शनिवार, 14 मई 2016

समदड़ी। अल्पसंख्यक दर्जा मिलने से समाज को नई ऊर्जा मिली :- ललित गाँधी

समदड़ी। अल्पसंख्यक दर्जा मिलने से समाज को नई ऊर्जा मिली :- ललित गाँधी


रिपोर्ट :- सुनिल दवे /समदड़ी


समदड़ी। आल इण्डिया जैन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललित जी गाँधी एक दिवसय दौरे के दौरान नाकोड़ा भैरव धाम के दर्शन किये और जैन समाज के लोगो से मुलाक़ात की और भारत सरकार द्वारा मिला अल्पसंख्यक दर्जे के बारे में जानकारी दी साथ ही मन्दिर कमिटी सदस्यों से मुलाक़ात की और व्यवस्थाओ की जानकारी ली व् जीवित महोत्सव व् 5 दिवसीय समदड़ी में चलने वाले रजत जयन्ती महोतसव कार्यक्रम में शिरकत की।



मिडिया से रूबरू होते हुए ग़ांधी ने बताया की अल्पसंख्यक दर्जा मिलने से समाज को नई ऊर्जा मिली हे साथ ही समाज के विकास के लिए जहा जो जरूरत हे शिक्षा से लेकर महिला ओर सहित कमजोर वर्ग के लोगो को सारी सुविधाए अब उपलब्ध हो गई।साथ ही उन्होंने नाकोड़ा मन्दिर की भुमि पर अतिक्रमण करने की कड़ी शब्दो में निंदा की साथ ही उन्होंने बताया की सेंट्रल गवर्मेंट इस मामले को गंभीरता से लिया हे।और जिस किसी ने भी जैन समाज की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की उनको वहा से हटाने के साथ ही दुबारा इस तरह की कोई हरकत करने की कोशिश ना करे, ऐसे प्रयास किये जा रहे हे।दौरे की जानकारी देते हुए बताया की हर गाँव हर शहर में जाकर हम समाज के लोगो को अल्पसंख्यक के बारे में जानकारी देते हुए ।समाज को आगे बढ़ाने के प्रयास करेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें