गुरुवार, 1 अक्तूबर 2015

नई दिल्ली।'फाइलें दबाकर बैठने वाले अधिकारी लें VRS, नहीं तो कर दिया जाएगा बाहर'



नई दिल्ली।'फाइलें दबाकर बैठने वाले अधिकारी लें VRS, नहीं तो कर दिया जाएगा बाहर'


सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सरकारी अधिकारियों को काम में लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत देते हुए गुरुवार को कहा कि फाइलें दबाने और विकास कार्यों में बाधक बनने वाले अधिकारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले लेनी चाहिए।

गडकरी ने यहां सड़क सम्पदा प्रबंधन प्रणाली पर राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में कहा कि फाइलें दबाकर बैठे रहने और देश को विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करने की राह में रोड़ा बनने वाले ऐसे अधिकारी देश को नहीं चाहिए।

उनकी सरकार का तेज गति से काम करने का माहौल बनाने का प्रयास है इसलिए जो अधिकारी फैसले नहीं ले पाते, काम नहीं करना चाहते और फाइलें दबाकर बैठे रहते हैं, उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले लेनी चाहिए अन्यथा उन्हें बाहर कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें