मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

बालोतरा। पाकिस्तानी ISI को सेना की जानकारी लिक करने के आरोप में तीन लोग पकड़े गए

बालोतरा। पाकिस्तानी ISI को सेना की जानकारी लिक करने के आरोप में तीन लोग पकड़े गए

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा

बालोतरा। जासूसी के मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो ने कार्रवाई कर डाकघर बालोतरा के 3 लोगो को हिरासत में लिया है।मेल आईडी के जरिए पाकिस्तान सूचना भेजने की आशंका जताई जा रही है। बालोतरा में हिरासत में लिए तीन कार्मिकों में एक महिला भी शामिल है।पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक लेपटॉप भी बरामद किया है।एसपी अनिल परिस देशमुख ने बताया कि सोमवार को एसएसबी टीम बालोतरा पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से टीम ने पोस्ट ऑफिस में जाकर जांच की तो पाया कि बालोतरा पोस्ट ऑफिस में कार्यरत पोस्टमास्टर चिमनाराम दईया डाक सहायक इस्लामुद्दीन ने पोस्ट ऑफिस के कंप्यूटर से सामरिक महत्व की जानकारी ई-मेल से संदिग्ध व्यक्तियों को भेजी है। जांच के आधार पर एसएसबी टीम ने चिमनाराम दईया इस्लामुद्दीन के विरुद्ध धारा 3, 3/9 शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 में प्रकरण दर्ज करवाया। एसएसबी टीम ने जब डाक सहायक इस्लामुद्दीन के नीलम सिनेमा के पीछे स्थित किराए के आवास पर दबिश दी तो वहां से तीन लाख दस हजार रुपए नगदी मिली। इसके अलावा इस्लामुद्दीन का लेपटॉप अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की गई। हिरासत में लिए कार्मिकों में से एक भीलवाड़ा तथा दो बालोतरा के निवासी हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें