शनिवार, 25 जून 2016

बडोड़ागांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा


बडोड़ागांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा

जैसलमेर। मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत विधायक छोटूसिंह
भाटी द्वारा चयनित ग्राम बडोड़ागांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने
के लिए कार्य योजना बनाने हेतु शनिवार को बडोड़ागांव के अटल सेवा केन््र
के बैठक हॉल में ग्राम पंचायत एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधियों की
समन्वय बैठक प्रभारी संजय वासु उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर की अध्यक्षता व
विधायक छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। विधायक भाटी ने
कहा कि बडोड़ागांव की ऐतिहासिकता व परम्पराओं को देखते हुए इसका चयन आदर्श
ग्राम के रूप में किया गया। इसलिए यहां के निवासियों पर विशेष जिम्मेवारी
है कि वे अपने कार्य व्यवहार व सोच से कुछ अलग हटकर कार्य करें व गांव को
मिसाल बनाएं। विधायक ने कहा कि बडोड़ागांव के चहुंमुखी विकास के लिए सभी
विभाग मिलकर कार्य करेंगे और विस्तृत कार्य योजना बनाई जाएगी। जिसमें
गांव के सर्वांगीण विकास का खाका होगा। प्रभारी संजय वासु ने कहा कि
आदर्श ग्राम में चयन होना गांव के लिए विकास के द्वार खुलने का अवसर है।
इसलिए सभी ग्रामवासी मिलकर प्रभावी ग्राम विकास योजना तैयार करें ताकि
आगे आने वाले कई वर्षों तक गांव के विकास की आवश्यकता पूरी हो सके। विकास
अधिकारी लादूराम विश्नोई ने कहा कि बेसलाइन सर्वे के आधार पर गांव के
विकास की प्राथमिकताएं तय की जाएगी, इसलिए सर्वे को सही व गंभीरता से
किया जाए। बैठक का प्रारंभ करते हुए आनन्द जगानी सहायक लेखाधिकारी ने
योजना के विभिन्न पक्षों की जानकारी देते हुए कहा कि आदर्श ग्राम की
परिकल्पना में बुनियादी ढांचागत विकास, सामाजिक सुरक्षा व सम्मान, आधुनिक
संचार साधनों की उपलब्धता, महिला शिक्षा, स्वच्छता, पोषण, यातायात
सम्पर्क, सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण आदि कई बिन्दुओं का समावेश है।
बैठक में जलदाय विभाग, कृषि, वन, रसद, भू संरक्षण विभाग सहित कई विभागों
ने अपनी कार्य योजना प्रस्तुत की। पशुपालन विभाग के प्रतिनिधि के उपस्थित
नहीं होने पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए उनसे स्पष्टीकरण लेने को कहा।
सरपंच प्रेमाराम द्वारा ग्रामीण विकास योजनाओं के माध्यम से विकास के
प्रस्ताव देने को कहा गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गांव के मौजिज लोग
व युवा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें