गुरुवार, 12 मई 2016

बाड़मेर,आज होगा कई स्थानांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन



बाड़मेर,आज होगा कई स्थानांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन
बाड़मेर, 12 मई। जिले मंे राजस्व लोक अदालत ‘‘ न्याय आपके द्वार अभियान‘‘ के तहत शुक्रवार को कई ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 13 मई को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत बेरीवाला तला, शिव मंे अटल सेवा केन्द्र नींबला ग्राम पंचायत, बायतू मंे रतेउ, गुड़ामालानी मंे धोलानाडा,बालोतरा मंे मंडली एवं देवरिया ग्राम पंचायत के लिए मंडली, सिवाना मंे धारणा एवं सिलेर के लिए धारणा ग्राम पंचायत मुख्यालय, चैहटन उपखंड क्षेत्र मंे बावड़ी कला, गुमाने का तला, मिठड़ाउ, नवातला जेतमाल के लिए अटल सेवा केन्द्र बावड़ीकला मंे शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह 14 मई को बायतू उपखंड क्षेत्र मंे छीतर का पार, रामसर मंे सुराली, पांधी का पार, गरड़िया एवं अभे का पार ग्राम पंचायत के लिए राउप्रावि परिसर सुराली,सिणधरी की निंबलकोट ग्राम पंचायत मंेे लोक अदालत आयोजित होगी। इसी तरह 16 मई को बाड़मेर उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र सांजटा, शिव मंे बालेबा एवं रेडाणा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बालेवा, बायतू मंे माडपुरा बरवाला, गुड़ामालानी मंे खुडाला,बालोतरा मंे सराणा एवं मूंगड़ा ग्राम पंचायत के लिए मूंगड़ा, धोरीमन्ना मंे उड़ासर, सिवाना मंे गुड़ा एवं नाल ग्राम पंचायत के लिए गुड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय, चैहटन मंे बाखासर, साता एवं भलगांव ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बाखासर मंे न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शिविर आयोजित होंगे। जिला कलक्टर शर्मा ने इन शिविरांे मंे अधिकाधिक लोगांे से शामिल होकर लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करवाने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें