शनिवार, 25 जून 2016

बाड़मेर। बीए-बीएससी में मारामारी, बीकॉम में सीटें खाली

बाड़मेर। बीए-बीएससी में मारामारी, बीकॉम में सीटें खाली


बाड़मेर। जिला मुख्यालय के स्नातकोत्तर महाविद्यालय और एमबीसी कन्या महाविद्यालय में प्रवेश की पहली सूची जारी कर दी गई है। यह प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दूसरी व तीसरी सूची जारी होगी।




इसका कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। प्रवेश की प्रथम सूची को देखने के लिए शुक्रवार को कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों की भीड़ लगी रही।

ऐसे चलेगी प्रवेश प्रक्रियाप्रमाण-पत्रों की जांच : 29 जून तक
शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 30 जून
प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन : 1 जुलाई

शिक्षण कार्य प्रारंभ : 1 जुलाई
द्वितीय अंतरिम प्रवेश सूची का प्रकाशन : 2 जुलाई
मूल प्रमाण-पत्रों की जांच : 7 जुलाई तक
शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 8 जुलाई
तृतीय अंतरिम प्रवेश सूची एवं प्रथम प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन : 11 जुलाई
मूल प्रमाण-पत्रों की जांच : 14 जुलाई तक
शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 15 जुलाई
द्वितीय प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन : 16 जुलाई
मूल प्रमाण-पत्रों की जांच एवं शुल्क जमाने की अंतिम तिथि : 19 जुलाई
संकाय/विषय परिवर्तन : अंतिम प्रवेश सूची से 15 दिवस में

ये है स्थिति पीजी कॉलेज

बी.ए. प्रथम वर्ष

सीट : 720

आवेदन : 2191

वर्ग परसेंट परसेंटाइल प्रथम लिस्ट में

सामान्य 72.60 91.14 305

एससी 64.70 71 107

एसटी 40.80 1.62 71

ओबीसी 69.40 85.00 141

एसबीसी 47.00 7.66 6

---

बीकॉम प्रथम वर्ष

सीट : 160

आवेदन : 104

वर्ग परसेंट परसेंटाइल प्रथम लिस्ट में

सामान्य 53.80 28 68

एससी 42.20 2.20 4

ओबीसी 44.20 4.29 6

---

बीएससी बायोलॉजी

सीट : 140

आवेदन : 558

वर्ग परसेंट परसेंटाइल प्रथम लिस्ट में

सामान्य 72.20 84 60

एससी 69.4 62.66 21

एसटी 54.20 16.00 4

ओबीसी 73.60 75 27

एसबीसी 61.20 34.66 2

---

बीएससी मैथ्स

सीट : 70

आवेदन : 356

वर्ग परसेंट परसेंटाइल प्रथम लिस्ट में

सामान्य 82 90.85 30

एससी 73.20 73.50 11

एसटी 48 1.92 2

ओबीसी 77.20 84 14

एसबीसी 66 28 1

------------------

एमबीसी कन्या महाविद्यालय

बीए प्रथम वर्ष

सीट : 240

आवेदन : 486

वर्ग परसेंट परसेंटाइल प्रथम लिस्ट में

सामान्य 69.60 85.05 103

एससी 56.80 40 36

एसटी 59.40 55.33 1

ओबीसी 64.80 72.66 47

एसबीसी 50.40 16 3

---

बीकॉम प्रथम वर्ष

सीट : 80

आवेदन : 70

वर्ग परसेंट परसेंटाइल प्रथम लिस्ट में

सामान्य 61 38.53 35

ओबीसी 48.20 11.50 04

एससी 55.80 34.66 1

---

बीएससी बायोलॉजी

सीट : 50

आवेदन : 192

वर्ग परसेंट परसेंटाइल प्रथम लिस्ट में

सामान्य 79 87.33 21

ओबीसी 75.60 80 10

एससी : 67.00 54.60 - 7

एसटी 60.60 31 5

---

बीएससी मैथ्स

सीट : 20

आवेदन : 49

वर्ग परसेंट परसेंटाइल प्रथम लिस्ट में

सामान्य 80.20 89.60 9

ओबीसी 73 73.50 4

एससी 61 32.66 3

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें