गुरुवार, 31 मार्च 2016

राजस्थान में 54 हजार वॉन्टेड अपराधी, विधानसभा में गृह मंत्री का खुलासा

राजस्थान में 54 हजार वॉन्टेड अपराधी, विधानसभा में गृह मंत्री का खुलासा



— बाड़मेर जिले में हिस्ट्रीशीटरों पर कार्रवाई से जुड़े सवाल पर हुआ हंगामा
— भाजपा विधायक की हिस्ट्रीशीट के आरापों पर हुआ हंगामा, अध्यक्ष ने कार्यवाही से निकलवाया
— प्रश्नकाल में विधायक तरुण राय कागा ने लगाया था सवाल
— गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा, वांटेंड अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलेगा
— बाड़मेर में 4 वांटेंड हिस्ट्रीशीटर, उनमें से एक भी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं




जयपुर। प्रदेशभर में 54 हजार वांटेंड अपराधी हैं, जिन्हें पुलिस तलाश रही है। गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने विधानसभा में तरुण राय कागा और पूरक सवालों के जवाब में इसका खुलासा किया है। कटारिया ने कहा कि वांटेंड अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस समय-समय पर अभियान चलाती है। वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए एक महीने का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

home-minister-revealed-in-assembly-that-wanted-criminals-54-thousand-in-rajasthan-36597

इससे पहले तरुण राय कागा के मूल सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि बाड़मेर में 4 वांटेंड अपराधी हैं, इनमें से एक भी किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं है। कटारिया के जवाब पर कांग्रेस विधायकों ने एक भाजपा विधायक की हिस्ट्रीशीट खुली होने का आरोप लगाया।



इस पर सदन में जमकर हंगामा हुआ और आरोप प्रत्यारोप लगे। अध्यक्ष ने भाजपा विधायक पर लगे आरोप प्रत्यारोपों को कार्यवाही से निकालने का आदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें