मंगलवार, 31 मई 2016

मनोहरथाना.छोखाधड़ी मामले में महिला कर्मचारी जेल पहुंची, तहसीलदार ने किया निलंबित



मनोहरथाना.छोखाधड़ी मामले में महिला कर्मचारी जेल पहुंची, तहसीलदार ने किया निलंबित
छोखाधड़ी मामले में महिला कर्मचारी जेल पहुंची, तहसीलदार ने किया निलंबित

तहसील में नियुक्त वर्तमान में झालावाड़ सचिवालय में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत महिला चतुर्थश्रेणी कर्मचारी को धोखाधड़ी के मामले में जेल में बन्द होने से जिला कलक्टर के आदेश पर तहसीलदार ने निलम्बित कर दिया।




तहसीलदार महावीर जैन के अनुसार स्थानीय तहसील में महिला चतुर्थश्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्त कोटा निवासी खैरुनिशा पत्नी दिवंगत सलीम मोहम्म्द वर्तमान में झालावाड़ सचिवालय में कार्यरत हैं। खैरुनिशा को हजारों रुपए हड़पकर धोखाधड़ी करने के मामले में जेल में बन्द होने के कारण निलम्बित कर दिया।




उन्होंने बताया कि खैरुनिशा के खिलाफ अकलेरा व सारोला पुलिस थानों में महिला समूहों को लोन दिलाने के नाम पर हजारों रुपए हड़पने के मुकदमें दर्ज हैं। सारोला क्षेत्र के धानोदाखुर्द निवासी चन्द्रकला की रिपोर्ट पर पुलिस ने खेरुनिशा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें