बुधवार, 4 मई 2016

बाड़मेर,एनीकट निर्माण से बारिश का पानी होगा संग्रहित



बाड़मेर,एनीकट निर्माण से बारिश का पानी होगा संग्रहित
बाड़मेर, 04 मई। सिवाना क्षेत्र मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत वृहद स्तर पर एनीकट निर्माण होने से बारिश के पानी के संग्रहण के साथ गिरते भू-जल स्तर पर अंकुश लगने की संभावना है।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बाड़मेर जिले की सिवाना पंचायत समिति क्षेत्र मंे 32 एनिकट एवं 09 पेकोलेशन टैंक बनाए जाने प्रस्तावित हैं। इसमें से 30 एनिकट एवं 09 परकोलेशन टेंक की स्वीकृति जारी हो चुकी है। मौजूदा समय मंे 15 एनिकट एवं 09 परकोलेशन टेंक का कार्य प्रगतिरत हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा के मुताबिक इन जलग्रहण संरचनाओ का निर्माण होने से गिरते भू-जल स्तर में बढोतरी होगी एवं हर साल व्यर्थ मंे बहकर जाने वाला पानी एकत्रित होगा। इससे पेयजल समस्या के समाधान के साथ पानी के तेज बहाव के कारण होने वाले उपजाऊ मिट्टी के कटाव को रोका जा सकेगा। उनके मुताबिक एनिकट के निर्माण से केचमेन्ट क्षेत्र के कृषक भी लाभान्वित होगंे। उन्हांेने बताया कि सेला ग्राम पंचायत मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 11.14 लाख की लागत से एनीकट का निर्माण कराया गया है। इसमंे 10 टीसीएम पानी एकत्रित हो सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें