मंगलवार, 1 दिसंबर 2015

जालोर अग्निकाण्ड से प्रभावितों के लिए 40 हजार से अधिक की राशि स्वीकृत



जालोर नर्बदेश्वरधाम परियोजना के लिए 18.85 लाख की स्वीकृति
जालोर 1 दिसम्बर- राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण द्वारा नर्बदेश्वरधाम परियोजना, सीलू (सांचैर) के शेष कार्यो को पूर्ण करने के लिए 18.85 लाख की स्वीकृति जारी की गई हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा के अनुसरण में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने के फलस्वरूप राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण द्वारा नर्बदेश्वर परियोजना, सीलू (सांचैर) के शेष कार्यो को पूर्ण करने के लिए 18.85 लाख की राशि स्वीकृत की गई हैं।

उन्होंने बताया कि परियोजना नर्बदेश्वरधाम परियोजना में किये जाने वाले निर्माण कार्य अधिशाषी अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग सांचैर द्वारा सम्पादित किये जायेंगे।

---000---

अग्निकाण्ड से प्रभावितों के लिए 40 हजार से अधिक की राशि स्वीकृत
जालोर 1 दिसम्बर - जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने सायला, भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर तहसील क्षेत्रों में हुए अग्निकाण्ड प्रकरणों में प्रभावित 6 व्यक्तियों को सहायता प्रदान करने के लिए 40 हजार 700 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि अग्निकाण्ड प्रकरणों से प्रभावित व्यक्तियों में सायला तहसील क्षेत्रा के बावतरा निवासी गोपाराम पुत्रा वालाराम मेघवाल को 3 हजार 900 रूपयों व आकवा ग्राम के वेलाराम पुत्रा छोगाराम मेघवंशी को 7 हजार 900 रूपयों, भीनमाल तहसील क्षेत्रा के भागलसेफ्टा निवासी त्रिकमाराम पुत्रा भेराराम जोगी को 7 हजार 900 रूपयों व जसवन्तपुरा निवासी बसराराम पुत्रा मोनाराम भील को 5 हजार 200 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं। इसी प्रकार रानीवाडा तहसील के रानीवाडा खुर्द निवासी सोमाराम पुत्रा वेलाराम भील को 7 हजार 900 रूपयों व सांचैर तहसील के बलाना ग्राम के बलवन्ताराम पुत्रा जयकिशन विश्नोई को 7 हजार 900 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने बताया कि स्वीकृति सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों की अनुशंषा पर प्राकृतिक विपत्ति मद से स्वीकृत की गई हैं।

---000---

शिविर में 389 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया
जालोर 1 दिसम्बर - जिला स्तरीय युवा महोत्सव के तहत सोमवार को आयोजित कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में 389 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि 30 नवम्बर को जिला प्रशासन के सहयोग से जालोर स्टेडियम में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण के आवेदन पत्रा भरवाये गये तथा सिक्युरिटी कम्पनी जी 45 अहमदाबाद, डायनेमिक सिक्युरिटीन उदयपुर एवं रिलायन्स व वोडाफोन के नियोजकों द्वारा 33 आशार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये गये।

उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में कुल 389 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया तथा प्रशिक्षण के 225 आवेदन, स्वरोजगार के 11 आवेदन व बेरोजगारी भत्ते के 65 आवेदन पत्रा भरवाये गये।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें