गुरुवार, 12 मई 2016

बाड़मेर गडरारोड़ मंे संग्रहित होगा 304 लाख लीटर बारिश का पानी



बाड़मेर गडरारोड़ मंे संग्रहित होगा 304 लाख लीटर बारिश का पानी
बाड़मेर, 12 मई। गडरारोड़ क्षेत्र मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बनाए जा रहे टाकों एवं नाडियांे मंे 304 लाख लीटर बारिश का पानी संग्रहित हो सकेगा।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत मौजूदा समय मंे गडरारोड़ पंचायत समिति क्षेत्र की 9 ग्राम पंचायतांे के 19 गांवांे मंे 371 कार्य प्रस्तावित किए गए है। मुख्यमंत्री जल स्वावंलबन अभियान के तहत 308 वर्षा जल संग्रहण टांकांे, 49 खड़ीन, 10 खेत तलाई, 3 नाडी जीर्णाेद्वार कार्य एवं एक चारागाह विकास कार्य प्रस्तावित है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा के मुताबिक मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रस्तावित कार्याें का निर्माण प्रगति पर है। इनके पूर्ण होने पर इनमंे 304 लाख लीटर बारिश का पानी संग्रहित किया जा सकेगा। जो ग्रामीणांे एवं मवेशियांे के पेयजल के रूप मंे काम आएगा। उन्हांेने बताया कि गडरारोड़ क्षेत्र मंे 49 खड़ीनांे का निर्माण किया जा रहा है। इससे करीब 75 हैक्टेयर मंे बारिश के पानी से भूमि मंे नमी का संरक्षण होगा। इससे फसलांे की पैदावार मंे बढोतरी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें