गुरुवार, 31 मार्च 2016

बाड़मेर। चेण्टीचण्ड पर्व पर एक से दस अप्रैल तक सैकड़ों कार्यक्रम ऐतिहासिक होगें

बाड़मेर। चेण्टीचण्ड पर्व पर एक से दस अप्रैल तक सैकड़ों कार्यक्रम ऐतिहासिक होगें



बाड़मेर। स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ में पूज्य सिंधी पंचायत व पूज्य लाल साहब मंदिर द्वारा चेण्टीचण्ड पर्व पर एक से दस अप्रैल तक सैकड़ों कार्यक्रम मंदिर बाबो, गुलाबचंद खुबचंदानी मंदिर अध्यक्ष पवन राजवानी, के नेतृत्व में ऐतिहासिक आयोजन होगें। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि एक अप्रैल को सलाद सजावट, बिन्दी ऐ रंगोली प्रतियोगिता शाम 5 बजे, 2 अप्रैल को कुर्सी जी रांद, मेहंदी प्रतियोगिता, झूलेलाल जी जीवनी ते भाषण प्रतियोगिता शाम 5 बजे, 3 अप्रैल को रस्साकसी प्रतियोगिता व वित्रित वेषभूषा शाम 5 बजे, 4 अप्रैल अंतराक्षरी, जलेबी रेस, गरबा नृत्य शाम 5 बजे, 5 अप्रैल को भजन प्रतियोगिता, कलष प्रतियोगिता, सिंधि छैज प्रतियोगिता शाम 5 बजे, कुर्सी जी रांद ऐं कैरम प्रतियोगिता रात 9 बजे, 6 अप्रैल को माता की चैकी शाम 5 बजे सिंधि टोक शो, सिंधी छैज प्रतियोगिता रात 9 बजे, 7 अप्रैल कलष यात्रा, झूलेलाल रथ सुभुह 9 बजे, प्रतिभान, भामाषाह, समाजसेवी सम्मान समारोह शाम 5 बजे, मेरिट में प्रथम गोल्ड मेडल, द्वितीय सिल्वर मेडल, कक्षा एलकेजी से चैथी तक 90 प्रतिषत, कक्षा पाचवंी से नवीं तक 70 प्रतिषत, कक्षा दसवीं से स्नातक तक 60 प्रतिषत सभी विद्यार्थीयों खे पुरस्कार व प्रोत्साहन दिनों विदो हौजमालों रंगारंग कार्यक्रम दीपक एण्ड पार्टी, जोधपुर ऐं पाली रात 8 बजे, आम भण्डारों ऐं स्टाल (चूल धाम) सिंधि धर्मषाला, स्टेषन रोड़, रात 8 बजे, भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव (षानदार आतीषबाजी) रात 12 बजे 8 अप्रैल प्रातः 9 बजे मंदिर में ध्वजारोहण, सुबह 10 बजे दोपहिया वाहन रैली, शाम 6 बजे शोभायात्रा बैहराणा साहिब सां, आम भण्डारों, रात्रि 9 बजे सिंधी धर्मषाला स्टेषन रोड़, रात 10 बजे सत्संग, झूलेलाल भजन मण्डली पारा, 9 अप्रैल को बिपारन 1 बजे आम भण्डारों (चूल धाम) शाम 6 बजे बैहराणो साहिब, रात 10 बजे विषाल भजन संध्या मां म्यूजिकल एवेन्टस एण्ड पार्टी मनसुर मध्यप्रदेष, मंदिर मंत्री भगवानदास ठारवाली ने जानकारी दी कि 10 अप्रैल सिंधी भाषा दिवस के रूप में मनाया जायेगा व प्रातः 9 बजे आदर्ष स्टेडियम में भगवान झूलेलाल क्रिकेट ट्राफी का फाईनल मैच खेला जायेगा। 

bnt के लिए चित्र परिणाम

मंदिर संयोजक नारायणदास कटारी ने बताया कि भगवान जन्मोत्सव भव्य बनाने के लिए पुरा शहर रंग बिरंगी लाईटें, फरिये, पताकाएं, बेनर, स्वागत द्वार, कटआउट लगाकर सजाया एवं संवारा जायेगा। सिंधि समाज से अपील हर कार्यक्रम में अपना सहयोग देकर पूण्य लाभ कमाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें