गुरुवार, 12 मई 2016

जालोर सम्पर्क समाधान के मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करनें के निर्देश



जालोर सम्पर्क समाधान के मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करनें के निर्देश

जालोर 12 मई - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने गुरूवार को राजस्थान सम्पर्क समाधान के तहत जिला स्तरीय शिविर में 15 व्यक्तियों की परिवेदनाओं को सुना तथा जिले की अन्य सम्बन्धित पंचायत समिति मुख्यालयों पर उपस्थित अधिकारियों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए प्रकरणों के उचित निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र पर गुरूवार को मध्यान्ह में जिला स्तरीय राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर में 15 व्यक्तियों ने अपनी समस्यायें जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता के समक्ष प्रस्तुत की जिन्हें मौके पर सुनते हुए सम्बन्धित पंचायत समितियों के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिए। उन्होनें शिविर में अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्थान सम्पर्क समाधान में दर्ज होने वाले प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण बिन्दुवार करें तथा उसकी जानकारी तत्काल भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। शिविर में सम्पर्क समाधान से सम्बन्धित पुराने प्रकरणों पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी व सैयद अली सैयद सहित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000---


जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित बैठक में सतर्कता समिति में 5 प्रकरणों का निपटारा
जालोर 12 मई - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें समिति में दर्ज 11 मामलों पर विस्तार से समीक्षा के दौरान 5 प्रकरणों का निपटारा किया गया। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सतर्कता समिति में दर्ज होने वाले प्रकरणों का प्राथमिकता से समाधान करने के साथ ही उसकी पालना रिपोर्ट भिजवाने में किसी भी प्रकार का विलम्ब नही करें। बैठक में समीक्षा के दौरान 11 मामलों पर चर्चा के बाद 5 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिसमें आहोर विकास अधिकारी से सम्बन्धित 2 प्रकरण तथा नगर परिषद जालोर, उपखण्ड अधिकारी भीनमाल एवं विकास अधिकारी जालोर से सम्बन्धित 1-1 प्रकरण का निपटारा किया गया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयनारायण द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारभ्भिक सैयद अली सैयद सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थें।

----000---

जालोर नगर परिषद में पंजीकृत पथ विक्रेताओ का निर्विरोध निर्वाचन

जालोर 12 मई - राज्य सरकार के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी द्वारा स्थानीय नगर परिषद में पंजीकृत पथ विक्रेता प्रतिनिधियों के निर्वाचन की प्रक्रिया के उपरान्त 3 प्रतिनिधियों का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ।

दीनदयाल उपाध्याय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के एस.यू.एस.वी. घटक के अन्तर्गत स्थानीय जालोर नगर परिषद के सभा भवन में पंजीकृत पथ विक्रेता प्रतिनिधियों( स्ट्रीट वेंडर प्रतिनिधि) के 3 पदों के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी आशाराम डूडी ने प्रातः 8.00 बजे राजस्थान स्ट्रीट वेंडरस नियम 2016 के तहत निर्वाचन की प्रक्रिया विधिवत रूप प्रारभ्भ की तथा निर्धारित समय 11.00 बजे तक तीन प्रतिनिधियों के ही आवेदन प्राप्त होने पर उन्हें निर्विरोध घोषित किया गया। उन्होनें बताया कि निर्विरोध प्रतिनिधियों में घेवरचंद पुत्रा छोगा लाल, गोविन्द राम पुत्रा गणेशजी तथा श्रीमती सीमा देवी पत्नी सुरेश कुमार का निर्वाचन होने के उपरान्त उन्हें नियमानुसार शपथ ग्रहण करवाई गई।

---000---

50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 12 मई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने सांचैर तहसील क्षेत्रा के 1 व्यक्ति की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि सांचैर तहसील क्षेत्रा के बावरला ग्राम निवासी नरपत सिंह पुत्रा विरधसिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष की गत 28 नवम्बर, 2015 को सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया सांचैर उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मृत्तक की पत्नी श्रीमती गुलाब कंवर को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें