बुधवार, 27 जनवरी 2016

अजमेर, अधिकारी संवेदनशील होकर करे जन समस्याओं का निराकरण- प्रो। देवनानी


अजमेर, अधिकारी संवेदनशील होकर करे जन समस्याओं का निराकरण- प्रो। देवनानी 

मसूदा की बेगलियास ग्राम पंचायत में विधायक जन सेवा शिविर का आयोजन मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कवंर पलाड़ा, प्रभारी सचिव श्री पाण्डे एवं अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे 

अजमेर, 27 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो। वासुदेव देवनानी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियो ंद्वारा आमजन की समस्याओं का निराकरण सच्ची मानव सेवा है। अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्या का निराकरण करें। शिक्षा राज्य मंत्राी ने यह बात आज मसूदा विधानसभा क्षेत्रा की बेगलियास ग्राम पंचयात में विधायक श्रीमती सुशील कवंर पलाड़ा द्वारा आयोजित विधायक जन सेवा शिविर में कही। उन्होंने कहा कि गणतन्त्रा की सफलता तभी संभव है जब तन्त्रा (शासन) के प्रतिनिधियों द्वारा गण (जनता) की समस्याओं का निराकरण किया जाए। विधायक श्रीमती पलाड़ा द्वारा लगाए जाए ​​रहे यह जन सेवा शिविर अनुकरणीय है। सभी जनप्रतिनिधियों को इसी तरह आमजन की परिवेदनाओं का निराकरण करना चाहिए। प्रो। देवनानी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी संवेदनशील होकर समस्याओं का समाधान करें एवं जनता को राहत प्रदान करे। अधिकारी मन लगाकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान प्रगति कर ओर अग्रसर है। आमजन राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए। ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजे। प्रो। देवनानी ने कहा कि गांवों में बालिका शिक्षा को विशेष महत्व देना चाहिए ग्रामीण तय कर लें की पहले अपनी बच्चियों को पढ़ाएंगे और उसके बाद ही उनकी शादी करेंगे। उन्होंने नारा दिया पहले पढ़ाई फिर विदाई शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटाॅप, छात्राओं को साईकिल, ट्रांसपोर्ट वाउचर, मिड डे मील, कौशल विकास कई कल्याणकारी योजनाए चलायी जा रही है। जिनसे आमजन को राहत मिली है। मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने कहा कि विधायक जन सेवा शिविर विधानसभा क्षेत्रा की जनता की सेवा के लिए सर्वोत्तम माध्यम है। इन शिविरों के माध्यम से अब तक हजारों लोगों को राहत प्रदान की गई है। शिविरों में आम जन के हजारों कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्रा में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। क्षेत्रा के लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से आमजन में सरकारी योजनाओं के प्रति जनचेतना जागृत की जा रही है। समाज सेवी श्री भंवर सिंह पलाड़ा ने बताया कि अब तक मसूदा विधानसभा क्षेत्रा में 11 जन सेवा शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इनमें हजारों लोगों को राहत प्रदान की गई है। प्रभारी सचिव श्री श्रीमत पाण्डे ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए इस तरह के शिविर आयोजित होने चाहिए। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौके पर ही मिलकर ही परिवेदनाओं का निराकरण करें। यह एक माॅडल शिविर है। ऐसे शिविर और आयोजित होने चाहिए। अध्यक्ष प्रो। बी.पी.सारस्वत ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। जल स्वावलम्बन अभियान में मिलेगा 5.62 करोड़ रूपये का जन सहायता अजमेर, 27 जनवरी। जल स्वावलम्बन अभियान के तहत अजमेर जिले में करोड़ों रूपये का जन सहयोग मिलेगा। बांदनवाड़ा में आयोजित जल स्वावलम्बन अभियान समारोह में जिला कलक्टर डाॅ। आरूषी मलिक ने बताया कि किशनगढ़ में विभिन्न संस्थाओं व भामाशाहों द्वारा अभियान के लिए 2.5 करोड़ रूपये का जन सहयोग किया जा रहा है। इसी तरह ब्यावर में 2 करोड़ रूपये जन सहयोग से प्राप्त होगे। समारोह में संसदीय सचिव पुष्कर विधायक श्री सुरेश रावत ने पुष्कर क्षेत्रा से 51 लाख तथा मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने मसूदा क्षेत्रा से 61 लाख रूपये जन सहयोग से एकत्रित कराने की घोषणा की। भाजपा देहात अध्यक्ष ने संगठन की तरफ से एक लाख 11 हजार रूपये जमा कराने की घोषणा की।






























कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें