मंगलवार, 3 मई 2016

जालोर जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का परिणाम जारी

 राजस्व लोक अदालत अभियान को टीम भावना से सफल बनायें -डूडी 

जालोर 3 मई  -  अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि राजस्व अधिकारी 9 मई से प्रारभ्भ होने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार को सफल बनाने के लिए जारी निर्देशों व नियमों की अक्षरशः पालना करते हुए टीम भावना से कार्य करें तथा गत वर्ष के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए उससे भी बेहत्तर कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। 
           अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी मंगलवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अटल सेवा केन्द्र से जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों को वीसी के माध्यम से आवश्यक निर्देश दे रहे थें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2015-16  के तहत गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार 9 मई से 1 जुलाई 2016 तक राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार-2016 का आयोजन किया जाने वाला है इसलिए सभी राजस्व अधिकारी अभियान के दौरान किए जाये वाले कार्यो के सम्बन्ध में जारी निर्देशों व नियमों का समय रहते अद्यतन कर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित होने वाले शिविरों के लिए टीमों का गठन करने के साथ ही अग्रिम दलों को निर्धारित स्थानों पर भिजवाने के लिए कार्य योजना बना लेवे वही शिविर के दौरान सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को समय रहते चांक चैबन्द करने के साथ ही शिविरों का यथेष्ट प्रचार-प्रसार भी करें। 
              उन्होनें कहा कि शिविरों के दौरान राजस्व लोक अदालतों में राजस्थान काश्तकार अधिनियम के अन्तर्गत दायर मुकदमें, पत्थर गढी, सीमाज्ञान, एलआरएक्ट की धारा 136 के अन्तर्गत लम्बित प्रार्थना पत्रा एवं इजराय के प्रार्थना पत्रा आदि को विचारण के लिए शामिल करें वही राजस्व सम्बन्धी कार्य जिनमें बन्द रास्तों को खुलवाने, संकडे रास्तों पर हुए अतिक्रमण को हटाने तथा नये रास्तें दर्ज कराने सहित रास्तें सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण विशेष रूप से करें। इसी प्रकार ग्राम पंचायत के लम्बित सभी नामान्तरकरणों का निस्तारण, पारिवारीक कृषि भूमि के सहमति से विभाजन के मामले, लम्बित गैर खातेदारी के प्रकरणों में खातेदारी दिया जाना, राजस्व अभिलेखों में लिपिकीय त्राुटियों का शुद्धीकरण, नवीन राजस्व ग्रामों के प्रस्ताव तथा ग्राम पंचायत की राजस्व सम्बन्धी शिकायतों का चिन्हीकरण कर उनका निस्तारण के लिए समयबद्व कार्यक्रम आदि बनाकर उसके अनुरूप कार्य करें।  
            उन्होनें निर्देश दिए उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने मुख्यालयों पर नियन्त्राण कक्ष स्थापित करने के साथ ही सूचनाओं का आदान प्रदान यथेष्ट समय में करें तथा निर्धारित प्रपत्रों में सूचनाओं का अपडेट किया जाना भी सुनिश्चित करें।  उन्होनें कहा कि उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रा की ग्राम पंचायतों को वाद शून्य करने की दिशा में सकारात्मक सोंच के साथ कार्य करें। उन्होनें कहा कि पक्षकारों में संवादहीनता के कारण मामले लम्बित रहते है इसलिए दोनों पक्षों में संवाद स्थापित करने के भी प्रयास करें ताकि अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण हो सकें। उन्होनें कहा कि राजस्व वादों के निस्तारण में कानूनी प्रक्रियाओं एवं विधि के अनुरूप ही कार्य करें ताकि बाद में कोई विवाद नही हों। वीसी के दौरान उन्होनें विभिन्न उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों के प्रश्नों का भी समाधान किया।
              इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ एवं अभियान से जुडे विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थें। 
                                   ----000---
प्रिन्टिग पे्रस मालिको को पाबन्द करने के निर्देश

जालोर 3 मई  -   अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रा की प्रिन्टिग प्रेसों के मालिकों को पाबन्द करें कि विवाह पत्रिका छापने के पूर्व वर वधु का जन्म प्रमाण पत्रा अवश्य ही प्राप्त करें तथा पत्रिका में तिथि का अंकन अनिवार्य रूप  से करें। 
            अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आज स्थानीय अटल सेवा केन्द्र से बाल विवाह की रोकथाम के लिए वीसी के माध्यम से जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कोर ग्रुप की बैठकों को सक्रिय करने के साथ ही गत वर्ष के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरूती पर प्रभावी ढंग से नियन्त्राण करें तथा कन्ट्रोल रूमों को सक्रिय रखते हुए सूचनाओं का आदान प्रदान करते रहें। 
           वीसी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग ने  बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 व नियम 2007 की जानकारी देते हुए कहा कि बाल विवाह दण्डनीय अपराध है इसलिए सभी अधिकारी जारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करें। उन्होनें बताया कि बाल विवाह की सूचना के लिए जिला मुख्यालय पर पुलिस नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया गया है जिनके बेसिक नम्बर 02972-224031 एवं एमटीएस के मोबाईल नम्बर 9667441366 है वही गरिम हेल्प लाईन के नम्बर 9680765801 पर सूचना दी जा सकेगी जबकि वाट्स अप के नम्बर 7727050726 पर भी अपने क्षेत्रा में संभावित होने वाले बाल विवाह के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दे ताकि समय रहते उसे रोका जा सकें। 
            इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ,  महिला एवं बाल विकास विभाग के सोमेश्वर देवडा, समाज कल्याण विभाग के डा. ज्योति प्रकाश अरोडा एवं  राजेन्द्र पुरोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें। 
                                                             ----000---
पोषाहार राशि विद्यालयोंके खातों में जमा

जालोर 3 मई - जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों के एसएमसी खातों में कुकिंग-कन्वर्जन, कुक-कम-हेल्पर मानदेय की मार्च माह तक की राशि विद्यालयों के खातो में आॅनलाईन जमा करवा दी गई हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जालोर जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों के एसएमसी खातों में कुकिंग-कन्वर्जन (भोजन बनाने की राशि), कुक-कम-हेल्पर मानदेय की मार्च माह 2016 तक की राशि विद्यालयों के खातों में आॅनलाईन जमा करवा दी गई हैं।
---000---

जिला स्तरीय अधिकारी बिना सक्षम अनुमति अपना मुख्यालय नहीं छोडेंगे

जालोर 3 मई - राज्य स्तर पर 4 से 6 मई तक जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक की काॅन्फ्रेन्स के मध्यनजर जिला स्तरीय अधिकारी बिना सक्षम अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोडेंगे।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने 4 से 6 मई तक  राज्य स्तर पर जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक काॅन्फ्रेन्स के मध्यनजर जिला स्तरीय अधिकारियों को बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडने के निर्देश दिये हैं। 
----000---
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का परिणाम जारी

जालोर 3 मई -केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2016 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय जसवन्तपुरा के प्राचार्य हरनाथ सिंह चारण ने बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2016 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया हैं। परिणाम के अनुसार जवाहर नवोदर विद्यालय विद्यालय जसवन्तपुरा के लिए सत्रा 2016-17 के लिए कक्षा 6 में चयनित विद्यार्थियों के रोल नम्बर 94, 117, 134, 299, 336, 355, 407, 412, 484, 490, 624, 635, 803, 819, 976, 977, 1009, 1149, 1341, 1467, 1499, 1511, 1531, 1578, 2075, 2169, 2180, 2322, 2480, 2483, 2523, 2533, 2571, 2905, 2907, 2912, 2933, 2955, 3072, 3075, 3103, 3283, 3337, 3340, 3348, 3372, 3488, 3628, 3915, 3988, 4102, 4316, 4372, 4399, 4434, 4542, 4572, 4908, 5150, 5251, 5371, 5399, 5430, 5431, 5440, 5480, 5501, 5545, 5908, 5986, 6032, 6157, 6223, 6247, 6268, 6271, 6306, 6495, 6621 व 6627 हैं। 
उन्होंने बताया कि चयनित सभी अभ्यर्थी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परिणाम के आधार पर अस्थाई प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय जसवन्तपुरा से आवेदन पत्रा प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर 6 मई, 2016 तक जमा  करवा सकते हैं।
---000---
दवे/031516

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें