सोमवार, 27 जून 2016

जैसलमेर | पुलिस फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया साजिशन हत्या का आरोप




जैसलमेर | पुलिस फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया साजिशन हत्या का आरोप

जैसलमेर | जैसलमेर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोकळा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा थाना के सिपाही का अपहरण कर ले जाने के मामले पर शनिवार रात पुलिस और हिस्ट्रीशीटर गैंग के बीच फायरिंग हो गई| फायरिंग के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई|





मृतक परिजनों का कहना है कि पुलिस ने सोची समझी रणनीति के तहत हत्या की है| पुलिस पर आरोप है कि उसने बिना कोई चेतावनी दिए फायरिंग कर दी| जिसमें चतुर सिंह निवासी बचिया बाड़मेर की मौत हो गई| फायरिंग में गणपत सिंह और बैण सिंह घायल हुए हैं| सूत्रों के मुताबिक ये लोग रामगढ की ओर अपने रिश्तेदारो के पास जा रहे थे| मोकला गांव के पास शराब की दुकान पर पानी की बोतल खरीदी, वहीं रामगढ पुलिस की गाड़ी ने फायर कर दिया|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें