शनिवार, 30 अप्रैल 2016

बाड़मेर। हेल्पेज इंडिया व केयर्न इंडिया के सहयोग से नि : शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर हुआ आयोजित


बाड़मेर। हेल्पेज इंडिया व केयर्न इंडिया के सहयोग से नि : शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर हुआ आयोजित



बाड़मेर। हेल्पेज इंडिया व केयर्न इंडिया के सहयोग से ग्राम मालियों की धाणी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ! जिसमे भूतपूर्व सैनिक व होमगार्ड जो की केयर्न इंडिया में कार्यरत है उनका स्वास्थ्य परिक्षण कर नि: शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया ! शिविर में कुल ६० भूतपूर्व सैनिक व होमगार्ड की नेत्र जाँच ए ब्लड शुगर व हाइपरटेंशन जाँच तथा सामान्य रोग जाँच की गयी ! जिसमे सामान्य जाँच डॉण् अनूप सिंह व नेत्र जाँच श्री छगन लाल द्वारा की गयी ! तथा इसके साथ ही मरीजो को स्वस्थ रहने के लिए देनिक जीवन में नियमित आहार.विहार की जानकारी भी प्रदान की गयी ! शिविर मै केयर्न इंडिया से श्री मंदीप सिंह दाहिया ए श्री प्रथ्वीराज चोहान व हेल्पेज इंडिया से बिजेंद्र कुमार चोबे व उमेश सोलंकी उपस्थित थे।

बाड़मेर। सियोलों की ढाणी, खुडासा में वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का आयोजन

बाड़मेर। सियोलों की ढाणी, खुडासा में वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का आयोजन

बाड़मेर। राप्रावि सियोलों की ढाणी, खुडासा में शनिवार को को वार्षिकोत्सव एवं कक्षा पंचम विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की पूजा व वंदना के साथ हुई। विदा होने वाले वाले विद्यार्थियों का मुंह मीठा कर माल्यार्पण कर उतरोतर प्रगति का आर्षीवाद दिया। कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका हौसला अपजाई किया गया। कार्यक्रम मंे सवाईराम, राणाराम, गुमनाराम, वालाराम, सोनाराम सहित कई गा्रमीणों ने षिरकत की। पुरस्कार भामाषाह वालाराम व राणाराम सियोल द्वारा दिया गया। संस्था प्रधान भगाराम चौधरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया साथ ही 6 से 14 वर्ष के बच्चों को विद्यालयी षिक्षा से जोड़ने की अपील की गई।


Displaying 13.jpg

बाड़मेर। बच्चों को पिलाई विटामिन ए की खुराक

बाड़मेर। बच्चों को पिलाई विटामिन ए की खुराक

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। स्थानीय पुराना जाटावास वार्ड संख्या 12 के आंगनवाड़ी केन्द्र दितीय पर जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बच्चो को पिलाई विटामिन की दवाई। जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो पर नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चो को विटामिन ए की दवा पिलाई जा रही हैं। उन्होने बताया कि विटामिन ए की दवा पिलाने से बच्चों में रतौधी नामक रोग से बचाव होता हैं। उन्होने सभी वार्डवासियों से अपील की है कि वे अपने बच्चो को विटामिन ए की दवा पिलाये। वहीं कार्यकर्ताओं को निर्देष दिये कि वे ध्यान रखे कि कोई भी बचा विटामिन ए की खुराक से वंचित नही रहे। इस दौरान सुपरवाइजर सुभाष शर्मा , दुर्गसिंह सोढ़ा , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा बोहरा ,सहायिका गिनु परमार,आशा सहयोगिनी गोमी देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स की नेहरू पार्क के कायाकल्प का आगाज़,

जैसलमेर। ग्रुप फॉर पीपुल्स की नेहरू पार्क के कायाकल्प का आगाज़,


जैसलमेर। जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार का प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स ने आज हनुमान चौराहे के पास स्थित शहर के सबसे बड़े नेहरू पार्क में श्रमदान के जरिये कायाकल्प का बेहतर आगाज़ किया।ग्रुप के सेकड़ो कार्यकरतो ,पुलिस विभाग के जवानो ,नगर परिषद के सहयोग स आगाज़ किया।। ग्रुप से सेवाभावी युवाओं ने श्रमदान कर पार्क में वर्षो से जमा कचरे को साफ़ किया।वहीँ एक मात्र फव्वारे घूमटी को पूर्णतः साफ़ कर इसे पुन शुरू करने योग्य बनाया।।पार्क में जगह जगह पड़े कचरे और पत्थरो को जे सी बी से हटा साफ़ किया।। श्रमदान सेवा में सभापति कविता क्सिलश खत्री ने पहुँच युवाओ की होसला अफजाई की।।पार्षद देवकी राठौड़ पुरे श्रमदान में मार्गदर्शन करती रही।।


कई सालो बाद हुई सफाई नेहरू पार्क की
शहर के ह्रदय स्थल पर बने सबसे बड़े सार्वजनिक नेहरू पार्क रख रखाव के आभाव में अपनी आभा खो चूका था।लोगो ने इस पार्क को कचरा पात्र बना दिया।शहर भर की गन्दगी इस पार्क में डाली जाने से इसका स्वरूप बदल गया।इस पार्क को श्रमदान के जरिये पुराने अस्तित्व को बहाल करने के उद्देशय से ग्रुप फॉर पीपुल्स के युवा सदस्यों ने कमर कसी।मौका रखा ग्रुप सदस्य देवेन्द्र परिहार और मान सिंह देवड़ा का जन्मदिन।।श्रमदान कार्यक्रम प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया की शनिवार सुबह सात बजे ग्रुप सदस्यों ने पुलिस विभाग ,नगर परिषद और जिला प्रशासन के सहयोग से स्वच्छ भारत अभियान के तहत नेहरू पार्क में श्रमदान आरम्भ किया।देखते देखते सेवाकर्मियो का कारवां जुड़ता रहा।।पार्क परिसर में उगी झाड़ियो को काटा गया तथा परिसर में पड़े बड़े पत्थरो को हटाया गया।बाद में पुरे पार्क को सारिका कर गन्दगी हटाई गयी।।उन्होंने बताया की सदस्यों और सफाईकर्मियो ने झाड़ू लगा परिसर को साफ़ किया।।शराबियो का अड्डा बने इस परिसर से दर्जनों बियर और शराब की बोतलों को एकत्रित किया गया।।पुलिस विभाग के जवानो ने सिटी कोतवाली थानाधिकारी देवीदान चारण के नेतृत्व में सफाई में योगदान कर सहयोग किया।।पार्किंग स्थल को भी सफाई कर दुरुस्त किया।


छ ट्रक कचरा साफ़ किया
नेहरू पार्क में वर्षो से जमा गन्दगी को नगर परिषद द्वारा उपलब्ध कराये जेसीबी द्वारा साफ़ किया।करीब छ ट्रक कचरा उठाया गया।पार्क के मुहाने पर से भी कचरा उठाया गया।जे सी बी की सहायता से पार्क स्थल को समतल किया गया।।बड़े पत्थरो सहित बडिंग को भी साफ़ किया गया।

पुलिस अधीक्षक का युवाओ को सन्देश
पुलिस अधीक्षक डॉ राजिव पचार को श्रमदान में शामिल होना था मगर मुख्यमंत्री के पाली दौरे के कारण उन्हें जोधपुर जाना पड़ा।उन्होंने ने जैसलमेर के युवाओ को सन्देश भेज कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा धरातल पर कार्य करने की सकारात्मक पहल कर शहर को नई दिशा देने की पहल की उसकी सराहना करता हूँ।उन्होंने कहा यह युवाओ की जिम्मेदारी हे जिसे वो बखूबी निभाया।।उन्होंने कहा की भविष्य में ग्रुप के कर्यक्रमो में शिरकत करने का पूरा प्रयास क्र युवाओ के साथ कंधे से कन्धा मिला सेवा कार्य में योगदान देंगे।


सभापति ने एक करोड़ रुपये से नेहरू पार्क का कायाकल्प करने का वादा किया
नगर परिषद की सभापति कविता कैलाश खत्री ने ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा पिछले दिनों से कराई जा रही गतिविधियों की प्रसंसा करते हुए कहा की ग्रुप का यह तीसरा पार्क हे जिसने श्रमदान कर रहे हैं युवाओ की सोच स्वागत योग्य हैं ।सभी से ऊपर उठ सेवा भाव को प्राथमिकता देना सराहणीय हैं।उन्होंने कहा की नेहरू पार्क के लिए बजट में एक करोड़ के विकास कार्यो का प्रावधान किया हैं।उन्होंने कहा की एक करोड़ की राशि से नेहरू पार्क सबसे सुन्दर पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा।उन्होंने कहा डी पी आर का काम पूरा होते ही विकास कार्य आरम्भ हो जायेगा।बच्चों के लिए झूले,फिसलन पट्टी,रेल आदि की व्यवस्था की जायेगी।।उन्होंने कहा की भविष्य में ग्रुप को नगर परिषद का पूर्ण सहयोग रहेगा। पार्षद देवकी राठौड़ ने भी ग्रुप के श्रमदान को असरकारक बताते हुए कहा की ये सकारात्मक सोच का हिस्सा हैं।

प्रतिपक्ष नेता सहित पार्षदों ने किया श्रमदान
ग्रुप के श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिपक्ष नेता और ग्रुप सदस्य आनंद व्यास,पर्वत सिंह भाटी,देवकी राठौड़ ने भी अपना पूरा योगदान दिया।

एक दौर और होगा श्रमदान का नेहरू पार्क में
ग्रुप के सदस्य मुकेश गज्जा ने बताया की वर्षो से गन्दगी से भरे पार्क को काफी हद तक साफ़ किया।मगर इसे पूर्णतः साफ़ के लिए ग्रुप द्वारा निकट भविष्य में एक और श्रमदान आयोजित करेगा।बरसात के मौसम में सघन पौधारोपण और इजराइल घास लगाएगा।।परिषद को पार्क के द्वार दुरुस्त करने और पार्किंग स्थल को व्यावसायिक ठेके पर देने की मांग करेंगे।

ये थे उपस्थित।
श्रमदान में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,हरीश धनदे,भंवर सिंह भाटी,डॉ अशोक तंवर,दलवीर सिंह भाटी, देवेन्द्र परिहार,शरद भाटिया,विवेक भाटिया,जितेंद्र खत्री,पुखराज सोनी,पंकज तंवर,जितेंद्र भाटी सेम,राजेन्द्र सिंह चौहान महावीर सिंह चौहान,डॉ हितेश चौधरी,अध्यक्ष अक्षयदान बारहट,दुर्जन सिंह गुडिसर,नवीन वाधवानी ,जोरावर सिंह तंवर, संजय सिंह राहड़,जाकिर हुसैन ,सनोफर अली,रवि तिलवानी,मदन कटारिया ,कैलाश दान,सूर्यविर सिंह तंवर,मास्टर मयंक देवड़ा,महेंद्र सिंह भाटी,हर्ष जैन,अनिमेष भाटिया,दीपक आचार्य ,कश्यप,शरिफ,दीपक,नरेश सोनी,सहित कई कार्यकर्ताओ ने योगदान दिया।।

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016

आइये हम सब मिलकर जैसलमेर को खूबसूरत बनाए ,श्रमदान करे ,आप भी , ग्रुप फॉर पीपुल्स का नेहरू पार्क में श्रमदान शनिवार को

आइये हम सब मिलकर जैसलमेर को खूबसूरत बनाए ,श्रमदान करे ,आप भी ,

ग्रुप फॉर पीपुल्स का नेहरू पार्क में श्रमदान शनिवार को 


जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार का प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर विंग द्वारा स्थानीय नेहरू पार्क में तीस अप्रैल शनिवार को श्रमदान किया जायेगा ,श्रमदान कार्यक्रम प्रभारी अनिल शर्मा ने बताइए की स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को हनुमान सर्किल के पास स्थित नेहरु पार्क पर ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्त्ता श्रमदान करेंगे ,उन्होंने बताया की श्रमदान प्रातः सात बजे से आरम्भ होगा ,उन्होंने बताया की शहर के ह्रदय स्थल पर स्थापित इस पार्क में श्रमदान के साथ जसके जीर्णोद्धार के प्रयास किये जायेंगे ,इस पार्क को आम जन के लिए पर्थ विकसित करने की मांग रखी जाएगी ,उन्होंने बताया की श्रमदान में नगर परिषद जैसलमेर ,जिला प्रशासन और जिला पुलिस प्रशाशन का भी पूरा सहयोग रहेगा ,. श्रमदान  को लेकर समस्त तैयारियां कर दी गयी हैं तथा सदस्यों को इसकी जिम्मेदारी दे दी गयी हेह ,उन्होंने बताया ग्रुप के दलवीर सिंह भाटी ,हरीश धंदे ,आनंद व्यास ,मुकेश गज्जा ,भंवर सिंह साधना ,देवेन्द्र परिहार ,शरद भाटिया ,विवेक भाटिया सतयजीत खत्री ,जितेन्द्र खत्री ,पुखराज सोनी ,पंकज तंवर ,पर्वत सिंह भाटी ,जोरावर सिंह तंवर ,रवि टिलवानी ,जितेन्द्र सिंह भाटीसेम ,राजेंद्र सिंह चौहान ,राहुल जैन ,दलपत मेघवाल ,अनिमेष भाटिया ,सनोफर अली ,विक्रम तंवर ,सहित कई कार्यकरताओ को जिम्मेदारी दी गयी हैं। 

थानागाजी. अलवर.10 हजार की रिश्वत लेते एएसआई व दलाल गिरफ्तार



थानागाजी. अलवर.10 हजार की रिश्वत लेते एएसआई व दलाल गिरफ्तार


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने शुक्रवार को थानागाजी पुलिस थाने के एएसआई रोशनलाल व दलाल बंशीधर को 10 हजार रुपए रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के उप अधीक्षक सलेह मोहम्मद ने बताया कि काबलीगढ़ निवासी मंगलराम मीणा ने गुरुवार को एसीबी में शिकायत प्रस्तुत कर बताया कि पेड़ काटने को लेकर बोदन व मंगलराम के बीच थानागाजी पुलिस थाने में मामला चल रहा है। मामले में एफआर देने की एवज में एएसआई रोशनलाल ने दस हजार रुपए देने के लिए कहा।







एसीबी की योजना के अनुसार मंगलराम ने थानागाजी थाने पहुंचकर रोशनलाल के चेम्बर में 10 हजार रुपए दिए। एएसआई ने इन रुपयों को बंशीधर को देने की बात कही। इस पर मंगलराम ने यह राशि थाने में बैठे दलाल बंशीधर को दी।


मंगलराम की ओर से एसीबी को इशारा करते देख बंशीधर भागने लगा। एसीबी दल ने बंशीधर को थाने के गेट पर ही पकड़ लिया तथा एएसआई रोशनलाल को भी गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि बरामद कर ली।

प्रेमी ने किया प्रेमिका के साथ ऐसा दर्दनाक सलूक, आप भी कहेंगे ये कैसा प्यार?

प्रेमी ने किया प्रेमिका के साथ ऐसा दर्दनाक सलूक, आप भी कहेंगे ये कैसा प्यार?
प्रेमी ने किया प्रेमिका के साथ ऐसा दर्दनाक सलूक, आप भी कहेंगे ये कैसा प्यार?

कहते हैं कि प्यार खुशी पाने का रास्ता है और प्यार में हार-जीत कोई मायने नहीं रखती। लेकिन हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मात्र ऐसी घटनाओं की एक बानगी भर है।

घटना देहरादून जिले के सेलाकुई कस्बे की है। यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद अपनी हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की।

आरोपी पंकज अल्मोड़ा का रहने वाला है और सेलाकुई में नौकरी करता है। मृतका प्रियंका उत्तरकाशी की रहने वाली है। वह सेलाकुई में मधु जोशी के मकान पर किराये पर रहती थी। सु‌बह मृतका के रिश्तेदार सचिन राणा ने उसके घर में दोनों को बुरी तरह जख्मी हालत में देखा। दोनों को प्रेमनगर स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रियंका को मृत घोषित किया। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर जांच कर रही है।

वाशिंगटन।टैक्स पेयर्स के पैसे से पाक को F-16 जेट नहीं देगा अमरीका

वाशिंगटन।टैक्स पेयर्स के पैसे से पाक को F-16 जेट नहीं देगा अमरीका
टैक्स पेयर्स के पैसे से पाक को  F-16 जेट नहीं देगा अमरीका
अमरीकी प्रशासन ने पाकिस्तान को आठ एफ-16 जेट विमानों की खरीद के लिए धन की स्वीकृति रोक ली है। यह खबर बीबीसी की उर्दू सेवा ने अमरीकी विदेश विभाग के एक अधिकारी के हवाले से दी है। 


अमरीकी विदेश विभाग के अधिकारी ने अपना नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बीबीसी से कहा कि ओबामा प्रशासन अब भी पाकिस्तान को जेट बिमान बेचना चाहता है किन्तु वह इस सौदे के लिए अमरीकी कोष से धन नहीं देगा। 


अमरीकी प्रशासन ने यह कदम सीनेट की विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष बाब कोरकर के निर्देश पर उठाया है। विमानों की खरीद के लिए अमरीकी कोष से धन देने की स्वीकृति देने या उसे रोकने का अधिकार इस समिति का है। 


समिति के इस निर्देश के बाद अब पाकिस्तान को आठ विमानों की खरीद के लिए 70 करोड़ डालर की रकम स्वयं देनी पड़ेगी। पहले की व्यवस्था के अनुसार पाकिस्तान को 27 करोड़ डालर की रकम देनी थी और शेष 43 करोड़ डालर की रकम अमरीका देता।

पाकिस्तान को सैन्य सहायता के लिए अमरीका से 2016-2017 में दी जाने वाली 74 करोड़ 20 लाख डालर की राशि भी रोक ली गई है। अमरीकी कांग्रेस अगर इस संबंध में अपना निर्णय बदलती है तो पाकिस्तान को यह रकम जारी कर दी जाएगी। ओबामा प्रशासन इस संबंध में कांग्रेस से बात कर रहा है। 


पाकिस्तान को एफ-16 विमान देने का इस वर्ष अमरीकी कांग्रेस में कड़ा विरोध हुआ। कांग्रेस के दोनों सदनों में सदस्यों ने इसे रोकने के लिए प्रस्ताव पेश किए। अमरीकी सीनेट ने इस वर्ष मार्च में इन विमानों की बिक्री की छूट दे दी थी किन्तु विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष बॉब कोरकर ने साफ कर दिया था कि वह पाकिस्तान के साथ किए गए इस सौदे के लिए अमरीकी कोष से धन देने की मंजूरी नहीं देंगे। 


कोरकर तथा अन्य सदस्यों ने पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम पर चिन्ता व्यक्त की थी। उन्होंने आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई और अफगानिस्तान में शांति के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता पर भी सवाल उठाए थे। 2016 के फरवरी में अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा था कि पाकिस्तान खैबर एजेन्सी में आतंकवादियों के विरूद्ध एफ-16 विमानों का उपयोग कर रहा है किन्तु भारत तथा अमरीका के कुछ सांसदों ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। अमरीकी सांसदों का कहना था कि पाकिस्तान इनका उपयोग भारत के विरूद्ध कर सकता है।

कोटा. घर से आया युवक फैक्ट्री में झूल गया फंदे पर

कोटा. घर से आया युवक फैक्ट्री में झूल गया फंदे पर
घर से आया युवक फैक्ट्री में झूल गया फंदे पर

कोटा. विज्ञान नगर थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार को एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

एएसआई हजारीलाल ने बताया कि बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र स्थित अखेड़ी गांव निवासी दिनेश बैरवा (22) विज्ञान नगर रोड नम्बर 3 स्थित कैमिकल फैक्ट्री में मजदूरी करता था। गुरुवार को ही वह गांव से आया था।

शुक्रवार सुबह जब मजदूर फैक्ट्री पहुंचे तो दिनेश नजर नहीं आया। एक कमरा अंदर से बंद था, जिसकी खिड़की से देखा तो वह पंखे से फंदे पर लटका हुआ था।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसे उतारा और एमबीएस मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिया।

पुलिस ने बताया कि युवक बीए प्रथम वर्ष में पढ़ाई भी कर रहा था। खुदकुशी का कारण प्रथम दृष्टया पारिवारिक लगता है।

डूंगरपुर.बेटे के एक झूठ ने उजाड़ दिया अपनी ही मां का सुहाग



डूंगरपुर.बेटे के एक झूठ ने उजाड़ दिया अपनी ही मां का सुहाग
बेटे के एक झूठ ने उजाड़ दिया अपनी ही मां का सुहाग

रामसागड़ा थाना क्षेत्र के गैंजी गांव में छह दिन पूर्व कुएं में प्रौढ़ का शव मिलने के मामले का पुलिस ने राजफाश कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का बेटा एक जेसीबी पर हेल्पर था। जेसीबी चालक ने उसे मजदूरी का भुगतान भी कर दिया, लेकिन बेटे ने पिता व घर वालों को नहीं बताया। पिता मजदूरी उगाहने जेसीबी चालक से झगड़ा कर बैठा। इस पर चालक ने साथी के साथ मिलकर प्रौढ़ की हत्या कर लाश कुएं में डाल दी थी।




गैंजी गांव में 24 अप्रेल को रंगेला निवासी गटूलाल (55) पुत्र हांजा आमलिया का शव कुएं में मिला था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उपाधीक्षक माधोसिंह सोढा और रामसागड़ा थानाधिकारी रूपलाल मीणा की अगुवाई में पुलिस ने जांच शुरू की। परिजनों ने जेसीबी चालक चंदूलाल पुत्र लाला आमलिया पर शक जताया। चंदूलाल अहमदाबाद चला गया था। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान साक्ष्यों की पड़ताल कर चंदूलाल को बुलवाया। बाद में सीमलवाड़ा से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले से पर्दा उठ गया।




यह हुआ था घटनास्थल पर




चंदूलाल ने पूछताछ में बताया कि 22 अप्रेल की रात्रि उसने हरीश पुत्र जीवा खराड़ी तथा गटूलाल के साथ गैंजी सीएचसी के सामने कच्चे रास्ते पर बैठकर शराब पी। इस दौरान गटूलाल अपने पुत्र सुरेश की मजदूरी नहीं देने की बात को लेकर झगड़ा करने लगा। चंदूलाल के अनुसार उसने सुरेश को मजदूरी दे दी थी, लेकिन उसने परिजनों को नहीं बताया।




समझाने के बाद भी गटूलाल नहीं माना तो आवेश में आकर चंदू ने हरीश के साथ मिलकर गटूलाल को पत्थर मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई। सबूत मिटाने लाश को कुएं में फेंक दिया। इसके बाद वह अहमदाबाद चला गया। पुलिस ने चंदूलाल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथी हरीश की तलाश जारी है।

भीलवाड़ा।पिता के निधन के बाद बेटी को बांधी पगड़ी



भीलवाड़ा।पिता के निधन के बाद बेटी को बांधी पगड़ी
शहर में शुक्रवार शाम एक नई सामाजिक पहल के रूप पिता की मौत के बाद उत्तराधिकारी के रूप में उसकी पुत्री का पगड़ी दस्तूर किया गया। शहर में वैश्य वर्ग में यह पहला मामला माना जा रहा है। जब बेटी को पगड़ी बंधवाई गई हो।


शहर के कांचीपुरम में भाजपा नेता राजेश खंडेलवाल के निधन पर उसके परिजनों ने एक ही संतान पुत्री अक्षिता का पगड़ी दस्तूर किया। शहर में वैश्य वर्ग में इस तरह का यह पहला मामला माना जा रहा है। सामान्यतया ऐसे मामले में पुत्र नहीं होने पर दत्तक पुत्र, भतीजे या अन्य किसी नजदीकी परिजन को पगड़ी बंधाई जाती रही है।

झालावाड़ जनसामान्य से प्राप्त परिवादों मंे प्रार्थी के मोबाइल नम्बर अवश्य लें - जिला कलक्टर



झालावाड़  न्याय आपके द्वार अभियान के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
झालावाड़ 29 अप्रेल। आगामी 9 मई से आरम्भ हो रहे राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार अभियान 2016 के लिए आज जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता मंे जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों, अन्य राजस्व अधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अभियान को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारियों मंे जुट जाएं। उन्हांेने कहा कि आम जनता मुकदमों से छुटकारा तथा शीघ्र फैसला प्राप्त करना चाहती है। जितनी अधिक संख्या मंे राजस्व मुकदमे, विवाद एवं प्रकरण निस्तारित होंगे उतनी ही अधिक मात्रा मंे गांवों मंे सुख, अमन एवं शांति का वातावरण बनेगा तथा परिवारों मंे झगड़े समाप्त होकर भाईचारे मंे वृद्धि होगी। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा विगत वर्ष से आरम्भ किये गये इस अभियान के अन्तर्गत जो अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई थी, उसी प्रकार इस वर्ष भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए इसके हर पहलू पर पूर्व तैयारी करें। आवश्यक स्टेशनरी हर केम्प मंे उपलब्ध रहे। प्रत्येक कार्य का समुचित दस्तावेजीकरण करें तथा कम्प्यूटर कार्य मंे दक्ष कर्मचारियों के माध्यम से सभी निर्धारित प्रारूप कम्प्यूटर मंे फीड करवाकर रखें। शिविर स्थल पर पेयजल, छाया तथा आमजन के बैठने की पूरी व्यवस्था करें। शिविर स्थलों पर उत्साह का वातावरण बनाये रखें।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि लम्बे समय से बकाया चल रहे मुकदमों एवं प्रकरणों पर विशेष ध्यान दें तथा दोनों पक्षों को शिविर स्थल पर बुलाकर उनकी समझाईश करें। समाज के प्रभावशाली लोगों के माध्यम से भी दोनों तरफ के पक्षकारों की समझाईश करें। उन्होंने कहा कि सीमा ज्ञान, बंटवारे, गैर खातेदारी के लम्बित प्रकरण, राजस्व अभिलेखों मंे त्राुटि का शुद्धिकरण आदि ऐसे कार्य हैं जो राजस्व अधिकारी की कुशलता पर निर्भर करते हैं। अतः चुस्त एवं सतर्क रहकर कार्य करें। किसी के साथ अन्याय या पक्षपात नहीं करें। किसी भी पक्ष की अनुपस्थिति मंे अथवा किसी भी पक्ष को समुचित रूप से सुने बिना प्रकरण का निर्णय नहीं दें। शिविरों की तैयारी के लिये अग्रिम दल गावों मंे जायें। उनके द्वारा दिखाई गई गम्भीरता इन शिविरों की सफलता की गारन्टी है। जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि बकाया राजस्व प्रकरणों का आरसीएमएस पर फीडिंग करवायें तथा उपखण्ड स्तर पर भी राजस्व कार्मिकों का प्रशिक्षण आयोजित करें। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, समस्त उपखण्ड अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

---00---

झालावाड़ जनसामान्य से प्राप्त परिवादों मंे प्रार्थी के मोबाइल नम्बर अवश्य लें - जिला कलक्टर

झालावाड़ 29 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपखण्ड स्तर पर होने वाली जनसुनवाई मंे जनसामान्य से प्राप्त परिवादों मंे प्रार्थी के मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से अंकित करवायें।

जिला कलक्टर ने कहा कि प्रार्थी को उसके द्वारा प्रस्तुत की गई शिकायत, समस्या अथवा परिवाद का निराकरण कर मोबाइल नम्बर पर उसकी सूचना भी दें। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर समस्या समाधान के सम्बन्ध मंे सम्बन्धित विभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट का क्रोस वेरिफिकेशन भी करें।

---00---

कलक्टर एसपी कान्फ्रेन्स मंे झालावाड़ जिला अपनी परर्फोमेन्स दिखायेगा
झालावाड़ 29 अप्रेल। मई माह के प्रथम सप्ताह मंे मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा बुलाई गई कलक्टर एसपी कान्फ्रेन्स मंे झालावाड़ जिला अपनी परर्फाेमेन्स पूरी तैयारी के साथ प्रस्तुत करेगा।

आज जिला कलक्टर कार्यालय मंे जिले के जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक आयोजित कर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया। बैठक मंे जिले की प्राथमिकताओं, तात्कालिक आवश्यकताओं, स्थानीय समस्याओं की सूची तैयार की गई जो कि कलक्टर एसी कान्फ्रेन्स मंे प्रस्तुत की जायेगी। इस सूची मंे झालावाड़ जिले की जनता की जनाकांक्षाओं की प्रतिध्वनि होगी। साथ ही पिछली कलक्टर एसपी कान्फ्रेन्स के बाद से जिले मंे विभिन्न योजनाओं मंे हुई प्रगति की भी जानकारी दी जायेगी। जिले मंे चल रही समस्त बड़ी परियोजनाओं, कार्यक्रमों, अभियानों आदि की प्रगति भी जिला कलक्टर द्वारा कलक्टर एसपी कान्फ्रेन्स मंे प्रस्तुत की जायेगी। राज्य सरकार द्वारा जिला कलक्टरों से इस कान्फ्रेन्स के लिये जो विभिन्न सूचनाएं मांगी गई हैं उन सूचनाओं को भी आज अन्तिम रूप दिया गया।

आज की बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, विधायक खानपुर श्री नरेन्द्र नागर, विधायक मनोहरथाना श्री कंवरलाल मीणा, विधायक डग श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, पंचायत समितियों के प्रधान, अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार स्वर्णकार, अधीक्षण अभियंता एन. पी. गोयल, अशोक कुमार जैन, कैलाश दान सांदू, आर. ए. त्रिवेदी, कॉपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक रायसिंह मोजावत, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

---00---

झालावाड़ जिले मंे छोटे किसानों के खेतों पर करवाये जायेंगे 400 से 500 करोड़ के कार्य

झालावाड़ 29 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नरेगा के अन्तर्गत चलाई जा रही अपना खेत अपना काम योजना मंे कम से कम 15 हजार अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल, विशेष योग्यजन, विधवा, परित्यक्ता तथा इन्दिरा आवास के लाभार्थी लघु सीमान्त कृषकों के खेतों पर भूमि सुधार, कूप खनन, वृक्षारोपण, फार्म पोण्ड निर्माण हेतु वित्तीय राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिये हैं।

आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित बैठक मंे जिला कलक्टर ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले की प्रत्येक पंचायत समिति मंे अपना खेत अपना काम योजना मंे ढेड़ से दो हजार किसानों को वित्तीय लाभ स्वीकृत करें। इस योजना मंे पात्रा किसान को 3 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता भूमि सुधार, फार्म पोण्ड निर्माण तथा वृक्षारोपण आदि कार्यों के लिये प्रदान की जाती है साथ ही 50 हजार रुपये पशु शेड के लिये अलग से दिये जाते हैं। इसमंे वर्मीकम्पोस्ट कम्पोनेन्ट होना अनिवार्य है। इस प्रकार यदि 15 हजार पात्रा किसानों को 3 से साढे तीन लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है तो जिले मंे किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता की राशि 400 से 500 करोड़ रुपये होनी अनुमानित है। जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के स्थायी एवं दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे तथा न केवल गरीब किसानों की आर्थिक स्थिति बदलेगी बल्कि जिले मंे कृषि उत्पादन मंे वृद्धि होगी तथा बेरोजगारी की समस्या का समाधान होगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि यदि नरेगा के जॉब कार्डधारी तीन या तीन से अधिक लघु सीमान्त कृषक मिलकर कुंआ खुदवाना चाहते हैं तो उन्हें कुल 10.50 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जा सकती है जिसमंे 4 लाख रुपये कूप निर्माण के लिये तथा शेष राशि भूमि सुधार, वृक्षारोपण एवं पशु शेड के लिये होगी। उन्होंने बताया कि विगत 31 मार्च तक जिले मंे 10 हजार 256 किसानों को अपना खेत अपना काम योजना मंे वित्तीय राशि स्वीकृत की गई है।

---00---

बैंक अधिकारी लाभार्थियों को रूपे कार्ड का तुरन्त वितरण करें
झालावाड़ 29 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले मंे स्थित समस्त बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनकी शाखाओं मंे उपलब्ध कराये गये रूपे कार्ड को सम्बन्धित लाभार्थियों को तुरन्त उपलब्ध करायें।

जिला कलक्टर ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित एक बैठक मंे अग्रणी जिला प्रबंधक को यह निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी बैंक मित्रा (बीसी) अनिवार्य रूप से अटल सेवा केन्द्रों मंे बैठेंगे तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सेवाएं एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

---00---

बाडमेर भीषण गर्मी एवं लू के मध्य नजर विद्यालयों का समय परिवर्तित

बाडमेर   भीषण गर्मी एवं लू के मध्य नजर विद्यालयों का समय परिवर्तित


बाडमेर, 29 अप्रेल।जिलाकलक्टर सुधीर शर्मा द्वारा एक आदेष जारी कर जिले  रही भीषण  गर्मी एवं लू को ध्यानमें रखते  हुए जिले के सभी राजकीय एवं गैरराजकीय विद्यालयोंका समय परिवर्तित किया गयाहै।

जारीआदेष के अनुसार30 अप्रेलसे 15 मई, 2016 तकजिले के सभी राजकीय एवंगैरराजकीय विद्यालयों के कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं का विद्यालय समय प्रातः 7.30 से 11.30 तकतथा कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओंकाविद्यालय समय प्रातः 7.30 बजेसेदोपहर 12.30 बजेतकनिर्धारितकियागयाहै।संबंधित विभागों को तदनुसार पालना सुनिष्चित करने के निर्देषदिए गए है।

जैसलमेर बीकानेर अधिवेषन में जिले के सैकड़ों कर्मचारी लेेगें भाग



जैसलमेर बीकानेर अधिवेषन में जिले के सैकड़ों कर्मचारी लेेगें भाग
जैसलमेर। अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) का अधिवेषन 1 मई को बीकानेर में आयोजित किया जायेगा जिसमें जिले के सैकड़ों कर्मचारी भी हिस्सा लेंगे।

अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) जिला शाखा जैसलमेर के प्रवक्ता राजेन्द्र गज्जा ने बताया कि 1 मई 2016 को बीकानेर के गोपेष्वर बस्ती में स्थित षिव - पार्वती भवन में प्रदेषाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चैधरी की अध्यक्षता में महासंघ का अधिवेषन आयोजित किया जायेगा, इस अधिवेषन भाग लेेने के लिए जिले के सैकड़ों कर्मचारी जिलाध्यक्ष राणीदान उज्ज्वल, व जिला मंत्री महेन्द्र सिंह पंवार के नेतृत्व में रविवार को रात्रि में रवाना होगें।

प्रदेषाध्यक्ष चैधरी ने कर्मचारियों को आहवान करते हुए बताया कि सुराज संकल्प यात्रा एवं चुनावी घोषणा पत्र में कर्मचारियों से किये गये वादों को लागू करवाने के लिए अधिवेषन में चर्चा की जावेगी। राज्य सरकार अपने वादे भूल सकती है, किन्तु महासंघ कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा। राज्य सरकार को अपने चुनावी घोषणा पत्र व कर्मचारियों से किये गये वादे याद दिलाने का समय आ गया है।

गज्जा ने बताया कि इस अधिवेषन को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड व महासंघ के पूर्व प्रदेष महामंत्री व वर्तमान में अध्यक्ष राजस्थान राज्य वक्फ बोर्ड सैयद अबूब कर नकवी भी सम्बोधित करेंगे।

जिला महामंत्री महेन्द्र सिंह पंवार ने कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में अधिवेषन में भाग लेकर कर्मचारियों की एकजुटता एवं अपनी मांगों के प्रति समर्पण के भाव से राज्य सरकार को अवगत कराने का आग्रह किया।

दुर्गाषंकर दैया अध्यक्ष प्राथमिक एवं माध्यमिक षिक्षक संघ जैसलमेर ने भी जिले के कर्मचारियों से उक्त अधिवेषन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आहवान किया है। इस अधिवेषन में विभिन्न विभागों के कर्मचारी अपने - अपने विभाग के कर्मचारी नेताओं के नेतृत्व में सम्मिलित होंगे।

झालावाड़ राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सचिव प्रीति मदान 2 मई को झालावाड़ मंे



झालावाड़ अतिरिक्त जिला कलक्टर करेंगे मई माह मंे निरीक्षण, जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल
झालावाड़ 29 अप्रेल । अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह माह मई मंे कार्यक्रम के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों मंे निरीक्षण व रात्रि चौपाल कार्यक्रम मंे आमजन की समस्याओं की सुनवाई करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर 2 मई को पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत दहीखेड़ा मंे निरीक्षण एवं जनसुनवाई, 4 को पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत चुरेलिया मंे निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल, 9 को पंचायत समिति असनावर की ग्राम पंचायत लावासल मंे निरीक्षण एवं जनसुनवाई, 11 को पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सुवास मंे निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल, 16 को पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत झिकड़िया मंे निरीक्षण एवं जनसुनवाई, 18 को पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत कोलूखेड़ी मालियान मंे निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल, 23 को पंचायत समिति भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत आंकखेड़ी मंे निरीक्षण एवं जनसुनवाई, 25 को पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत कुमठिया मंे निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल एवं 30 को पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल मंे निरीक्षण एवं जनसुनवाई करेंगे।

-------

भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिको के लिए मजदूर दिवस पर श्रमिक कल्याण शिविर का आयोजन

झालावाड़ 29 अप्रेल । मजदूर दिवस पर 01 मई को प्रातः 9 बजे से खेल संकुल में भवन व अन्य संनिर्माण श्रमिको को हिताधिकारी के रूप पंजीयन करने व पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को कल्याण मण्ड़ल, श्रम विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने एवं श्रमिकों के आश्रितों को रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा।

श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में कल्याण मंडल, श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं जैसे निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना, शुभ शक्ति योजना, प्रसूति सहायता योजना, हिताधिकारी की सामान्य या दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजनाओं से लाभान्वित किये जाने वाले श्रमिको को सहायता राशि के स्वीकृत आदेश प्रदान किये जायंेगे। सभी निर्माण श्रमिकों को नये पंजीयन हेतु तीन रंगीन फोटो, फोटो परिचय पत्रा एवं पंजीयन शुल्क व 5 वर्ष की अशंदान राशि कुल 85 रूपये साथ लेकर आना होगा। जिन निर्माण श्रमिको का पूर्व में पंजीयन हो चुका है वह अपनी पंजीयन डायरी (लेबर कार्ड) साथ लेकर आयें एवं भविष्य में प्राप्त होने वाले योजनाओं के लाभांे की जानकारी शिविर में लंे। शिविर में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जायेगा।

---00---

मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण हेतु बूथ लेवल अधिकारी 1 मई को बूथ पर उपस्थित रहेंगे
झालावाड़ 29 अप्रेल । मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिये 20 अप्रेल से 15 मई तक चलाये जा रहे विशेष राष्ट्रीय अभियान के तहत 1 मई रविवार को जिले के समस्त चारों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल अधिकारी प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाता सूची से सम्बन्धित विभिन्न आवेदन प्राप्त करेंगे तथा मतदाताओं की समस्याओं का निराकरण करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा बूथ पर पूरे समय उपस्थित रहकर कार्य निष्पादित किया जाना सुनिश्चित करें।

---00---

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सचिव प्रीति मदान 2 मई को झालावाड़ मंे

झालावाड़ 29 अप्रेल। राष्ट्रीय महिला आयोग, महिला एवं बाल विकास नई दिल्ली की सदस्य सचिव प्रीति मदान 2 मई को झालावाड़ आयेंगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि श्रीमती मदान 2 मई को प्रातः 10.30 बजे पंचायती राज विभाग के निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों के भवन का शिलान्यास करेंगी एवं 3 मई को प्रातः 10 बजे पंचायती राज विभाग की बैठक लेंगी। श्रीमती मदान का 3 मई को मध्यान्ह पश्चात 3 बजे भोपाल के लिये रवाना होने का कार्यक्रम है।

जैसलमेर,जिले में बाल विवाहों की आवष्यक रोकथाम के संबंध में नियंत्रण कक्ष स्थापित



जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

जैसलमेर, 29 अप्रेल/जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा की अध्यक्ष्ता में कलेक्ट्रेट सभागार में सपंन्न हुई। इस अवसर पर जिला रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, आई.टी.आई के अधीक्षक आई.आर.गेंवा, सहायक अभियंता ओ.पी.माली के साथ ही रोजगार एवं श्रम कल्याण विभाग के कार्मिक एवं अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने श्री चारण को निर्देष दिये कि वे जिला स्तरीय श्रम कल्याण कार्यालय में सुविधा केन्द्र स्थापित कर निर्माणकों को आॅनलाईन प्रकिया की सुविधा करने के साथ ही उन्होंने श्रमिको की सुविधा के लिए शहर में आस - पास सुविधा केन्द्र की स्थापना कीये जाने पर विषेष बल दिया। उन्होंने श्रमिको के पंजीयन कार्य को बेहतरीन ढंग से गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय सीमा में सुसम्पादित करने को कहा। उन्होंने जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कार्याे पर नियोजित श्रमिको का विषेष अभियान चलाया जाकर उनका अधिकाधिक पंजीयन कराए जाने के निर्देष दिये।

इस अवसर पर जिला रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में लगे श्रमिको के पंजीयन के लिए संबंधित विभाग को आवेदन पत्र उपलब्ध करवा दिये गय है व श्रमिको के लिए सुविधा केन्द्र भी सुविधाजनक स्थल पर स्थापित कर दिया जाएगा ताकि जरुरतबंद श्रमिको को सुविधा सहायता योजनाआंे की अधिकाधिक जानकारी उपलब्ध हो सके एवं अन्य समस्याओं का समाधान हो सके।

---000---

नये प्रवेष प्रारंभ
जैसलमेर, 29 अप्रेल/गांधी काॅलोनी में स्थित आदर्षन विद्या मंदिर के सामने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल योजना में 28 अपे्रल 2016 से 2 मई 2016 तक दो नये बैच सोलर इंन्सटोलर एवं सर्विस प्रोवाइडर और हाॅस्पीटालीटी एसिस्टेंट प्रारंभ होेने जा रहा है। जिसमें जैसलमेर के ग्रामीण युवाओं से अपील है कि अधिक से अधिक अपनी भागीदारी दैकर बैच का सफल बनाए बैच में प्रवेष लेने के लिए योगिता उम्र 18 से 35 होनी चाहिए षिक्षा योग्यता 5 से 10 तक हो तथा अपने साथ अंक तालिका की फाॅटोकाॅपी व मूलनिवास, जाति प्रमाण - पत्र, जाॅब कार्ड, आधार कार्ड और पांच फोटो लेकर उपस्थित होवे। यह जैसलमेर के प्रभारी संजय छंगाणी द्वारा प्रसारित की गई है।

---000---

सार्टिफिकेट वितरण समारोह

जैसलमेर, 29 अप्रेल/गांधी काॅलोनी में स्थित आदर्ष विद्या मंदिर के सामने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल योजना मे जिन ग्रामीण युवाओ ने भाग लेकर टेªनिग प्राप्त की है उनको सूचना दी जाती है कि 30 अप्रेल 2016 तक उनके सर्टिफिकेट को समरोह में वितरण किया जाएगा। आप लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावे। अधिक जानकारी के लिए हमारे कार्यालय के दुरभाष 02992-250799 पर सूचनाएं प्राप्त कर सकते है। यह जानकारी जैसलमेर के प्रभारी संजय छंगाणी द्वारा प्रसारित की गई है।

---000---

जिले में बाल विवाहों की आवष्यक रोकथाम के संबंध में नियंत्रण कक्ष स्थापित

जैसलमेर, 29 अप्रेल/जिले में आगामी अक्षय तृतीया के पर्व पर होने वाले बाल विवाहो की रोकथाम के संबंध में आवष्यक एवं त्वरित कार्यवाही को लेकर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के निर्देषानुसार कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय में बाल विवाह रोकथाम के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इस नियंत्रण कक्ष के दुरभाष नम्बर 02992-251621 है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा द्वारा जारी किये गये एक आदेष के अनुसार यह नियंत्रण कक्ष 29 अपे्रल को प्रातः 8 बजे से प्रांरभ कर दिया गया है एवं आगामी आदेष तक कार्यरत रहेगा। उन्हांेने बताया कि नियंत्रण कक्ष में नियमित रुप से कार्मिको की डयूटी लगाई जा चूकी है।

आदेषानुसार यह नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में चलेगा। प्रथम पारी प्रातः 7 से दोपहर 3 बजे तक,द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से रात्रि 11बजे तक तथा तृतीया पारी रात्रि 11 बजे से प्रातः 7 बजे तक कार्यरत रहेगा। उन्हांेने बताया कि जिले में कहीं भी किसी को बाल विवाह होने की सूचना मिले तो नियंत्रण कक्ष के दुरभाष पर अवष्य सूचना दें।

जैसलमेर श्री केवलिया एवं श्री सोनी के सेवानिवृत होने अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने दी भावभीनी विदाई

 जैसलमेर  श्री केवलिया एवं श्री सोनी के सेवानिवृत होने अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने दी भावभीनी विदाई 


जैसलमेर , 29 अप्रेल/जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर में प्रस्थापन शाखा में कार्यरत कार्यालय सहायक श्री ओमप्रकाष केवलिया द्वारा 36 वर्ष की निषकलंक/गौरवपूर्ण एवं गरीमामय राजकीय सेवा पूर्ण कर लेने तथा न्यायिक अनुभाग में कार्यरत श्री लेखराज सोनी द्वारा 39 वर्षीय राजकीय सेवाए अत्यंत संतौषजनक ढंग से पूर्ण कर लेने पर इन दोनो कार्मिको के सेवानिवृति होने पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने इन्हें हार्दिक बधाई स्वस्थ एवं दीर्घायु भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं साफा पहनाया एवं माल्यापर्ण किया। सभी प्रषासनिक अधिकारीगण और कर्मचारीगण ने दोनों कार्मिक बंधुओं के दीर्घायु एवं स्वस्थ्य जीवन की भगवान से मंगल कामना की।
विदाई समारोह के दौरान उपखंड अधिकारी जयसिंह ने इन दोनो कार्मिको को शाॅल ओढाकर इनका सम्मान किया और भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी ओंकारसिंह कविया, जिला सांख्यिकी के सहायक निदेषक डाॅ बृजलाल मीणा, सूचना एवं प्रोद्योगिक के प्रभारी अधिकारी हरिषंकर अग्रवाल, एवं प्रोगामर जयश्री, निजी सहायक जिला कलक्टर कार्यालय श्री कमल भाटिया और गोपी किषन सोनी भी उपस्थित थे। इन दोनों वरिष्ठ कार्मिकों को जिला प्रषासन , उपखण्ड कार्यालय तथा तहसील कार्यालय तथा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अन्य विभागों के सभी कर्मचारीगण की ओर भावभीनी विदाई दी गई एवं इनका माल्यार्पण किया गया। सेवानिवृति के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक भगवादास खत्री ने इन दोनों कार्मिकों के संतौषप्रद राजकीय कार्यो की सराहना करते हुए मंगलमय जीवन की कामना की तथा अतिरिक्त कलक्टर कार्यालय में कार्यरत निजी सहायक श्रीवल्लभ बिस्सा ने दोनो कार्मिकों को तहेदिल से हार्दिक बधाई देते हुए उनके सम्मान  में अपनी ओर से भावपूर्ण काव्य रचना प्रस्तुत की।
सेवानिवृति समारोह के अवसर पर श्री केवलिया एवं श्री सोनी के कार्य व्यवहार एवं की गई सराहनीय सेवाओे के लिए जिला प्रषासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि इन्हांेने अपनी राजकीय काल सेवा में अंतिम समय तक जो निःस्वार्थ भावना से जो राजकीय कार्य बेहतरीन ढंग से सुसम्पादित किये वह निःसंदेह प्रषसनीय है। उपखण्ड अधिकारी जयसिंह ने इनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
                     ---000---
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में कार्यरत लिपिक ग्रेड प्रथम श्री जगाणी
          को भी सेवानिवृति होने पर विभागीय अधिकारी/कार्मिकों ने दी
                    भावभीनी विदाई
जैसलमेर ,29 अप्रेल। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जैसलमेर में लिपिक प्रथम ग्रेड पद पर पदस्थापित गोविन्द गोपाल जगाणी द्वारा 36 साल की सराहनीय राजकीय सेवाएं संतौषपूर्ण ढंग से संपादित करने पर शुक्रवार को उनके कार्यालय में सेवानियृत होने के उपलक्ष में सहायक निदेषक विषन सिंह राजपुरोहित तथा क्लर्क ग्रेड प्रथम कपिल कुमार थानवी के साथ सभी कर्मचारी बंधुओं ने उन्हें साफा पहना कर माल्र्यापण कर तहेदिल भावभीनी विदाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की ईष्वर से मंगल कामना की।
सभी कार्मिकों ने श्री जगाणी के कार्यकाल को बेहतर बताया तथा इनके मार्गदर्षन में जो कुछ इनके अनुभवों से सीखने को मिला वह काफीतारीफे काबिल है। सभी ने ईष्वर से इनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन का कामना की।
                           ---000--
मतदाता सूची शुद्विकरण राष्ट्रीय अभियान 2016 के लिए बी.एल.ओ का प्रषिक्षण शनिवार को
 जैसलमेर ,29 अप्रेल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम मतदाता सूचियों के शुद्विकरण हेतु राष्ट्रीय अभियान 2016 दिनांक 20.04.2016 से 15 मई 2016 के मध्य बी.एल.ओ घर- घर जाकर मतदाता सूचियों कीे प्रविष्टियों को सत्यापित करेंगे साथ ही विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई त्रुटियो की सूचियों एवं पंजीयक जन्म मृत्यु कार्यालय से प्राप्त व्यक्तियों की सूची अनुसार मतदाता सूची में क्रमषः चिन्हित की गई त्रुटियों एवं मृत मतदाताओं की प्रविष्टिी को सत्यापित करेंगे।
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी तहसीलदर जैसलमेर ने बी.एल.ओ विषेष अभियान दिनांक 01.05.2016 को अपने - अपने मतदान केन्द्रो पर प्रातः 09.00 बजे से रहकर शाम 06.00 बजे तक रहकर आवष्यक कार्यवाही करेंगे । इस संदर्भ में भाग स. 1 से 231 तक के बी.एल.ओ व सुपरवाईजर्स का प्रषिक्षण शनिवार 30 अप्रेल को प्रातः 11.00 बजे तहसील कार्यालय जैसलमेर में रखा गया है। इससे संबंधित सभी बी.एल.ओ नियत तिथि को समय पर उपस्थित होेना सुनिष्चित करावें।

जालोर शिक्षा के क्षेत्रा में नवीन नवाचारों से उच्च मापदण्डों को प्राप्त किया जायेगा- सर्राफ



शिक्षा के क्षेत्रा में नवीन नवाचारों से उच्च मापदण्डों को प्राप्त किया जायेगा- सर्राफ
उच्च शिक्षा मंत्राी ने जालोर महाविधालय में कक्षा कक्ष का किया शिलान्यास
जालोर 29 अप्रेल - राज्य के उच्च शिक्षा मंत्राी कालीचरण सर्राफ ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्रा में नवीन नवाचारों के माध्यम से राज्य में शिक्षा के उच्च मापदण्डों को प्राप्त किया जायेगा वही जालोर महाविधालय का नामकरण अगले शिक्षा सत्रा से वीर वीरमदेव के नाम से रखा जायेगा।

राज्य के संस्कृत, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, सैनिक कल्याण तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्राी कालीचरण सर्राफ ने उक्त विचार शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय में जालोर विधायक मद से 11 लाख रूपयों की राशि से बनने वाले कक्षा कक्ष के शिलान्यास समारोह में व्यक्त किए। इसके पूर्व शिक्षा मंत्राी ने जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल, राज्य के निःशक्तजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत एवं अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल की उपस्थिति में महाविधालय परिसर में कक्षा कक्ष के शिलापट्ट का अनावरण किया तत्पश्चात स्र्माट ई- क्लास रूम का फीटा काटकर उद्घाटन भी किया।

समारोह में उच्च शिक्षा मंत्राी कालीचरण सर्राफ ने कहा कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्रा में चहुंमुखी विकास किया जा रहा है तथा राज्य के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर महाविधालय खोले जायेगे ताकि उस क्षेत्रा के बालक बालिकाओं को दूरस्थ पढने के लिए नही जाना पडें। उन्होनें कहा कि विभाग द्वारा महाविधालयों की मांग पर 2 करोड रूपयांे की राशि का आंवटन किया गया है ताकि महाविधालय में आवश्यक संसाधन जुटाये जा सकें, जालोर महाविधालय द्वारा मांग भिजवाये जाने पर राशि का आंवटन कर दिया जायेगा।

उन्होनें कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने महिला सशक्तीकरण के लिए बेटी बचाओं-बेटी पढाओं अभियान प्रारभ्भ किया है वही राज्य की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भामाशाह योजना के माध्यम से महिलाओं को सशक्त किया है तथा आने वाले समय में इसके सार्थक परिणाम प्राप्त होगें। उन्होनें कहा कि एक बालिका के शिक्षित होने से दो परिवार शिक्षित होते है इसलिए अधिकाधिक बालिकाओं को पढायें वही राज्य सरकार भी बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होनें इस अवसर पर जालोर की मांग पर राजकीय महाविधालय का नाम जालोर के वीर वीरमदेव के नाम से अगले शिक्षा सत्रा से किये जाने की घोषणा भी की।

समारोह में क्षेत्राीय सांसद देवजी पटेल ने आहोर में महाविधालय खोले जाने का स्वागत करते हुए उच्च शिक्षा मंत्राी से मांग की कि सांचैर उपखण्ड मुख्यालय पर भी महाविधालय को पुनः चालू किया जाकर स्टाफ एवं अन्य आवश्यक सुविधायें प्रदान की जायें। उन्होनें प्रधानमंत्राी द्वारा प्रारभ्भ की गई योजनाओं में सहभागी होने का भी आहवान् किया। समारोह में अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल ने शिक्षा मंत्राी द्वारा महाविधालय का नाम वीर वीरमदेव के नाम से किए जाने का स्वागत करते हुए सायला उपखण्ड मुख्यालय पर भी महाविधालय प्रारभ्भ करने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर महाविधालय छात्रा संघ के अध्यक्ष मानसिंह ने महाविधालय में विभिन्न संकायों में व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने की पुरजोर शब्दों में मांग की ।

समारोह में आगन्तुक अतिथियों का शिरोवस्त्रा(साफा) एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया वही श्रीमती अनीता सर्राफ का शाॅल ओढाकर सम्मान किया गया। समारोह का संचालन डा.एम.एल. जांगिड ने किया। इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, उप पुलिस अधीक्षक डाॅ.दुर्गसिंह, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सरजूबाला मंतड, पार्षद रेखामाली, मेथी देवी, ओमप्रकाश माली तथा महाविधालय के व्याख्याता पाताराम चैधरी, शकील परवेज, इन्दु सक्सेना, अर्जुनदान उज्जवल, बंशीलाल दर्जी सहित सामाजिक कार्यकत्र्ता प्रकाश नागर व दीपेश सिद्वावत महाविधालय के छात्रा परमवीर सिंह, प्रवीणसिंह बालावत, प्रवीणसिंह भाटी, मुकेश राजपुरोहित व योगेश सेन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।

समारोह के पूर्व शिक्षा मंत्राी के सपत्निक महाविधालय परिसर में पहुचने पर महाविधालय की बालिका मनीषा राठौड व सीमा सोंलकी ने उनका स्वागत किया वही महाविधालय के प्राचार्य डाॅ. आर. के. कोठारी ने शिक्षा मंत्राी से महाविधालय में विभिन्न स्वीकृत व रिक्त पदों सहित उपलब्ध संसाधनों के बारे में बताया। शिक्षा मंत्राी ने समारोह के बाद महाविधालय छात्रावास के नवीन गेट का भी फीता काटकर उद्घाटन किया।

-----000-------

बाल विवाह प्रतिषेध अनिधियम से अवगत करवाने के निर्देश
जालोर 29 अप्रेल - जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को बाल विवाहों की रोकथाम के लिए उपखण्ड कार्यालय स्तर पर बैठक आयोजित कर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों से अवगत करवाने के निर्देश दिये हैं।

जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जिले के सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेटो को निर्देशित किया कि इस वर्ष 9 मई को अक्षय तृतीया (आखातीज) व 21 मई को पीपल पूर्णिमा का पर्व हैं। इन धार्मिक व सामाजिक पर्व पर जिले में अबूझ मुहूर्त होने के कारण बाल विवाह के आयोजन की संभावनाओं को मध्यनजर रखते हुए अपने क्षेत्रा में बाल विवाहों की रोकथाम के लिए उपखण्ड कार्यालय स्तर पर बैठक आयोजित कर ऐसे व्यक्ति व समुदाय जो विवाह सम्पन्न करवाने में सहयोगी होते है जैसे हलवाई, बैण्डबाजा वाले, पण्डित, बाराती, पाण्डाल व टेन्ट लगाने व ट्रान्सपोर्ट वालो इत्यादि को बुलाया जाकर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों से अवगत करवाना सुनिश्चित करें साथ ही बाल विवाह में किसी भी प्रकार का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहयोग न करने के लिए पाबन्द करें। उन्होंने विवाह के लिए छपने वाले निमन्त्राण पत्रा में वर-वधू के जन्म तिथि एवं प्रेस का नाम मुद्रण करने के लिए प्रिन्टिंग प्रेस मालिकों को पाबन्द करने के निर्देश दिये।

---000---

बाल विवाह की रोकथाम के लिए नियन्त्राण कक्ष 24 घंटे कार्यशील रखने के निर्देश
जालोर 29 अप्रेल - जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जिले में बाल विवाह के आयोजन की संभावनाओं के मध्यनजर समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को बाल विवाहों की रोकथाम के लिए उपखण्ड कार्यालय स्तर पर नियन्त्राण कक्ष 24 घंटे कार्यशील रखने के निर्देश दिये हैं।

जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने बताया कि 9 मई को अक्षय तृतीया (आखातीज) व 21 मई को पीपल पूर्णिमा का पर्व हैं। इन धार्मिक व सामाजिक पर्व पर जिले में अबूझ मुहूर्त होने के कारण बाल विवाह आयोजन किये जाने की संभावना अधिक रहती हैं। इन संभावनाओं को मध्यनजर रखते हुए समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को बाल विवाहों की रोकथाम के लिए उपखण्ड कार्यालय स्तर पर नियन्त्राण कक्ष 24 घंटे कार्यशील रखने के निर्देश दिये गये हैं।

---000---

एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन
जालोर 29 अप्रेल - रोजगार विभाग द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किया गया।

शिविर में जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों एवं कैरियर सम्बन्धी जानकारी दी तथा निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा उनके संस्थान में उपलब्ध रोजगार के अवसरों के बारे में बताया गया। शिविर में उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार व स्वरोजगार एवं कैरियर सम्बन्धी जानकारी दी गई।

शिविर में विभिन्न नियोजकों एवं राजकीय विभागों द्वारा बेरोजगार आशार्थियों को स्वरोजगार व प्रशिक्षण के आवेदन पत्रा भरवाकर लाभान्वित किया गया । एल एण्ड टी कम्पनी अहमदाबाद, जी फार एस सिक्युरिटी अहमदाबाद, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, राजस्थान शहरी आजीविका मिशन, आईटीआई, नेहरू युवा केन्द्र, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला उद्योग केन्द्र आदि विभागों व संस्थाओं द्वारा बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में रोजगार के लिए 46 आशार्थियों का रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया तथा स्वरोजगार के 20 आशार्थियों का पंजीयन किया गया वही प्रशिक्षण के लिए 19 आवेदन पत्रा भरवाये गये। इस प्रकार शिविर में कुल 85 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया।

शिविर में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के राजेन्द्र सिंह, अमित श्रीमाली, आईटीआई के मगाराम, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के महबूब खान, जिला उद्योग केन्द्र के अर्जुनसिंह आदि उपस्थित रहे। शिविर में रोजगार विभाग के रणछोड पुरोहित, धन्नाराम व किरण सिंह ने शिविर सम्बन्धी कार्य सम्पादन किये।

---000---

रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन की तिथि बढी

जालोर 29 अप्रेल - जिले में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए पात्रा आवेदकों से आवेदन की अन्तिम तिथि 2 मई तक बढाई गई हैं।

जिला रसद अधिकारी धर्मपाल शर्मा ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार जिले में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए समस्त पात्रा आवेदकों से जिन्होंने पूर्व में आवेदन नहीं किया है को पुनः अवसर देते हुए आवेदन पत्रा जिला रसद अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर जमा करवाने की अवधि 2 मई को सायं 6 बजे तक बढाई गई हैं।

उन्होंने बताया कि आवेदक जिला रसद अधिकारी कार्यालय से सशुल्क आवेदन पत्रा कार्यालय समय में प्राप्त कर अन्तिम तिथि 2 मई को सायं 6 बजे तक निर्धारित प्रपत्रा में आवेदन पत्रा मय आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला रसद अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकेंगे।

---000---

लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त प्रतियोगी पुनः परीक्षा सितम्बर माह में
जालोर 29 अप्रेल - राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 अब 25 मई के स्थान पर सितम्बर माह में आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 ग्रीष्मावकाश के दौरान परीक्षा केन्द्रों की समुचित व्यवस्था एंव वीक्षकों की अनुपलब्धता को मध्यनजर रखते हुए 25 मई 2016 के स्थान पर अब माह सितम्बर 2016 मंे आयोजित की जायेगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जायेगा।

---000--

जिले में पेयजल सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

जालोर 29 अप्रेल - ग्रीष्मकाल के दौरान जिले में पेयजल सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण के लिए नियन्त्राण कक्षों के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।

जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार ने बताया कि जिला कलक्टर अनिल गुप्ता के निर्देशानुसार जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग द्वारा ग्रीष्मकाल के दौरान जिले में पेयजल सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण के लिए नियन्त्राण कक्षों के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय नियन्त्राण कक्ष व जालोर खण्ड के नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अधिकारी जालोर के सहायक अभियन्ता जितेन्द्र त्रिवेदी को बनाया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9414266841 व नियन्त्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02973-222272 हैं। इसी प्रकार भीनमाल खण्ड के नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अधिकारी भीनमाल के त.स. एवं सहायक अभियन्ता ओ.पी.बाहेती को बनाया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9414154587 व नियन्त्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02969-220120 हैं तथा सांचैर खण्ड के नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अधिकारी सहायक अभियन्ता अमृतलाल रैगर को बनाया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9251367463 हैं व नियन्त्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02979-283624 हैं।

---00---

आमुखीकरण कार्यशाला में सरपंचों को दी जानकारी
जालोर 29 अप्रेल - पंचायती राज विभाग द्वारा भीनमाल में आयोजित नवनिर्वाचित सरपंचों की तीन दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला के दूसरे दिन विभिन्न विषय विशेषज्ञों एवं सन्दर्भ व्यक्तियों ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं वित्तीय प्रबंधन, निजी आय, सामाजिक अंकेक्षण, अभिलेख संधारण आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यशाला मंे परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) ललित कुमार दवे ने कहा कि ग्रामीण विकास की धुरी सरपंच ही हैं इसलिए सरपंचों को ग्रामीण विकास की समग्र जानकारी रखनी होगी तथा पात्रा लाभार्थियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं से लाभान्वित करना होगा। कार्यशाला मंे अधिशाषी अभियन्ता गोपाराम विश्नोई ने पंचायत राज संस्थाओं द्वारा संचालित मुख्य विकास योजनाओं तथा महात्मा गांधी नरेगा रोजगार गारन्टी अधिनियम के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजेन्द्र पुरोहित ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ के बारे मंे बताया जबकि एमजीनरेगा के आईईसी समन्वयक वोराराम जीनगर ने महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे मेट के कत्र्तव्य, चयन एवं दायित्वों के सम्बन्ध में जानकारी दी। वही जलग्रहण के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के मुख्य उद्देश्यों के बारे मंे बताते हुए सरपंचों से आग्रह किया कि वे इस पुनित कार्य मंे अपनी सक्रिय सहभागिता निभाये। कार्यशाला मंे पंचायत प्रसार अधिकारी अनिल व्यास ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत ओडीएफ हुई ग्राम पंचायतों की जानकारी देते हुए उपस्थित सरपंचों से भी खुले मंे शौच से मुक्ति के लिए कार्य करने का आग्रह किया।

कार्यशाला का संचालन करते हुए प्रशिक्षक मुकेश सोलंकी ने सरपंचो के दायित्वों एवं कत्र्तव्यों के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास में जन भागीदारी, स्थानीय समस्याओं का सामूहिक निर्णय से समाधान करने पर ही ग्रामीण विकास को सुनिश्चित किया जा सकता हैं इसके लिए आवश्यक हैं कि सरपंच वार्डपंचों के साथ ग्राम सभा एवं विभिन्न समितियों के माध्यम से ग्रामीण विकास मंे अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

---000---

झालावाड़ मुख्यमंत्राी की पहल मंे नन्हीं रानी की जिंदगी मंे उजाला भरा



झालावाड़ मुख्यमंत्राी की पहल मंे नन्हीं रानी की जिंदगी मंे उजाला भरा

सफलता की कहानी
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने 28 मार्च 2016 को झालावाड़ जिले की यात्रा के दौरान जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को पूरे जिले मंे विशेष योग्यजन का सर्वे करवाकर उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिये थे ताकि उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायता उपकरण उपलब्ध कराये जा सकें। इसके बाद जिला कलक्टर ने अप्रेल माह मंे पूरे जिले मंे पंचायत समितिवार विशेष योग्यजन पहचान शिविरों का आयोजन करवाया तथा विभिन्न अंग बाधित विशेष योग्यजनों का डाटा तैयार करवाय गया। भवानीमण्डी मंे आयोजित शिविर मंे रानी नाम की आठ साल की बालिका को उसके माता-पिता विकलांगता प्रमाण-पत्रा जारी करवाने के लिये लाये। इसे दोनों आंखों से दिखाई नहीं देता था। जब चिकित्सकों ने इस बालिका की आंखों की जांच की तो वे दंग रह गये रानी की दोनों आंखों मंे केट्रेक्ट (मोतियाबिंद) था। डाक्टरों ने रानी के माता-पिता को बताया कि इस बच्ची की आंखों का आॅपरेशन करके इसकी रोशनी वापस लाई जा सकती है। रानी के माता-पिता ने डाक्टरों को बताया कि वे इसे प्राईवेट हाॅस्पिटल मंे दिखा चुके हैं जहां उन्होंने एक आंख के आॅपरेशन पर लगभग 50 हजार रुपये का खर्चा बताया है। इस पर बच्ची को झालावाड़ स्थित मेडिकल काॅलेज हास्पिटल मंे लाया गया जहां डाक्टर रविन्द्र मीणा ने रानी की एक आंख का आॅपरेशन किया। आॅपरेशन के बाद इस आंख की 100 प्रतिशत रोशनी वापस आ गई है। झालावाड़ मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ. आर.के. आसेरी ने बताया कि दूसरी आंख का आॅपरेशन एक महिने बाद किया जायेगा। इस प्रकार मुख्यमंत्राी द्वारा आरम्भ की गई पहल पर रानी की जिंदगी मंे उजाला फिर से लौट आया है।

झालावाड़ लोढ़ाखेड़ा गांव को अब नहीं रहेगी पानी की कमी



झालावाड़ लोढ़ाखेड़ा गांव को अब नहीं रहेगी पानी की कमी

झालावाड़ पंचायत समिति बकानी का ग्राम लोढ़ाखेड़ा पहाड़ी की तलहटी मंे स्थित है। ग्राम मंे चारागाह एवं वन भूमि भी पहाड़ी क्षेत्र मंे ही स्थित है। ग्राम मंे 95 परिवार निवास करते हैं एवं मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर हैं। इस क्षेत्र में वर्षा भी अच्छी होती है किंतु अधिकतर पानी बहकर नालों से होता हुआ दूर नदियों के रास्ते समुद्र तक चला जाता है। इस कारण गांव के जल स्रोत मई-जून की गर्मियां आते-आते सूख जाते हैं। पशुओं की तो कौन कहे, पक्षी तक तरस जाते हैं। ग्राम मंे पीने लायक पानी नहीं रहने से टैंकरों से सप्लाई करनी पड़ती है। रबी की फसल में भी वर्तमान उपलब्ध पानी से मात्रा चालीस प्रतिशत भूमि पर ही सिंचाई हो पाती है।

नवम्बर 2015 मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत लोढ़ाखेड़ा गांव का चयन हुआ। जल संचय हेतु किये गये सर्वे के दौरान गांव में 25 एमपीटी, 5 तालाब, 4000 स्ट्रैगर्ड ट्रेंचेज एवं 1 एम.आई.टी. बनाने की डीपीआर तैयार की गई। इन समस्त जल संरचनाओं के निर्माण से ग्राम मंे 22 एमसीएफटी अतिरिक्त वर्षा जल इकट्ठा होना अनुमानित है। इन प्रस्तावित जल संरचनाओं के बनने के उपरान्त गांव मंे कृषि भूमि पूर्ण रूप से सिंचित होगी एवं मनुष्यों के साथ-साथ पशुओं के लिये भी पीने का पानी साल भर उपलब्ध होगा। जिले में 27 जनवरी से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के काम आरम्भ किये गये। अब तक लोढ़ाखेड़ा गांव मंे 11 एमपीटी एवं 400 स्ट्रेगर्ड ट्रेंचेज के निर्माण का काम पूरा हो गया है तथा काम लगातार जारी है जिसमें गांव वाले भी श्रमदान के माध्यम से सहयोग कर रहे हैं।

गांव वालों का कहना है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की सरकार ने गांवों के लिये यह अनूठी पहल की है तथा अब हमंे लगने लगा है कि हमारी भूमि भी सिंचित होगी तथा किसानों की फसल के साथ-साथ पशुओं के लिये भी पर्याप्त पानी मिल सकेगा। किसानों और पशुपालक परिवारों में समृद्धि आयेगी तो गांव मंे पक्के मकान भी बनेंगे।

बाड़मेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग के लिए मुख्यमंत्री को 60 लाख के चैक भेंट

बाड़मेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग के लिए मुख्यमंत्री को 60 लाख के चैक भेंट



बाड़मेर, 29 अप्रेल। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग के लिए गुरूवार को बालोतरा वाटर पॉल्यूशन ट्रीटमेंट एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ट्रस्ट ने 50 लाख तथा जसोल वाटर पॉल्यूशन ट्रीटमेंट एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ट्रस्ट की ओर से 10 लाख रुपये के चैक मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराराजे को भेंट किए।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के लिए बालोतरा वाटर पॉल्यूशन ट्रीटमेंट एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ट्रस्ट की ओर से 50 लाख तथा जसोल वाटर पॉल्यूशन ट्रीटमेंट एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ट्रस्ट की ओर से 10 लाख रुपये के चैक भेंट किए। इस अवसर पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी, बालोतरा वाटर पॉल्यूशन ट्रीटमेंट एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ट्रस्ट के चेयरमैन रूपचंद सालेचा, वाइस चेयरमैन शांतिलाल बालड़, कोषाध्यक्ष सम्पतराज भण्डारी, सदस्य मनोज चैपड़ा, रामाकृष्ण, शिवकुमार राठी, जसोल वाटर पॉल्यूशन ट्रीटमेंट एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ट्रस्ट के चेयरमैन ताराचन्द कोठारी, सदस्य डूंगरचंद सालेचा एवं रामविलास चाण्डक उपस्थित थे।

बाड़मेर, प्रवेशोत्सव की होगी मोनेटरिंग, अधिकारी नियुक्त



बाड़मेर, प्रवेशोत्सव की होगी मोनेटरिंग, अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 29 अपे्रल। शिक्षा विभाग ने प्रवेशोत्सव की मोनेटरिंग के लिए जिला स्तर पर अधिकारी नियुक्ति किए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 27 अप्रेल को 33 जिलों के लिए अलग-अलग जिला प्रभारी अधिकारी नियुक्ति कर उनके दायित्व भी निर्धारित किए हैं।

विद्यालयों में नामांकन वृद्धि एवं नामांकन लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वर्ष 2016 -17 के लिए समस्त राजकीय विद्यालयों को कक्षा समूहवार प्रदत्त नामांकन लक्ष्यों के अर्जन की सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवेशोत्सव 2016 के प्रथम चरण के लिए जिला स्तर पर निदेशालय द्वारा प्रभारी मॉनिटरिंग के लिए जिला प्रभारी नियुक्ति किए गए हैं। यह अधिकारी जिला कार्यालय से समन्वय स्थापित कर 30 अपे्रल से 2 मई तक क्षेत्र परिभ्रमण एवं बैठकों द्वारा संस्था प्रधानों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्थानीय समुदाय के साथ पारस्परिक संवाद द्वारा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए नामांकन लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्थानीय स्तर की आवश्यकताओं एवं कठिनाइयों के निवारण के लिए जिला या कार्यालय एवं निदेशालय को परिभ्रमण पश्चात प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।


प्रवेशोत्सव मंे होंगे शामिलः इन अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रारम्भिक शिक्षा के प्रवेशोत्सव मंे शामिल होने के निर्देश दिए गए है। साथ ही आम लोगों, स्थानीय जन समुदाय, जन प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों से मिल कर विद्यालयों के शैक्षणिक एवं भौतिक विकास एवं उनके बच्चों के शैक्षिक हितो के संवर्द्धन बाबत खुलकर चर्चा एवं विचार विमर्श करना होगा। फील्ड स्तर पर प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के सुचारू आयोजन एवं परिणामस्वरूप् नामांकन लक्ष्य अर्जन को सहज सुगम बनाने के लिए निदेशालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है।













बाड़मेर विटामिन ए कार्यक्रम आज से प्रांरभ होगा

बाड़मेर  विटामिन ए कार्यक्रम आज से प्रांरभ होगा


बाड़मेर, 29 अपे्रल। बाड़मेर जिले में ‘‘विटामिन ए’’ कार्यक्रम का 31वां चरण शुक्रवार 30 अप्रेल से प्रारंभ होगा। इस दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस के सिंह बिष्ट ने बताया शहरी क्षेत्रों में निजी विद्यालयों एवं अस्पतालों में भी ‘‘विटामिन ए’’ पिलाने की व्यवस्था के लिए जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान 1 से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की 2 एमएल खुराक एवं 9 माह के बच्चों को जिन्हें खसरे के साथ यह खुराक नहीं दी गई है उनको 1 एमएल दी जाएगी। जिन स्थानों पर आंगनबाड़ी केंद्र नहीं हैं वहां एएनएम 1 से 5 साल तक के बच्चों को यह खुराक पिलाएगी।




जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक आज

बाड़मेर, 29 अपे्रल। जिला स्कूल सलाहकार समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे शनिवार 30 अप्रेल को रखी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कैलाशचन्द्र तिवाड़ी ने बताया कि इस बैठक मंे शिक्षा की गुणवत्ता एवं नवाचार आदि पर विचार-विमर्श किया जाएगा। शिक्षा विभाग के समस्त समिति सदस्यांे को इस बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।




उपखंड अधिकारी बाड़मेर की रात्रि चैपाल का कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर, 29 अपे्रल। उपखंड अधिकारी बाड़मेर की माह मई मंे होने वाली रात्रि चैपाल एवं जन सुनवाई का कार्यक्रम घोषित किया गया है।

उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि 3 मई को आदर्श चवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई एवं रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। इसी तरह 5 मई को माह के प्रथम गुरूवार को पंचायत समिति मुख्यालय पर जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 13 मई को बेरीवाला तला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई एवं रात्रि चैपाल, 20 मई को सरनू पनजी एवं सरनू चिमनजी मंे रात्रि चैपाल आयोजित होगी। माह के चतुर्थ गुरूवार को विधायक बाड़मेर के साथ कगाउ मंे जन सुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी जाएगी।





बाड़मेर, ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन 9 मई से

बाड़मेर, ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन 9 मई से


बाड़मेर, 29 अपे्रल। बाड़मेर जिले मंे ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर अटल सेवा केन्द्रांे मंे राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन 9 मई से 30 जून के मध्य होगा। इस दौरान राजस्व लोक अदालतांे मंे अधिकाधिक लंबित प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।


बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि 9 मई को अटल सेवा केन्द्र राणीगांव मंे राणीगांव एवं बलाउ, 10 को अटल सेवा केन्द्र गरल मंे गरल, खुड़ासा, मीठड़़ा, 11 को हाथीतला मंे ग्राम पंचायत हाथीतला, 12 को सरली मंे सरली एवं गंगासरा, 13 को बेरीवाला तला, 16 को सांजटा, 17 को मारूड़ी, 18 मूढ़ो की ढाणी, 19 को जसाई मंे लोक अदालत का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 20 मई अटल सेवा केन्द्र सरणू पनजी मंे सरणू पनजी एवं सरणू चिमनजी ग्राम पंचायत के लिए, 23 को विशाला आगोर, 24 को राउप्रावि जूना पतरासर मंे जूना पतरासर एवं बालेरा, अटल सेवा केन्द्र सनावड़ा मंे 25 को, बांदरा मंे 26, कगाउ मंे 27, बूठ जेतमाल मंे 29, ग्राम पंचायत चवा मंे 30 को ग्राम पंचायत चवा एवं आदर्श चवा के लिए राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी। इसी तरह 31 मई को ग्राम पंचायत नांद, रावतसर मंे 1 जून, दूदाबेरी मंे 2 जून, चूली मंे 3 जून, भूरटिया मंे 6 जून, आटी मंे 8 जून, भादरेस मंे 9 जून, भाड़खा मंे 10 जून को ग्राम पंचायत भाड़खा एवं खारिया तला, 13 को सूरा चारणान मंे सुरा एवं बोला, महाबार मंे 14 जून को महाबार, मुरटाला गाला के लिए राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी। इसी तरह 15 जून को जाखड़ो की ढाणी, 16 को उंडखा, 17 जून को राउप्रावि घोनरी नाडी प्रथम मंे ग्राम पंचायत रामसर का कुंआ के लिए, 20 जून को बाड़मेर ग्रामीण, 21 को मगने की ढाणी, 22 को कवास, 23 को कपूरड़ी, 24 को शिवकर, 25 को आदर्श ढूढा, 27 को जालीपा, 28 को बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत के लिए राउप्रावि मेघवालांे की बस्ती बाड़मेर आगोर, 29 जून को विशाला तथा बाड़मेर मगरा ग्राम पंचायत के लिए 30 जून को राप्रावि जवानसिंह की ढाणी बाड़मेर मगरा मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा।


चैहटन मंे राजस्व लोक अदालत अभियानः चैहटन उपखंड क्षेत्र मंे 9 मई को अटल सेवा केन्द्र बीजराड़ मंे बीजराड़, देदूसर, मते का तला के लिए राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी।

उपखंड अधिकारी श्रवणसिंह राजावत ने बताया कि ग्राम पंचायत सेड़वा, कुंदनपुरा एवं चिचड़ासर के लिए 11 मई को अटल सेवा केन्द्र सेड़वा, 12 मई को सालारिया मंे सालारिया एवं पूजासर के लिए, 13 मई को बावड़ीकला मंे बावड़ीकला, गुमाने का तला, मिठड़ाउ, नवातला जेतमाल के लिए राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन होगा। इसी तरह 16 मई को अटल सेवा केन्द्र बाखासर मंे बाखासर, साता, भलगांव, अटल सेवा केन्द्र धनाउ मंे 18 मई को धनाउ, श्रीरामवाला, बिसारणिया, नेहरो की नाडी, 19 को बुहरान का तला मंे बुरहान का तला, सांवा एवं तालसर तथा 20 मई को अटल सेवा केन्द्र बाछड़ाउ मंे बाछड़ाउ, सोड़ियार, लीलसर, पंवारियांे का तला, 23 मई को अटल सेवा केन्द्र भोजारिया मंे भोजारिया, रमजान की गफन, जैसार एवं रतासर मंे राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी।

उन्हांेने बताया कि 25 मई को आलमसर मंे ग्राम पंचायत आलमसर एवं दीनगढ़, 26 को बावरवाला मंे ग्राम पंचायत बावरवाला एवं नवापुरा, ढोक मंे 27 मई को ग्राम पंचायत ढोक एवं धारासर, 30 मई को सोनड़ी मंे शोभाला दर्शान, सोनड़ी, केकड़, कारटिया, 1 जून को पनोरिया मंे ग्राम पंचायत पनोरिया, बोली, तरला, सांवलासी, 2 जून को अटल सेवा केन्द्र हाथला मंे हाथला एवं एकल, 3 को अटल सेवा केन्द्र तारातरा मठ मंे ग्राम पंचायत तारातरा मठ, तारातरा, ईशरोल के लिए, 6 जून को ईटादा मंे ग्राम पंचायत ईटादा, मीठे का तला, रबासर, गौहड़ का तला, 8 जून को फागलिया मंे फागलिया, गंगासरा, गौड़ा ग्राम पंचायत, 9 को चैहटन अटल सेवा केन्द्र मंे चैहटन, उपरला, केरनाडा, आंटिया, 10 जून को जानपालिया मंे जानपालिया, बीसासर, 13 को नेतराड़ मंे नेतराड़,साइयांे का तला, पोकरासर, 15 को बामणोर मंे बामणोर, अमी मोहम्मद शाह की बस्ती, 16 जून को भंवरिया मंे भंवरिया एवं गिड़ा ग्राम पंचायत के लिए राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा।

उपखंड अधिकारी राजावत ने बताया कि 17 जून को अटल सेवा केन्द्र अरटी मंे अरटी एवं लकड़ासर, 20 जून को अटल सेवा केन्द्र बामड़ला मंे ग्राम पंचायत बामड़ला, शेरपुर, भैरूड़ी, ओगाला, 21 जून को अटल सेवा केन्द्र झड़पा मंे झड़पा, नवातला बाखासर, 22 को बीजासर मंे बीजासर,सरूपे का तला, 23 को हरपालिया मंे भंवार, हरपालिया, पांधी का निवाण, सारला, 24 जून को सणाउ मंे सणाउ, आकोड़ा, गोलियार, 27 जून को भूणिया, फगलू का तला, कितनोरिया, नवातला राठौड़ान, 29 जून को कोनरा मंे कोनरा, बूठ राठौड़ान, कापराउ, 30 जून को अटल सेवा केन्द्र केलनोर मंे केलनोर एवं शोभाला ग्राम पंचायत के लिए राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा।





बाड़मेर, सहकारिता राज्यमंत्री आज बाड़मेर के दौरे पर



बाड़मेर,  सहकारिता राज्यमंत्री आज बाड़मेर के दौरे पर


बाड़मेर, 29 अपे्रल। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अजयसिंह एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे गिड़ा मंे केन्द्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर की नवीन शाखा का शुभारंभ करेंगे।


अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सहकारिता राज्य मंत्री अजयसिंह शनिवार को प्रातः 9 बजे जोधपुर से रवाना होकर 11.30 बजे गिड़ा पहुंचेंगे। जहां वे केन्द्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर की नवीन ब्रांच का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे बीकानेर के प्रस्थान करेंगे।





बाड़मेर, राजस्व अधिकारियांे की बैठक 1 मई को



बाड़मेर, राजस्व अधिकारियांे की बैठक 1 मई को
बाड़मेर, 29 अपे्रल। ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर 9 मई से प्रारंभ होने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार की तैयारियांे के लिए जिला मुख्यालय पर 1 मई को दोपहर 2 बजे राजस्व अधिकारियांे की बैठक रखी गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन करने के संबंध मंे लंबित वादांे/प्रकरणांे का विवरण आरसीएमएस साफटवेयर पर अपलोड करने, ग्राम पंचायतवार राजस्व लोक अदालत के लिए कार्यक्रम तैयार करने, पैनल/बैच गठन एवं इस अवधि के दौरान राजस्व संबंधित कार्य संपादित करने के संबंध मंे तैयारियांे के लिए बैठक रखी गई है। उन्हांेने बताया कि इस बैठक मंे उपखंड अधिकारियांे, तहसीलदारांे, नायब तहसीलदारांे, रीडर, आफिस कानूनगो को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जैसलमेर केन्द्रीय अध्ययन दल की टीम ने लोहारकी एवं छायण में हुई ओलावृष्टि नुकसान का लिया जायजा



 जैसलमेर  केन्द्रीय अध्ययन दल की टीम ने लोहारकी एवं छायण में हुई ओलावृष्टि नुकसान का लिया जायजा
देखे खेत, ग्रामीणों से नुकसान की ली जानकारी, जैसलमेर विधायक भाटी, प्रभारी सचिव सुबीर कुमार, जिला कलेक्टर शर्मा भी थे साथ में।


 जैसलमेर  29 अप्रैल। केन्द्रीय अध्ययन दल की टीम के प्रभारी उतमकुमार निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास परियोजना ग्रामीण विकास मंत्रालय दिल्ली, एस. सी. मीणा संयुक्त निदेशक वित विभाग, डाॅ. रामानंद सीनियर रिसर्च आॅफिसर नीति आयोग दिल्ली ने शुक्रवार को पोकरण क्षेत्र का दौरा कर ग्राम पंचायत लोहारकी व छायण में माह मार्च 2016 में हुई ओलावृष्टि के नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नवनियुक्त जिला प्रभारी एवं शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी सुबीर कुमार, जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट जुगलकिशोर व्यास भी साथ में थे।

केन्द्रीय अध्ययन दल ने ग्राम पंचायत लोहारकी एवं छायण में अटल सेवा केन्द्र ग्रामीणों से ओलावृष्टि से हुए नुकसान की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने रबी फसल में जीरा, इसबगोल एवं सरसों में ओलावृष्टि से कितना प्रतिशत फसल खराब हुआ है इसकी भी पूरी जानकारी ली। इस दौरान लोहारकी में सरपंच रामलाल विश्नोई, पूर्व सरपंच जसवंतसिंह, समाजसेवी थिरपालसिंह, समन्दरसिंह तथा छायण में देवीसिंह, प्रयागाराम, रावलचंद के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान के बारें में केन्द्रीय अध्ययन दल को बताया कि उनकी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई है जिसमें जीरा एवं इसबगोल में भारी नुकसान किसानों को हुआ है। उन्होंने अपने नुकसान की दिल के दुख दर्द सुनाएं एवं बताया कि जहां जिस किसान की जमीन भी उसको तो नुकसान तो हुआ है लेकिन अन्य जिलों से नलकूपों पर काम करने आए किसानों को फसल नहीं मिलने से भारी दुख हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें सहायता नहीं मिली है। उन्होंने केन्द्रीय अध्ययन दल से केन्द्र सरकार के माध्यम से फसल खराबे की अधिकतम भरपाई की सहायता राशि दिलाने की मांग की।

केन्द्रीय अध्ययन दल के अधिकारियों फसल खराबे के बाद पशुधन के चारे की स्थिति के साथ ही पेयजल के संबंध में भी ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि फसल नुकसान से पशुपालकों के लिए भी चारे का संकट आया है। केन्द्र सरकार से पशु पालकों को चारे के लिए अनुदान देने की भी मांग की। केन्द्रीय अध्ययन दल ने लोहारकी में अजीजखां पुत्र रमजानखां के खेत पर मौके पर जाकर जीरे एवं इसब गोल की फसल में हुए नुकसान का जायजा लिया एवं यहां पर किसान अजीजखां ने फसल खराबे की पीडा बयां की एवं बताया कि उसकी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास ने केन्द्रीय अध्ययन दल को बताया कि लोहारकी, छायण के साथ ही कई गांवों में ओलावृष्टि से फसल का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने केन्द्र सरकार से शीघ्र ही फसल खराबें की सहायता राशि दिलाने की आश्वयकता जताई। उन्होंने बताया कि जैसलमेर एवं बाड़मेर जिले के लिए निर्धारित मापदंड में भी छूट मिलनी चाहिए लेकिन वर्तमान में यह छूट नहीं मिल रही है। उन्होंने बताया कि यहां पर पूर्वी एवं पश्चिमी राजस्थान में दस हाॅसपाॅवर के हिसाब से छूट देती है लेकिन यहां गहराई पानी होने एवं अधिक मात्रा में जमीन होने के कारण फसल का मुआवजा बहुत कम मिलता है इसलिए इस जिले के लिए तीस हाॅसपाॅवर बिजली कनेक्शन के हिसाब से छूट दिलाने एवं जितनी फसल का खराब हुआ है उस अनुपात में सहायता दिलाने में की सलाह दी।

जैसलमेर विधायक भाटी ने प्रभारी सचिव सुबीर कुमार से कहा कि वे वहां की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इस भीषण गर्मी में मानव एवं पशुधन के पीने के लिए पानी के लिए पर्याप्त मात्रा में टेंकरों से पेयजल परिवहन की स्वीकृति प्रदान करावें साथ ही जहां लंबी पाइप लाइनें है एवं यदि उन गांवों में पानी की उपलब्धता है वहां पर नलकूप खोदकर चालू करवाने, कर्मचारियों की नियुक्ति करवाने, श्रमिकों की संख्या में बढोतरी करवाने की बात कही।

पर्याप्त मात्रा में टेंकरों करें पेयजल परिवहन

नवनियुक्त प्रभारी सचिव सुबीर ने जनप्रतिधियों को बताया कि इस भीषण गर्मी में राज्य सरकार ने मानव व पशुधन पीने के पानी पर्याप्त मात्रा में मिले इसके लिए पुख्ता प्रबंध कर दिए है। उन्होंने बताया कि पेयजल परिवहन के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे तत्काल पर्याप्त मात्रा में टेंकरों से पेयजल परिवहन कर लोगों को समय पर पीने के पानी उपलब्ध करवावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी गई पानी आपूर्ति व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताई नहीं बरतें। उन्होंने जिला कलेक्टर शर्मा को कहा कि वे टेंकरों के ट्रिपिंग परिवहन व्यवस्था की प्रभावी माॅनेटरिंग करावें एवं किसी प्रकार पेयजल परिवहन में दुरूपयोग नहीं हो।

प्रभारी सचिव ने जिला कलेक्टर को अकाल की स्थिति में पशुधन संरक्षण के लिए तत्काल ही चारा डिपो संचालन करने के साथ ही गौशाला स्वीकृति के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवावें ताकि वहां से स्वीकृति प्रदान की जा सके। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों को पीने को पानी उपलब्ध करना है। उन्होंने बताया कि पशुधन संरक्षण के भी सरकार पुख्ता प्रबंध कर रही है।

जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने केन्द्रीय अध्ययन दल को जिले में हुए ओलावृष्टि नुकसान के बारें में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं उन्हें विस्तृत रिपोर्ट पेश की। उन्होंने अकाल की स्थिति में पेयजल परिवहन एवं पशुधन संरक्षण के लिए चारे पानी की व्यवस्था के बारे में भी विस्तार से रिपोर्ट पेश की। इस दौरान समाजसेवी उम्मेदसिंह, उपखंड अधिकारी नरेन्द्रपालसिंह शेखावत, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, तहसीलदार सुरेन्द्रसिंह जाखड, उप अधीक्षक पुलिस नानकसिंह के साथ ही कई अधिकारी साथ में थे।