शुक्रवार, 13 मई 2016

बाड़मेर डायरी 2016 का विमोचन



बाड़मेर डायरी 2016 का विमोचन
बाड़मेर,13 मई। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच एवं सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रदीप चैधरी ने बाड़मेर डायरी-2016 का विमोचन किया।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि बाड़मेर डायरी मंे जिले से संबंधित कई महत्वपूर्ण सूचनाआंे का संकलन किया गया है। यह डायरी निसंदेह आमजन के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। उन्हांेने कहा कि समय-समय पर इस तरह के प्रयास जारी रखे जाने चाहिए। ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक लोगांे तक सरकारी कार्यक्रमांे की जानकारी पहुंच सके। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि इस तरह के प्रकाशनांे से सरकारी योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचती है। एक ही प्रकाशन मंे समस्त सूचनाएं संकलित होने से इसकी उपयोगिता बढ़ जाती है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने पिछले चार वर्षाें से बाड़मेर डायरी प्रकाशन के प्रयास की सराहना की। उन्हांेने कहा कि इसके जरिए बड़े तबके तक बहुउपयोगी सूचनाआंे की पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी। इस अवसर पर विजय कुमार, ठाकराराम मेघवाल भी उपस्थित थे। बाड़मेर डायरी का संपादन मदन बारूपाल ने किया है। इसमंे दैनिक डायरी के साथ बाड़मेर जिले के जन प्रतिनिधियांे का विस्तृत विवरण, ग्रामीण विकास योजनाआंे के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण दूरभाष तथा रक्तदाताआंे का विवरण संकलित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें