शनिवार, 3 अक्तूबर 2015

बाड़मेर। निःषक्तजनों के स्वाभीमान को कायम रखेगें - डाॅ. चौधरी

बाड़मेर। निःषक्तजनों के स्वाभीमान को कायम रखेगें - डाॅ. चौधरी 
बाड़मेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक की अकर्मण्यता तथा विषेष योग्यजनों को अपमानित व प्रताडि़त करने के विरोध में  विषेषयोग्यजनों द्वारा धरना छठे दिन भी जारी रहा। विकलांग षिक्षा एवं कल्याण संस्थान बाड़मेर के सचिव कलाराम चौधरी  ने बताया कि धरनास्थल पर भाजपा प्रदेष प्रवक्ता डाॅ.प्रियंका चौधरी ने षिरकत कर निःषक्तजन धरणार्थीयों की सुध एवं उनकी मांगों की जानकारी लेकर जल्द समाधान करवाने का आष्वासन दिया। उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य में सुषासन चल रहा है। निषक्तजनो के स्वाभीमान को कायम रखेगें, जो ठेस पहुंचायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।


संस्थान अध्यक्ष मिश्रसिंह भाटी ने 
चौधरी  को बताया कि सहायक निदेषक संजय सावलानी निषक्जनों की वाजिब समस्याओं की समय पर सुनवाई नहीं करता है कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते है कभी मिलने पर विषेषयोग्यजनों को भ्रष्टाचारी, घाटालेबाज व अन्य अपमानजनक शब्दावली से प्रताडि़त करके अपना महिमा मण्उल करता है। दो वर्ष में सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की क्रियान्विती करने में कोताई बरती जा रही है। धरना स्थल पर दलित अधिकार अभियान कमेटी संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया ने कहा कि सहायक निदेषक अपनी ऊॅंची प्रषासनिक पहुंच के कारण जिला प्रषासन व जनप्रतिनिधियांे को झूठ बोलकर निषक्तजन धरणार्थीयों को भ्रष्टाचारी व घोटालेबाज बताकर गुमराह कर रहा है यदि किसी ने घोटाला किया है तो इसके प्रमाण देवे अन्यथा निषक्तजनो के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने के लिए सार्वजनिक माफी याचना करे। धरणार्थीयों को पूर्व सरपंच नाथूसिंह आगौर, भाजपा नेता बलवन्तसिंह भार्टी, पार्षद अमरसिंह भाटी, भाजपा युवा नेता रमेषसिंह ईन्दा, कल्याणसिंह विदावत ने सम्बोधित करते हुए निःषक्तजनों की वाजिब मांगों का समर्थन करते हुए दोषी अधिकारी को हटाने की पुरजोर मांग की।

धरने को राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ षिक्षा विभाग, बाड़मेर व राष्ट्रीय दलित अधिकार सोसायटी बाड़मेर गाडि़़या लुहार विकास संस्थान, बाड़मेर , दलित अधिकार अभियान कमेटी, बाड़मेर ने लिखित में समर्थन दिया। धरने पर कोषाध्यक्ष खेताराम माली, पपूकंवर, किरण जीनगर, मंजू कंवर, मीरा जीनगर, शांति सारण, जमना मेघवाल, अनाराम चैधरी, भेराराम चैखला, रामसिंह राजपुरोहित कल्याणपुर, चंदणाराम मेघवाल धोरीमन्ना, जगमालसिंह फोगेरा, हेमदास, बालाराम पदमसिंह चैहटन, केषाराम डूडी, बंजरंग, पूनमाराम जालीपा, अचलाराम बोथिया जागीर, मनोहरसिंह भमरलाई, अणदाराम धणाऊ, अमीन खां, ओमप्रकाष सहित कई निःषक्तजन धरने पर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें