास, बिठूर, बाघसूपी, न्यारा, भटियानी एवं झड़वासा म­ सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसी तरह पिसांगन पंचायत समिति के वार्ड संख्या 26 के हटूंडी एवं तबिजी, किशनगढ़ पंचायत समिति के वार्ड 7 म­ काढ़ा एवं टिकावड़ा म­ अवकाश रहेगा। इसी तरह डिडवाड़ा एवं कनईकलां ग्राम पंचायत¨ं म­ सरपंच एवं अन्य ग्राम पंचायत¨ं म­ वार्ड पंच चुनाव के द©रान संबंधित निर्वाचन क्षेत्रा म­ अवकाश रहेगा।




महिलाओं के कार्यस्थल पर ल®गिक उत्पीडऩ के निवारण संबंधी समति का पुर्नगठन

अजमेर, 30 जुलाई। जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने महिलाओं का कार्यस्थल पर ल®गिक उत्पीडऩ (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतित¨ष) अधिनियम 2013 की पालना म­ जिले की शिकायत समिति म­ जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा क¨ अध्यक्ष, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती कुमुदनी शर्मा क¨ सदस्य सचिव, मुख्य आय¨जना अधिकारी श्रीमती बीना वर्मा, राजकीय जनाना चिकित्सालय की अधीक्षक डाॅ. कांति मेहरड़ा एवं गरीब नवाज महिला एवं बाल कल्याण समिति क¨ सदस्य नियुक्त किया है।




राज्यपाल श्री कल्याण सिंह 31 क¨ अजमेर म­

अजमेर, 30 जुलाई। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह आगामी 31 जुलाई क¨ तीन दिवसीय यात्रा पर अजमेर आएंगे। राज्यपाल श्री सिंह कल 31 जुलाई क¨ द¨पहर 3 बजे जयपुर से रवाना ह¨ कर शाम 5 बजे अजमेर पहुंच­गे। यहां जिला प्रशासन द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी। स£कट हाउस म­ रात्रि विश्राम के बाद श्री सिंह एक अगस्त क¨ शाम 4 बजे मह£ष दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय म­ आय¨जित सातव­ दीक्षांत समार¨ह म­ भाग ल­गे। इसके पश्चात श्री सिंह पुन स£कट हाउस आएंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात अगले दिन मध्याह्न 12 बजे राज्यपाल श्री सिंह मह£ष दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा ग¨द लिए गए गांव मुहामी म­ आय¨जित कार्यक्रम म­ भाग ल­गे। इसके पश्चात श्री सिंह पुन स£कट हाउस आएंगे। द¨पहर भ¨ज के बाद राज्यपाल जयपुर के लिए रवाना ह¨ जाएंगे।







राज्यपाल के द©रे की तैयारी शुरू

अजमेर, 30 जुलाई। जिला प्रशासन ने कल 31 जुलाई से 2 अगस्त तक राज्यपाल श्री कल्याण सिंह के अजमेर प्रवास क¨ लेकर तैयारियां शुरू कर दी ह®। जिला मजिस्ट्रेट श्री ग©रव ग¨यल ने राज्यपाल की यात्रा के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए ह®। साथ ही विभिन्न अधिकारिय¨ं क¨ भी यात्रा से पूर्व आवश्यक तैयारियां पूरी करने क¨ कहा गया है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री ग©रव ग¨यल ने बताया कि राज्यपाल की यात्रा के द©रान कानून एवं शांित व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतरिक्ति जिला कलक्टर प्रथम श्री किश¨र कुमार, किशनगढ़ उपखंड अधिकारी श्री अश¨क कुमार, तहसीलदार श्री प्रवीण गूगरवाल, जिला परिषद के एसीईओ श्री संजय कुमार माथुर, तहसीलदार श्री विमल­द्र राणावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान च©हान, तहसीलदार श्री हंसमुख कुमार, तहसीलदार श्री चेतन त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद कुमार स­गवा, अनुसूचित जाति विकास नि.लि. के परिय¨जना प्रबंधक श्री राधेश्याम मीणा एवं उप पंजीयक प्रथम श्री भंवर लाल जनागल क¨ कार्यपालक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।

जिला कलक्टर श्री ग¨यल ने जिला पुिलस अधीक्षक एवं अन्य संबंिधत विभाग¨ं के अधिकारिय¨ं क¨ भी उनसे संबंिधत व्यवस्थाएं समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए ह®।




स्थानीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक 9 अगस्त क¨

अजमेर, 30 जुलाई। स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित विभिन्न य¨जनाओं की समीक्षा बैठक आगामी 9 अगस्त क¨ प्रात 11 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता म­ उनके कार्यालय म­ आय¨जित की जाएगी। बैठक म­ स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अमृत य¨जना. मुख्यमंत्राी आवासीय य¨जना एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से संबंधित कामकाज की समीक्षा की जाएगी।

बाड़मेर जिम खाली करने को कलेक्टर ने।।लेकिन जिम नेहरू युवा केंद्र का।सचिव हटाओ कलेक्टर साहब।



बाड़मेर जिम खाली करने को कलेक्टर ने।।लेकिन जिम नेहरू युवा केंद्र का।सचिव हटाओ कलेक्टर साहब।



बाड़मेर करीब तीन दशको से नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित जिम एक व्यक्ति के चंगुल में हैं।लम्बे समय से जिम को व्यवस्थित करने के प्रयास विफल साबित हो रहे थे।ऐसे में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्माने जिम संचालक को दो टूक में जिम खाली करने का निर्देश दे दिया।।जबकि जिम एक मात्र व्यक्ति के कब्जे में हैं।प्रतिदिन डेढ़ सौ युवा जिम आते हैं।ढाई सौ रूपये फीस हे।जिसका जिम की स्थापना के साथ कोई हिसाब किताब नही।जिम संचालन के लिए। सहकारी समिति से पॉवर लिफ्टिंग असोसियां रजिस्टर्ड हैं।इस समिति में जो अध्यक्ष और सचिव सदस्य हे उनमे अधिकांस फौत हो गए या जो हे उन्हें पता ही नही।।जिम के हिसाब किताब को लेकर युवा समन्वयक ने कथित सचिव को कई मर्तबा लिखित औरमौखिक लिखा ।मगर उनके कानो में जून रेंगने की बजाय राजनीती अप्रोच लगा बाड़मेर विधायक के कथित पी ऐ बन एक शारीरिक शिक्षक और एक खेल संघ के पदाधिकारी द्वारा युवा समन्वयक को चुप रहने तथा कॅरियर बर्बाद करने की धमकिया दे डाली।जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने युवा केंद्र का अवलोकन किया उसी दिन उन्हें जिम की दास्तान सामने राखी।तो अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने तत्काल जिम खाली करने के निर्देश दिए।मगर कथित सचिव पर इसका कोई असर नही हुआ।उल्टा युवा समन्वयक की शिकायत करने के उद्देश्य से कथित अध्यक्ष को आगे कर जिलाकलेक्टर से दो रोज पूर्व मिलने पहुंचे।तो जिला कलेक्टर ने जोरदार हड़काने के साथ सख्ती से जिम खाली करने को बोल दिया।अलबत्ता जिम का संचालक नेहरू युवा केंद्र हे।इसे युवा केंद्र को हस्तांतरित कर जिम संचालन की नई कार्य समिति का गठन किया जाए वर्तमान कथित सचिव से तीन दशको का हिसाब किताब लिया जाए।।नही तो ऍफ़ आई आर दर्ज कराई जाए।।जिम में अनैतिक गतिविधियों के संचालन की जानकारी मिली ।जिम समय समाप्त होने के बाद इसका दुरूपयोग होता हैं। जिला कलेक्टर कमेटी बना जिम को नेहरू युवा केंद्र को हस्तांतरित कराये।फिर नई समिति बना नई जगह शिफ्ट कराये।।युवाओ के लिए एक मात्र जिम हैं।।BNT@#$@@

जैसलमेर रेगिस्तान में निकल रहा पानी, कहीं ये विलुप्त सरस्वती नदी तो नहीं!



जैसलमेर रेगिस्तान में निकल रहा पानी, कहीं ये विलुप्त सरस्वती नदी तो नहीं!


क्या राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले के नाचना क्षेत्र में लुप्त हुई पौराणिक नदी सरस्वती फिर से प्रकट हो गई है। यह सवाल वैज्ञानिक, भू-जल वैज्ञानिकों के अध्ययन व खोज का विषय है, मगर नाचना के जालूवाला व चारणवाला क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार 24 घंटों से कई इलाकों में चमत्कारिक रूप से करीब 600 फीट की गहराई से पानी अपने आप प्रेशर के साथ ऊपर आ रहा है। बगैर किसी मशीन से भू-गर्भ से पानी के ऊपर आने की यह घटना प्रकृति का अजूबा ही है।

दुखद तो यह हैं कि सरकार ने अभी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। लगातार चल रहा पानी बेकार जा रहा हैं न तो पानी को नहरों में डाला जा रहा है, और न ही इसके उपयोग की कोई योजना बनी हैं। पिछले कुछ समय से लगातार चल रहा पानी रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं इसे लग रहा हैं कि नीचे कोई अथाह भूजल के भंडार है।




कई ट्यूबवैलों में पिछले कई दिनों से बिना मोटर और बिना किसी मशक्कत के अपने आप पानी निकलता देख लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये पानी लुप्त हो गई नदी सरस्वती का है, जो फिर से रेगिस्तान में बहने लगी है।




इस इलाको में रहने वाले किसानो का कहना है की कि करीब 50-60 कि.मी. के दायरे में 550 फीट की गहराई पर जाने से ही पानी अपने आप उपर आ रहा हैं वे पानी को रोकने की कोषिष भी कर रहे हैं मगर पानी रोका नहीं जा रहा हैं रोकने पर पाईप के फटने का अंदेषा होने पर पानी को पास के खेतों में निकाला जा रहा हैं वे कहते हैं कि पानी मीठा हैं तथा पीने योग्य हैं खेती के लिये पानी की समस्या स ेअब निजात मिलने की संभावना हैं पूरे क्षेत्र की कायाकल्प होने के आसार है।




वैज्ञानिकों का मानना है कि यह पानी लुप्त हुई सरस्वती नदी का पानी हैं l

जैसलमेर बडे भाई ने किया छोटे पर हमला,अस्पताल में मौत



जैसलमेर बडे भाई ने किया छोटे पर हमला,अस्पताल में मौत
जैसलमेर -जिले के गवाल नाडा क्षैत्र मे रहने वाले एक व्यक्ति की गुरुवार रात मे मथुरा दास माथुर अस्पताल मे मौत हो गई !उस पर उसके ही अपने भाई ने प्रोपर्टी के विवाद मे जानलेवा हमला किया था ,गंभीर रुप से घायल इस भाई की गुरुवार रात मे मथुरा दास माथुर अस्पताल मे मौत हो गई ,पुलिस ने शुक्रवार शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया,जैसलमेर पुलिस इसकी जांच कर रही है पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के कोतवाली थानान्तर्गत गवालनाडा निवासी 46 वर्षीय मदन लाल माहेश्वरी का अपने बडे भाई नारायण राम के साथ प्रोपर्टी को लेकर विवाद चला आ रहा था,22जुलाई की रात मे मदन लाल अपने घर मे सो रहा था तब नारायण राम उसके कमरे मे घुसा और किसी भारी वस्तु से हमला किया !कनपट्टी पर वार लगने मदन लाल गंभीर रुप से घायल हो गया ,इस पर परिजन उसे जैसलमेर चिकित्सालय लेकर गये ,मगर उसकी हालात गंभीर होने पर बाद में जोधपुर रैफर कर दिया गया ,मदनलाल की गुरुवार को मृत्यु हो गई ,पुलिस ने इस प्रकरण मे पूर्व मे हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया था ,अब हत्या की धारा लगाई गई है ,आरोपी नारायणराम फरार बताया गया हैरमेश शर्मा

गंगानगर पिता व दो बच्चों की हत्या -

   

गंगानगर पिता व दो बच्चों की हत्या -

गंगानगर,30जुलाई!राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पिता और दो बच्चों की तेज धार वाले किसी हथियार से वार कर नृशंस हत्या कर दी गई! हनुमानगढ़ जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में किराए के मकान में रहने वाला शंभूदयाल का शव संदूक में मिला है, जोकि बदबू मार रहा था! उसकी 13 वर्षीय पुत्री व 10 के पुत्र के शव चारपाई पर मिले हैं! बच्चों की हत्या बीती रात व पिता की हत्या दो- तीन दिन पहले की गई लगती है! हनुमानगढ के पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी और सुनील यादव नामक एक युवक गायब है! शुरूआती तौर पर इन्ही पर यह हत्याएं करने का शक किया जा रहा है! हत्याओं की वजह अवैध बताई जा रही है! सूत्रों के मुताबिक पुलिस सुनील यादव की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है! फिलहाल एसपी भुवन भूषण सहित पुलिस के कई आलाधिकारी मौक पर हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं!

बाड़मेर, रात्रि चौपाल मंे निपटी कई समस्याएं,ग्रामीणांे ने जताया आभार



बाड़मेर, रात्रि चौपाल मंे निपटी कई समस्याएं,ग्रामीणांे ने जताया आभार
-जिला कलक्टर शर्मा ने सज्जन का पार मंे बेरियों का अवलोकन कर ग्रामीणांे से पेयजल व्यवस्था के बारे मंे जानकारी ली।
बाड़मेर, 30 जुलाई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को भींडे का पार मंे रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने इससे पूर्व सज्जन का पार मंे जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणांे की समस्याआंे का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने गागरिया मंे आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। सरहदी इलाके मंे कई साल बाद पहली मर्तबा जिला कलक्टर के रात्रि चौपाल करके उनकी समस्याआंे का समाधान करने के लिए ग्रामीणांे ने आभार जताया।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार शाम को गागरिया मंे आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाआंे की जानकारी ली। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे का निर्माण कराया जा रहा है। इनमंे मरीजांे के उपचार के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। जिला कलक्टर शर्मा ने इसके उपरांत सज्जन का पार मंे परंपरागत बेरियांे का अवलोकन किया। ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि पिछले कई सालांे से यह बेरियां उनके लिए पेयजल स्त्रोत का कार्य कर रही है। उन्हांेने बेरियांे मंे पानी संग्रहित होने की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सज्जन का पार मंे जन सुनवाई के दोरान आमजन की समस्याएं सुनी। इसके उपरांत भारत-पाक सीमा पर स्थित भींडे का पार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनी। देर रात तक जिला कलक्टर के समक्ष आसपास के गांवांे के लोग अपनी समस्याआंे संबंधित ज्ञापन लेकर पहुंचते रहे। इनमंे बिजली,पानी, संपर्क सड़क, आंगनबाड़ी, रोजगार, राशन सामग्री वितरण करवाने संबंधित विभिन्न प्रकार की परिवेदनाआंे पर सुनवाई करते हुए जिला कलक्टर शर्मा ने मौके पर ही कई समस्याआंे का निस्तारण किया। वहीं कई प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई कर पीडि़त पक्ष को राहत पहुंचाने तथा की गई कार्रवाई से आगामी दिनांे मंे समीपस्थ ग्राम पंचायत पर लगने वाली जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल के दौरान अवगत कराने के निर्देश दिए गए। सरहदी इलाकांे मंे बसे इन इलाकांे मंे पहुंचकर आमजन की समस्याआंे का समाधान करने के लिए ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर का आभार जताते हुए कहा कि अब तक उनको अपनी परिवेदना लेकर करीब 100 किमी दूर बाड़मेर जाना पड़ता था। लेकिन आज जिला प्रशासन ने स्वयं पहुंचकर उनकी समस्याआंे की सुनवाई की, इसके लिए वे जिला कलक्टर का शुक्रिया अदा करते है। जिला कलक्टर शर्मा समेत विभिन्न अधिकारियांे ने इस दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए अधिकाधिक ग्रामीणांे से इन योजनाआंे से लाभांवित होने का आहवान किया।

बाड़मेर,मनरेगा कार्य स्थलांे पर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश



बाड़मेर,मनरेगा कार्य स्थलांे पर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
बाड़मेर, 30 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा कार्य स्थलांे पर पेयजल,पालना, टेंट एवं प्राथमिक सहायता पेटी समेत समुचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि उपवन संरक्षक समस्त विकास अधिकारियांे, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जल संसाधन खंड के सहायक अभियंता को राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा कार्याें के समय के साथ अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। निर्देशांे के अनुसार कार्यस्थल पर स्वच्छ पेयजल, बालकांे के लिए पालने एवं विश्राम काल के लिए शेड, लघु क्षति मंे आपात उपचार के लिए पर्याप्त सामग्री सहित प्राथमिक सहायता पेटी उपलब्ध कराई जाए। उनके मुताबिक मनरेगा योजनान्तर्गत नियोजित किसी श्रमिक की उसके नियोजन के कारण और इसके क्रम मंे किसी दुर्घटना मंे कोई शारीरिक क्षति कारित होती है तो वह निःशुल्क उपचार का हकदार होगा। उन्हांेने बताया कि मौजूदा समय में मनरेगा कार्यें का समय मनरेगा कार्य अवधि बिना विश्रामकाल के प्रावधान के प्रातः 6 से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित है। उनके मुताबिक यदि कोई श्रमिक समय से पहले निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल मंे अंकित टास्क प्रपत्र मंे करवाने के उपरांत एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरांत कार्य स्थल छोड़ सकता है।

झुंझुनू : चिकित्सा अधिकारी के क्वार्टर पर चल रही थी शराब पार्टी, ग्रामीण पहुंचे तो खड़ा हुआ हंगामा

झुंझुनू : चिकित्सा अधिकारी के क्वार्टर पर चल रही थी शराब पार्टी, ग्रामीण पहुंचे तो खड़ा हुआ हंगामा




झुंझुनू। खेतड़ीनगर के जसरापुर में सरकारी अस्पताल में ग्रामीणो ने डॉक्टरो को उनके सरकारी क्वार्टर में शराब व मीट की पार्टी करते हुए पकड़ा। ग्रामीणो को देख गुस्साए डॉक्टरों और ग्रामीणों के बीच हाथापाई भी हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।




सरपंच जयप्रकाश ने बताया कि रात करीब 11 बजे गांव के आठ-दस लोग घर पर आए और उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल के क्वार्टर में शराब पार्टी चल रही है,उन्होंने बताया कि मरीज को दिखाने के लिए गए तो डाक्टर ने उन्हें बाहर निकाल दिया। पार्टी की सूचना खेतड़ी नगर थाने में दी। पुलिस के मौके पर पहुंचकर उनके साथ क्वार्टर में गया तो देखा कुछ ग्रामीणों के साथ उक्त डॉक्टर की कहासुनी चल रही थी। कमरे में शराब की बोतल व मीट रखी हुई मिली।



डॉक्टरो ने गांव के सरपंच खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया :


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में कार्यरत डॉ योगेश ने रिपोर्ट दी कि बुधवार रात करीब 12 बजे अपने सरकारी क्वार्टर में राकेश चौधरी व 108 एंबूलेंस कर्मचारी सतीश के साथ खाना खा रहे थे। इसी दौरान सरपंच जयप्रकाश पांडे,झंडू गुर्जर,रामचंद्र,रघुवीर तथा 15-20 अन्य लोग जबरन आकर क्वार्टर में घुस गए और मारपीट करने लगे। और जाते समय टेबल पर रखे पर्स को भी उठा कर ले गए जिसमें 20 हजार रूपए थे।

मोदी राज में पत्रकारिता मुश्किल जॉब हुआ, भाजपा—आरएसएस समर्थक पत्रकारों को सरेआम गालियां देते हैं : शेखर गुप्ता

मोदी राज में पत्रकारिता मुश्किल जॉब हुआ, भाजपा-आरएसएस समर्थक पत्रकारों को सरेआम गालियां देते हैं : शेखर गुप्ता



जयपुर। वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व संपादक शेखर गुप्ता ने कहा कि मोदी राज में पत्रकारिता बहुत मुश्किल जॉब हो गया है। भाजपा और मोदी के समर्थकों ने मीडिया को निशाना बनाना शुरू किया। हालांकि मीडिया को निशाना बनाने का सिलसिला अन्ना आंदोलन के समय से ही शुरू हो गया था, लेकिन केंंद्र मेंं भाजपा की सरकार बनने के बाद तो यह सिलसिला और बढ़ गया। शेखर गुप्ता शुक्रवार को यहां दिल्ली रोड स्थित एक होटल में तीन दिवसीय टॉक जर्नलिज्म सेमीनार में बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि जो भाजपा या सरकार के समर्थन में नहीं लिखे उसके लिए प्रेस्टीट्यूट और प्रेश्या जैसे शब्दों का इस्तेमाल शुरु कर दिया गया, दल्ले तक कहा गया। जो उनके साथ हैं वे राज्यसभा में बैठे हैं, जो साथ नहीं है वे प्रेस्टिीट्यूट हैं, यह माहौल बना दिया है। भाजपा—आरएसएस के समर्थक मीडिया को खुलेआम गालियां दे रहे हैं, कोई टफ सवाल पूछ लेता है, वह प्रेस्टिीट्यूट करार दे दिया जाता है।


मोदी राज में कोई बड़ा स्कूप नहीं निकला, सूचनाओं पर पहरा सा बैठा दिया :गुप्ता ने कहा कि मोदी राज के दो साल में सरकार से कोई बड़ा स्कूप निकलकर नहीं आया। दो साल में सरकार से कोई बड़ी सूचना लीक होकर खबर नहीं बनी। स्मृति इरानी को एचआरडी से हटाया जाएगा, इसकी किसी को कानों—कान खबर नहीं लगी। यहां तक कि सचिवों के तबादलों तक में कोई खबर नहीं लगती। सूचनाओं पर एक तीह से पहरा बैठा दिया गया हैै।


राजनेताओं में पत्रकारों को दूर रखने भावना घर कर गई :शेखर गुप्ता ने कहा कि दूसरी बड़ी समस्या यह हो गई है कि बड़े राजनेता अब मीडिया को इंटरव्यू देने से कतराते हैं। ममता बनर्जी, जयललिता, महबूबा मुफ्ती जैसी मुख्यमंत्री भी इंटरव्यू नहीं देते। राजनेता अब पत्रकारों के लिए अनएक्सेसेबल हो गए हैं। पत्रकारों को दूर रखो, राजनेताओं में अब यह भावना घर कर गई है।


जनता में पत्रकारों का पर्सेपशन यह बन गया कि पत्रकार वह जो सारे काम करा सके :शेखर गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों के बारे में जनता में आम धारणा यह बन गई है कि है कि पत्रकार वह जो सारे काम करवा सकता है। वह कोल माइंस का लाइसेंस दिलवा सके, जमीन दिलवा सके, पत्रकार वह जो राज्यसभा की सीट फिक्स करवा सके।


सुबह सात बजे फोन आया, अमरसिंह से कहकर प्लॉट दिलवा दीजिए, मैंने कहा, तो फिर खुद ही ले लूंगा :शेखर गुप्ता ने पत्रकारों से लोग किस तरह की उम्मीदें रखने लगे हैं। इसके बारे में एक किस्सा सुनाया। गुप्ता ने कहा कि कई साल पुरानी बात है, जब मुलायम सिंह यूपी के सीएम थे और अमर सिंह पावरफुल थे। एक दिन सुबह सात बजे यूरोप के किसी देा से एक सज्जन का फोन आया, जिसने बताया कि उसने मुझे रेस्टोरेंट में खाना खिलाया था। उसने कहा कि वह भारत आना चाहता है, मैंने कहा कि मैं क्या कर सकता हूं। उस सज्जन ने कहा कि आप अमर सिंह से कहकर मुझे एक नोएडा में इंडस्ट्रियल प्लॉट दिलवा दीजिए ताकि वहां एक फैक्ट्री लगा लूंं, क्योंकि मैंने आपको अमर सिंह का इंटरव्यू करते देखा है, वह आपकी बात मान जाएंगे। मैंने मना किया तो बोला कि चलिए इंडस्ट्रीयल न सही आवासीय प्लॉट दिलवा दीजिए, ताकि मकान ही बना लूंं। गुप्ता ने कहा कि मैंने उस सज्जन को साफ कह दिया कि जब मेरी इतनी ही चलती तो मैं मेरे लिए या अपने परिजनों के लिए ही मांग लूंगा आपको क्यों दिलाउंगा।


आज के स्टूडियो में बैठे स्टार पत्रकारों ने कब खबर ब्रक की, ये पत्रकार नहीं फिल्म स्टार हैं :गुप्ता ने कुछ मशहूर एंकरों पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज स्टार पत्रकार वह है, जो सबसे ज्यादा दिखता है लेकिन इन्होंने कभी कोई खबर ब्रेक नहीं की। इन बड़े एंकरों ने पिछले 10—15 साल में कब कोई बड़ी खबर ब्रेक की। ये स्टार एंकर पत्रकार नहीं फिल्म स्टार है। स्टार बने ये 16—17 एंकर फील्ड में काम नहीं कर रहे।

हिरण को बचाने के लिए शिकारी से भिड़ गई महिला, जान पर बन आई फिर भी शिकारी को हिरण पकड़ने नहीं दिया, पढ़ें साहसिक महिला के बारे में

हिरण को बचाने के लिए शिकारी से भिड़ गई महिला, जान पर बन आई फिर भी शिकारी को हिरण पकड़ने नहीं दिया, पढ़ें साहसिक महिला के बारे में




जोधपुर. जिले के एक गांव में विश्नोई समाज की महिला हिरण को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर शिकारी से भिड़ गई। घायल होने के बावजूद उसने हिरण को उसके चंगुल से बचा लिया। फलोदी के निकट खेत में शिकारी की तरफ से लगाए गए पिंजरे में गुरुवार शाम एक हिरण फंस गया। फंसने के बाद उसके चिल्लाने से खेत में काम कर रही महिला सायरी देवी का ध्यान उस तरफ गया। सायरी देवी भागकर हिरण की तरफ गई तो देखा कि गांव का ही शिकारी शैतान सिंह उसे मारने का प्रयास कर रहा है। महिला ने शिकारी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और हिरण को मुक्त कर दिया। इसके बाद शिकारी ने उस पर हमला कर दिया। घायल होने के बावजूद उसने शिकारी को फिर से हिरण को नहीं पकड़ने दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में विश्नोई समुदाय के लोग एकत्र हो गए और उन्होंने फरार शिकारी को गिरफ्तार करने की मांग की।
hiran

बाड़मेर में सेना भर्ती रैली 26 अगस्त से, रजिस्ट्रेशन जारी

बाड़मेर में सेना भर्ती रैली 26 अगस्त से, रजिस्ट्रेशन जारी


आन लाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन

बाड़मेर। थल सेना की ओर से बाड़मेर में भर्ती रैली 26 अगस्त से 9 सितंबर तक आयोजित होगी। इसमें जोधपुर तथा उदयपुर संभाग के युवक भाग लें सकेंगे। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए युवकों को wwwjoinindianarmy-nic-in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन गत 23 जून से शुरू हो गया है जो 15 अगस्त तक जारी रहेगा। उम्मीदवारांे को आनलाइन रजिस्ट्रेशन से प्राप्त प्रवेश पत्र की दो प्रतिलिपि साथ लेकर आनी होगी। उन्हांेने बताया कि सेना में सामान्य सैनिक, सैनिक क्लर्क, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक टेक्निकल तथा ट्रेडमेन पद के लिए भर्ती रैली आयोजित हो रही है। यह रैली बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में होगी। इसमें जोधपुर, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद 10 रुपए के स्टांप पर अभ्यर्थी को पूरा ब्यौरा लेकर जाना होगा। स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि संबंधित तहसील कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। भर्ती के दौरान स्टाम्प पेपर होना अनिवार्य होगा। सेना भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम 20 अगस्त से वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि 1.6 किमी दौड़ के लिए अभ्यर्थियांे के पास बनियान,नेकर एवं जूते होने जरूरी है।

शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

जोधपुर खांडा फलसा बालिका माध्यमिक विद्यालय में गणवेश वितरण कार्यक्रम शनिवार को श्री देसराज चेरिटेबल ट्रस्ट बालिकाओ को गणवेश वितरण करेंगे

जोधपुर खांडा फलसा बालिका माध्यमिक विद्यालय में गणवेश वितरण कार्यक्रम शनिवार को 

श्री देसराज चेरिटेबल ट्रस्ट बालिकाओ को गणवेश  वितरण करेंगे 

जोधपुर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय खांडा फलसा में शनिवार को श्री देसराज चेरिटेबल ट्रस्ट की और से  गणवेश वितरण कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सांसद एवं केंद्रीय उन बोर्ड के अध्यक्ष  जसवंत सिंह विश्नोई ,विधायक सूर्य कांटा व्यास ,केयर्न के  डी जी एम् अयोध्या प्रसाद गौड़ ,वौइस् ऑफ़ हक के संपादक मोइनुल हक़ और शिक्षा विभाग के कई अधिकारी शिरकत करेंगे। विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका देवी बिजियाणी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया की इस साल विद्यालय में प्रवेश लेने वाली समस्त बालिकाओ सहित गणवेश वितरण किया जायेगा ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय नेब ने बताया की ट्रस्ट सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रो को निजी विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओ के सम्मान आत्म विश्वास से लबरेज देखना चाहते हैं ,उन्होंने कहा की सरकारी विद्यालयों पर थोड़ा ध्यान दिया जाए तो  विद्यार्थी हर क्षेत्र में आगे आ जाये ,उन्होंने बताया की गणवेश वितरण छात्राओ को कोई दान नही हे बल्कि एक ऋण हे जो वो बड़े होकर समाज में लायक बन जरूरतमन्दों की मदद कर उतार सकते हैं ,उन्होंने कहा की ट्रस्ट इन बालिकाओ को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना चाहते हैं  

कोटा. महापौर ने षड्यंत्र रचकर हड़पे 80 लाख, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

कोटा.  महापौर ने षड्यंत्र रचकर हड़पे 80 लाख, धोखाधड़ी का मामला दर्ज#kota : महापौर ने षड्यंत्र रचकर हड़पे 80 लाख, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
कोटा. एक व्यक्ति को फर्म में पार्टनर बनाकर षड्यंत्र पूर्वक 80 लाख रुपए हड़पकर धोखाधड़ी करने के मामले में महापौर महेश विजय के खिलाफ गुरुवार को जवाहर नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले में पिता-पुत्री समेत तीन अन्य लोग भी शामिल हैं।

विज्ञान नगर निवासी नितिन चौधरी ने तलवंडी निवासी महापौर महेश विजय, कुन्हाड़ी निवासी पल्लवी वशिष्ट, उसके पिता अजय वशिष्ट और महालक्षमी एनक्लेव बारां रोड निवासी अनुज शर्मा उर्फ विक्की के खिलाफ अदालत में परिवाद पेश किया था।
इसमें कहा था कि वह महेश विजय समेत सभी ने 16 सितम्बर 2012 में द्वारिका बिल्डकेन के नाम से एक फर्म बनाई। इसमें उसे भी पार्टनर बनाया। महेश विजय ने उस समय उसे आश्वासन दिया कि फर्म में उसे कोई आर्थिक नुकसान नहीं होगा।

उसे फर्म से अलग भी नहीं किया जाएगा। इस आश्वासन पर उसने फर्म में 80 लाख रुपए लगा दिए। कुछ समय बाद जब फर्म का काम अच्छा चलने लगा तो इन सभी की नीयत में खोट आ गया।




उन्होंने उसे धोखा देने व रकम हड़पने की नीयत से षड्यंत्र रचा। उसे इस तरह से परेशान किया, जिससे उसे फर्म से अलग कर दिया जाए। जुलाई 2014 में उसे फर्म से अलग कर दिया गया।




इसी दौरान रकम लौटाने संबंधी उनके बीच समझौता हुआ, लेकिन आज तक उसे 80 लाख रुपए रकम नहीं लौटाई गई। साथ ही उसे कानूनी कार्रवाई नहीं करने के लिए धमकी दी जा रही है।




उसे इतना परेशान किया जा रहा है, वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो सकता है। अदालत ने परिवाद को जवाहरनगर थाने में भेजकर मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए थे।

परिवादी के अधिवक्ता एडवोकेट अशोक चौधरी ने बताया कि पुलिस ने परिवाद पर आदेश होने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस पर परिवादी की ओर से अदालत में दोबारा से प्रार्थना पत्र पेश किया।




इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को महापौर महेश विजय, पल्लवी, अजय व अनुज के खिलाफ धारा 306, 384, 386, 406, 409, 420, 467, 468, 471, 500, 504, 506 व 120 बी में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच उप निरीक्षक ओम प्रकाश शर्मा कर रहे हैं।

चूरू.पत्नी ने थामा किसी और का हाथ तो गुस्साए दामाद ने अपनी सास की चाकू मारकर हत्या कर दी


चूरू.पत्नी ने थामा किसी और का हाथ तो गुस्साए दामाद ने अपनी सास की चाकू मारकर हत्या कर दी

चूरू. दूधवाखारा थानान्तर्गत गांव जैसे का बास में गुरुवार शाम एक दामाद ने अपनी सास की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दामाद ने खुद पर भी चाकू से हमला कर लहूलुहान हो गया। परिजनों ने 108 की सहायता से दोनों को राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल पहुंचाया। दामाद को हिरासत में ले लिया है।

मृतका के पुत्र पवन शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सुनीता पुत्री लक्ष्मणराम शर्मा की शादी 16 वर्ष पूर्व तातीजा निवासी फूलचंद शर्मा के साथ हुई थी। शादी के बाद फूलचंद उससे मारपीट करता था। इसलिए गत छह वर्ष पूर्व सुनीता उसे छोड़कर आ गई।

परिजनों ने बिना तलाक लिए उसकी शादी नौ माह पूर्व श्रीगंगानगर कर दी थी। इससे फूलचंद गत काफी दिनों से आक्रोशित हो रहा था। गुरुवार की शाम परिवार के लोग खेत गए हुए थे।

शाम करीब साढ़े चार बजे फूलचंद आया और बेग से चाकू निकालकर मेरी मां शुभकरता देवी (50) पर हमला कर दिया और अपने ऊपर भी चाकू से वार कर लिए।
108 से दोनों को राजकीय भरतीया अस्पताल लाया गया। रास्ते में शुभकरता देवी की मौत हो गई और फूलचंद घायल हो गया। अस्पताल पहुंची दूधवाखारा पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

सुनीता के तीन बच्चे हैं। एक बच्चा फूलचंद के पास रहता और दो बच्चे सुनीता के साथ रहते हैं। सुनीता को देर रात तक घटना के बारे में नहीं बताया गया था।

घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। सास को चाकू मारने वाला दामाद भी घायल है। उसका उपचार करवाकर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।- जितेंद्र स्वामी, दूधवाखारा थानाधिकारी

बीकानेर आनंदपाल के नाम से फेसबुक चलाने वाले को भेजा सुधार गृह



बीकानेर आनंदपाल के नाम से फेसबुक चलाने वाले को भेजा सुधार गृहआनंदपाल के नाम से फेसबुक चलाने वाले को भेजा सुधार गृह
कुख्यात अपराधी आनंदपाल के नाम का फेसबुक पेज बनाकर दहशत फैलाने वाले 15 वर्षीय बालक को पुलिस ने गुरुवार को बाल सुधार गृह में भेज दिया।

रानी बाजार निवासी इस बालक को कोटगेट थाना पुलिस ने आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर निरुद्ध किया था।

पुलिस के अनुसार निरुद्ध किए गए बालक द्वारा बनाए गए फेसबुक पेज पेज पर कमेंट और लाइक करने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।

अजमेर अधिकारी कर­ स्कूल¨ं का सघन निरीक्षण- श्री मीना


अजमेर अधिकारी कर­ स्कूल¨ं का सघन निरीक्षण- श्री मीना

मिड डे मील य¨जना की समीक्षा बैठक सम्पन्न


अजमेर, 29 जुलाई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीना ने मिड डे मील य¨जना से जुड़े अधिकारिय¨ं क¨ स्कूल¨ं का सघन निरीक्षण करने के र्निदेश दिए ह®। उन्ह¨ंने कहा कि अधिकारी गांव¨ं म­ अंदरूनी क्षेत्रा¨ं की स्कूल¨ं का निरीक्षण कर­ ताकि सही स्थिति की जानकारी ह¨ और विद्या£थय¨ं क¨ सही मात्रा म­ प¨षक प¨षाहार मिल सके।

अजमेर जिले म­ मिड डे मील य¨जना की क्रियान्विती से संबंधित बैठक आज कलेक्ट्रेट के सभागार म­ जिला परिषद के सीईओ श्री कमलराम मीना की अध्यक्षता म­ सम्पन्न हुई। बैठक क¨ सम्ब¨धित करते हुए श्री मीना ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि स्कूल¨ं म­ विद्या£थय¨ं क¨ सही मात्रा म­ प¨षक प¨षाहार मिले। इससे प¨षण के साथ ही स्कूल¨ं म­ नामांकन म­ भी वृðि ह¨गी। इसके लिए य¨जना से जुड़े सभी अधिकारिय¨ं क¨ सघन निरीक्षण करना ह¨गा। निरीक्षण मुख्य मार्गों पर स्थित स्कूल¨ं के साथ ही उन स्कूल¨ं म­ भी ह¨ ज¨ गांव¨ं म­ अंदरूनी क्षेत्रा¨ं म­ स्थित ह®।

बैठक म­ अजमेर जिले के स्कूल¨ं म­ मिड डे मील के लिए किचन शेड र्निमाण, एजुकेशन एट ए ग्लांस की तैयारी, आगामी 15 अगस्त से अजमेर व पुष्कर के 106 स्कूल¨ं म­ अक्षयपात्रा फाउंडेशन के माध्यम से मिड डे मील पहुंचाने, कुक कम हैल्पर एवं मिड डे मील का रखरखाव, अनाज व चावल का निर्धारित तिथिय¨ं तक उठाव सहित अन्य मुद्द¨ं पर चर्चा हुई। बैठक म­ जिला परिषद व शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

परिवहन मंत्राी श्री यूनुस खान का र्कायक्रम

अजमेर, 29 जुलाई। परिवहन मंत्राी श्री यूनुस खान आज शाम 7.30 बजे अजमेर पहुंच­गे। उनका अजमेर म­ रात्रि विश्राम के पश्चात कल 30 जुलाई क¨ भीलवाड़ा जाने का र्कायक्रम है।

राज्यपाल श्री कल्याण सिंह 31 जुलाई क¨ अजमेर म­
अजमेर, 29 जुलाई। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह आगामी 31 जुलाई क¨ तीन दिवसीय यात्रा पर अजमेर आएंगे। राज्यपाल श्री सिंह 31 जुलाई क¨ द¨पहर 3 बजे जयपुर से रवाना ह¨ कर शाम 5 बजे अजमेर पहुंच­गे। यहां जिला प्रशासन द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी। स£कट हाउस म­ रात्रि विश्राम के बाद श्री सिंह एक अगस्त क¨ शाम 4 बजे मह£ष दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय म­ आय¨जित सातव­ दीक्षांत समार¨ह म­ भाग ल­गे। इसके पश्चात श्री सिंह पुन स£कट हाउस आएंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात अगले दिन 2 अगस्त को मध्याह्न 12 बजे राज्यपाल श्री सिंह मह£ष दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा ग¨द लिए गए गांव मुहामी म­ आय¨जित कार्यक्रम म­ भाग ल­गे। इसके पश्चात श्री सिंह पुन स£कट हाउस आएंगे। द¨पहर भ¨ज के बाद राज्यपाल जयपुर के लिए रवाना ह¨ जाएंगे।

राज्यपाल के द©रे की तैयारी शुरू

अजमेर, 29 जुलाई। जिला प्रशासन ने आगामी 31 जुलाई से 2 अगस्त तक राज्यपाल श्री कल्याण सिंह के अजमेर प्रवास क¨ लेकर तैयारियां शुरू कर दी ह®। जिला मजिस्ट्रेट श्री ग©रव ग¨यल ने राज्यपाल की यात्रा के मद्देनजर र्कायपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए ह®। साथ ही विभिन्न अधिकारिय¨ं क¨ भी यात्रा से पूर्व आवश्यक तैयारियां पूरी करने क¨ कहा गया है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री ग©रव ग¨यल ने बताया कि राज्यपाल की यात्रा के द©रान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, किशनगढ़ उपखंड अधकिार श्री अश¨क कुमार, तहसीलदार श्री प्रवीण गूगरवाल, जिला परषिद के एसीईओ श्री संजय कुमार माथुर, तहसीलदार श्री विमल­द्र राणावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान च©हान, तहसीलदार श्री हंसमुख कुमार, तहसीलदार श्री चेतन त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद कुमार स­गवा, अनुसूचति जाति विकास नि.लि. के परिय¨जना प्रबंधक श्री राधेश्याम मीणा एवं उप पंजीयक प्रथम श्री भंवर लाल जनागल क¨ कार्यपालक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।

जिला कलक्टर श्री ग¨यल ने जिला पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबंधित विभाग¨ं के अधिकारिय¨ं क¨ भी उनसे संबंधित व्यवस्थाएं समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए ह®।




स्थानीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक 9 अगस्त क¨

अजमेर, 29 जुलाई। स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित विभिन्न य¨जनाओं की समीक्षा बैठक आगामी 9 अगस्त क¨ प्रात 11 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता म­ उनके कार्यालय म­ आय¨जित की जाएगी। बैठक म­ स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अमृत य¨जना. मुख्यमंत्राी आवासीय य¨जना एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से संबंधित कामकाज की समीक्षा की जाएगी।

बांधों में पानी की स्थिति

अजमेर 29 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 12.3, फाॅयसागर में 7.4, रामसर में 3.3, शिवसागर न्यारा में 7.7, पुष्कर में 4.7, अजगरा में 2.3, ताज सरोवर में 5.9, मदन सरोवर में 2.9, पारा प्रथम में 3,वसुन्दनी में 2.15, नाहर सागर पीपलाज में 1.90, देह सागर बड़ली में 7.6 तथा न्यू बरोल में 3.5 फीट पानी है।

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 29 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 162, श्रीनगर में 110, गेगल में 79, पुष्कर में 143, गोविन्दगढ़ मे 106, बूढ़ा पुष्कर 200, नसीराबाद में 311, पीसांगन में 155, मांगलियावास में 420, किशनगढ़ में 189, बांदरसिदरी में 215, रूपनगढ़ में 267.3, अरांई में 311, ब्यावर में 278, जवाजा में 104, टाडगढ़ में 268, सरवाड़ में 301, सरवाड़ पुलिस थाना में 322, केकड़ी में 230.5, सांवर में 180, भिनाय में 311, मसूदा में 186, विजयनगर में 320 तथा नारायणसागर में 224 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 226.43 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।

अजमेर,अन्नपूर्णा भण्डार बनें ग्रामीण माॅल-श्री मीना संभागीय आयुक्त ने की रसद विभाग से संबंधित कामकाज की समीक्षा


अजमेर,अन्नपूर्णा भण्डार बनें ग्रामीण माॅल-श्री मीना
संभागीय आयुक्त ने की रसद विभाग से संबंधित कामकाज की समीक्षा



अजमेर, 29 जुलाई। संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आमजन को उनके घर के पास ही राशन एवं रोजमर्रा की जरूरत से जुड़ी विभिन्न वस्तुएं उपलब्ध कराने के अन्नपूर्णा भण्डार की अभिनव पहल की है। यह अन्नपूर्णा भण्डार ग्रामीण क्षेत्रा के लोगों के लिए एक माॅल की तरह है। जहां उन्हें जरूरत की हर वस्तु एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो जाती है। इससे ग्रामीणों को कम कीमत पर उच्च गुणवत्तायुक्त दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध हो रही है। यह एक क्रान्तिकारी कदम है।
संभागीय आयुक्त श्री मीना ने आज अपने कार्यालय में रसद विभाग से संबंधित कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संभाग के समस्त जिलों में अन्नपूर्णा भण्डार निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार 15 अगस्त तक खोले जाने चाहिए। साथ ही इन भण्डारों पर रेट लिस्ट भी चस्पा की जाए ताकि उपभोक्ता को बाजार दर से कम कीमत पर सामग्री मिलने की जानकारी प्राप्त हो सके। गुणवत्तापूर्ण सामग्री की उपलब्धता नियमित बनी रहनी चाहिए।
उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के लाभार्थियों को उनका अधिकार समय पर मिलने की माॅनिटरिंग की जाए। वितरण सामग्री का शतप्रतिशत आवंटन एवं उठाव सुनिश्चित किया जाना चाहिए। योजना के अन्तर्गत पात्रा वंचित व्यक्तियों के नाम जुड़वाने के लिए उपखण्ड अधिकारी से समन्वय स्थापित कर राहत प्रदान की जानी चाहिए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारांे की भामाशाह प्लेटफार्म पर सिडिंग आवश्यक रूप से की जाए।
उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम से उपभोक्ता तक अनाज की उत्तम गुणवत्तायुक्त पंहुचना चाहिए। अनाज को बारिश से भीगने से बचाने के लिए समस्त स्तरों पर सावधानी रखी जानी चाहिए। राशन सामग्री का वितरण केवल पीओएस मशीनों के द्वारा ही किया जाना चाहिए। जिला रसद अधिकारी जिले में निरीक्षण करके पीओएस मशीनों को उपयोग सुनिश्चित करेंगे। इनके द्वारा वितरण नहीं करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। मौसमी बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए खाद्य पदार्थों की पर्याप्त नमूने लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा जांच करवानी चाहिए। उन्होंने विभाग से संबधित अन्य कार्यों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर संभाग के समस्त जिला रसद अधिकारी उपस्थित थे।


6 मुख्य मार्ग हुए पोललेस, होगा डामरीकरण
अजमेर, 29 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर अरविंद कुमार सेंगवा की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इसमें विभिन्न कार्यकारी संस्थाओं को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता आर.डी. बारेठ ने अवगत कराया कि घूघरा घाटी से बस स्टैण्ड, ऋषि घाटी से आनासागर पुलिस चैकी, अजमेर क्लब से बजरंगगढ़, बस स्टैण्ड से जवाहर रंगमंच, जवाहर रंगमंच से चैपाटी तथा बस स्टैण्ड से आगरा गेट के मुख्य मार्गों को पोललेस किया जा चुका है। इनका डामरीकरण तुरन्त आरम्भ किया जा सकता है। श्री सेंगवा ने निर्देशित किया कि 5 अगस्त तक मुख्य मार्गों को पोललेस करने का सम्पूर्ण कार्य पूर्ण कर लिया जाए। इसके पश्चात इन मार्गों पर डामरीकरण का कार्य आरम्भ किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि शहर को बदरूप करने वाले पोस्टरों और बैनरों को चिपकाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध राजस्थान सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि आगामी छात्रा संघ चुनाव के संबंध में पोस्टरों एवं बैनरों के द्वारा सम्पत्तियां विरूपित करने वाले व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार रहेंगे। ऐसा करने पर विरूपणकर्ता के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। महाविद्यालयों के प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थियों द्वारा किसी भी प्रकार की सम्पत्ती को विरूपित नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों पर काबिज अतिक्रमियों को आपसी समझाईस से हटाने का प्रयास किया जाना चाहिए। समझाईस से नहीं हटने वाले अतिक्रमियों को अतिक्रमण सख्तीपूर्वक हटाना जाना चाहिए। शहर की सफाई व्यवस्था की माॅनिटरिंग के लिए कार्यरत सैक्टर प्रभारियों को स्थानीय पुलिस थाने द्वारा आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग हरफूल सिंह यादव, जिला आबकारी अधिकारी एन.एल.राठी , नगर निगम उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता, केबल टीवी आॅपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष खेमचन्द सहित सैक्टर अधिकारी उपस्थित थे।
प्रेम से दिव्यता की ओर आध्यात्मिक कार्यक्रम रविवार को
हार्टफुलनेस संस्थान का है आध्यात्मिक आयोजन

अजमेर, 29 जुलाई। हार्टफुलनेस संस्थान के द्वारा प्रेम से दिव्यता की ओर कार्यक्रम रविवार 31 जुलाई को सूचना केन्द्र में प्रातः 6.30 बजे से आयोजित होगा।
हार्टफुलनेस के केन्द्र समन्वयक भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि आध्यात्मिकता से ओत प्रोत प्रेम से दिव्यता की ओर कार्यक्रम में हार्टफुलनेस पद्धति से हृदय पर ध्यान करने का अनुभव प्राप्त कर चुके समस्त व्यक्ति आमंत्रित है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सक्सेस विथ हैप्पीनेस एण्ड हार्टफुलनेस है। यह सत्रा अपरान्ह 4 बजे आयोजित होगा। इसे मोटिवेशनल स्पीकर तथा उद्यमी आर.एस चोयल एवं हार्टफुलनेस प्रशिक्षक, चिकित्सक शिक्षक डाॅ. विकास सक्सेना संबोधित करेंगे। यह सत्रा युवाओं एवं उनके भविष्य पर केन्द्रीत रहेगा। जिससे उन्हें भावी जीवन में आनन्द के साथ सफल होने के टिप्स प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रेम से दिव्यता की ओर कार्यक्रम का आरम्भ प्रातः 6.30 बजे मेडिटेशन से किश जाएगा इसके पश्चात ब्राईटर माईंड एण्ड ब्राईटर हार्टस का सत्रा होगा। जिसे ब्राईटर माईंड स्टेक होल्डर नेहा तथा अंकुर तिलक प्रस्तुत करेंगे। यह सत्रा 5 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए विशेष तौर पर उपयोगी रहेगा। इस सत्रा का समापन 11 बजे मेडिटेशन के साथ किया जाएगा। दोपहर 1.30 बजे प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान विशेषज्ञ कृष्णाप्रिया तथा मानव संसाधन विशेषज्ञ अमिन्दर मैक का हार्ट टू हार्ट सत्रा आयोजित होगा। इस सत्रा में व्यक्तिगत रूप से काउंसलिंग द्वारा ध्यान के दौरान आने वाली कठिनाईयों को दूर करने के लिए अनुभव प्रदत्त प्रेकटिकल टिप्स बताए जाएंगे।