शनिवार, 25 जून 2016

पुलिस जैसलमेर के सयुक्त तत्वाधान में सडक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन

पुलिस जैसलमेर के सयुक्त तत्वाधान में सडक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन
जैसलमेर सेन्टर फोर रोड सेफ्टी जयपुर व सरदार पटेल दान्डिक एवं सुरक्षा विश्वविधालय जोधपुर तथा जिला पुलिस जैसलमेर के सयुक्त तत्वाधान में सडक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन

आज दिनंाक 25.06.2016 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक सेन्टर फोर रोड सेफ्टी जयपुर व सरदार पटेल दान्डिक एवं सुरक्षा विश्वविधालय जोधपुर तथा जिला पुलिस जैसलमेर के सयुक्त तत्वाधान में सडक सुरक्षा के तहत हेलमेट एडवोकेसी विषय पर सडक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अटल सेवा केन्द्र, जिला परिषद जैसलमेर में डाॅ राजीव पचार जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कार्यशाला में सेन्टर काॅरडीनेटर प्रेरणासिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जिला पुलिस के कई अधिकारी, यातायात पुलिस विभिन्न एनजीओ, एनसीसी, आॅटो मोबाईल डिलर्स तथा समाज के विभिन्न वर्गो के गणमान्य लोगों ने भाग लिया ।

सेन्टर काॅरडीनेटर प्रेरणासिंह द्वारा सडक सुरक्षा के नियमों व हेलमेट की उपयोगिता के संबंध में व्याख्यान दिया। जिसमें प्रतिवर्ष दिन प्रतिदिन सडक दूर्घटनाओं से होने वाली मौतों की बढती संख्या को चिन्ता जनक बताते हुए सडक सुरक्षा के नियमों की सख्ती से पालना, शीट बैल्ट व हेलमेट लगाने के प्रति जन जागरूकता एवं जनचेतना हेतु विडियों/आॅडियों प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत कर उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण व जानकारी दी गई।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्घाटन सम्बोधन में जैसलमेर जिले में सडक दुर्घटना को प्रभावी रोकथाम हेतु किये जा प्रयासों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा जिला पुलिस द्वारा इस संबंध में किये जा रहे प्रयासों/कार्यवाही का उल्लेख किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें