शनिवार, 25 जून 2016

बाड़मेर पुलिस पुलिस जवानों को हथियार सिखलाई व फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन



बाड़मेर पुलिस  पुलिस जवानों को हथियार सिखलाई व फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन 
पुलिस लाइन बाड़मेर में दिनांक 16.06.16 से 25 06.16 श्री परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशन में पुलिस जवानों को हथियार सिखलाई व फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।

प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न थानों व पुलिस लाइन से 40 कांस्टेबलों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान जवानों को आधुनिक हथियार एलएमजी एस एल आर एके 47 कार्बाइन पिस्टल इंसास आदि हथियारों के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाकर हथियारो को खोलने जोड़ने का अभ्यास करवा कर फायरिंग करवाई गई ।

दिनांक 25.06.16 को प्रशिक्षण के अंतिम दिन पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जवानों द्वारा लिए गए प्रशिक्षण का टेस्ट लिया। टेस्ट के दौरान प्रत्येक पुलिस जवान की व्यक्तिगत परीक्षा ली गई तथा जवानों का हथियार खोलने व जोड़ने का बारिकी से निरिक्षण किया जाकर हथियारों के बारे में प्रश्नोंउत्तर पूछे गए ।

पुलिस अधीक्षक श्री परिस देशमुख द्वारा प्रतिभागियों को अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर अपना मनपसंद हथियार खोलने व जोड़ने के संबंध में प्रेरित करने पर कई प्रशिक्षणार्थी ने आंखों पर पट्टी बांधकर आधुनिक हथियार एसएलआर कार्बाइन पिस्टल खोलने व जोड़ने का प्रदर्शन किया गया। कानिस्टेबल श्री कृष्ण नंबर 423 द्वारा आंखों पर पट्टी बांधकर नियमानुसार निर्धारित तरीके से नियत समय के भीतर पिस्टल हथियार खोलने जोड़ने का उत्कृष्ट कार्य किया गया। प्रशिक्षण में जिन प्रतिभागियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया उन्हें पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख द्वारा सम्मानित किया गया ताकि पुलिस जवानों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें