रविवार, 22 मई 2016

बाड़मेर अस्सी फीसदी अग्रिम पोस्टो पर बांधे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने परिंडे ,चहकने लगी चिड़िया


बाड़मेर सरहद पर चहके चिड़िया के तहत केलनोर सहित दर्जन पोस्टो पर परिंडे बांधे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने

बाड़मेर 
अस्सी फीसदी अग्रिम पोस्टो पर बांधे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने परिंडे ,चहकने लगी चिड़िया







बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स के सरहद पर चहके चिड़िया अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से भारत पाक सीमा पर स्थित अस्सी फीसदी अग्रिम पोस्टो पर परिंडे बांध भीषण गर्मी में पक्षियों को रहत प्रदान की,वैशाखी पूर्णिमा के दिन शनिवार को आग उगलती गर्मी और लू के थपेड़ो के बीच ग्रुप सदस्यों ने जवानों और अधिकारीयों के साथ मिल एक दर्जन अग्रिम पोस्टो पर परिण्डे बांधे ,परिन्दों के लिए भामाशाह अभियंता वीर चंद सोनी और यातायात निरीक्षक रमेश चावड़ा ने सहयोग दिया।




ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्यों ने शनिवार को सीमावर्ती केलनोर अग्रिम पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो और जवानों के साथ प्रत्येक पेड़ पर परिंडे बाँध उनमे पानी भरा। जवानों ने प्रतिदिन परिंडों में पानी डालने का नियम बनाने की शपथ ली। केलनोर पोस्ट पर काफी तादाद में राष्ट्रिय पक्षी मोर और रंग बिरंगे पक्षी अपना आसियाना बनाए हुए हैं ,




ग्रुप द्वारा गत एक माह से सरहद की अग्रिम पोस्टो पर मूक पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए परिंडे लगने का अभियान चलाया जा रहा हैं ,जिसके जिसके चलते अस्सी फीसदी अग्रिम पोस्टो पर ग्रुप ने सीमा सुरक्षा बल के सानिध्य में परिंदे लगा दिए ,शेष रहे सुंदरा बेल्ट में आगामी दिनों में परिंदे लगाए जायेंगे।




ग्रुप द्वारा शनिवार को स्वरूप का तला ,समेलों का तला ,हुर्रो का तल्ला ,ऍन आर के टी ,नवा तला ,आज़ाद पोस्ट सहित दर्जन भर पोस्टो पर परिंडे लगाए ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में मदन बारूपाल ,रमेश सिंह इंदा,स्वरुप सिंह भाटी ,बाबू भाई शेख ,दिग्विजय सिंह चूली ,ठाकराराम मेघवाल ,विक्रम मन्सुरिया ,शेराराम चौधरी ने पुनीत कार्य को अंजाम दिया ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें