शनिवार, 31 अक्तूबर 2015

वाह रे सीकर पुलिस! रियाज मुंबई में, पुलिस ने बताया सीकर निवासी

वाह रे सीकर पुलिस! रियाज मुंबई में, पुलिस ने बताया सीकर निवासी
वाह रे! सीकर पुलिस। दाऊद के गुर्गे रियाज भाटी के पासपोर्ट आवेदन पर उसने पहले निगेटिव रिपोर्ट दी। कहा-भाटी सीकर में नहीं, मुंबई में रहता है। लेकिन 14 माह बाद उसी पुलिस ने ओके रिपोर्ट दे दी और जयपुर से भाटी का पासपोर्ट जारी हो गया। इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद राजस्थान एटीएस टीम ने जयपुर पासपोर्ट कार्यालय में छानबीन की।



1996 में बनवा लिया था पहला पासपोर्ट
रियाज भाटी उर्फ फूलजी सीकर में मोहल्ला हुसैन गंज निवासी है, लेकिन वर्षों से परिवार सहित मुम्बई में रहता है। मुम्बई में उसने रियाज के नाम से वर्ष 1996 से पहले ही पासपोर्ट बनवा लिया था। अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए राजस्थान से दूसरा पासपोर्ट बनाने के लिए फूलजी भाटी के नाम से 29 नवम्बर 2005 को आवेदन किया था।



सीकर पुलिस ने पहली सत्यापन रिपोर्ट 6 फरवरी 2006 को भेजी, जिसमें बताया कि फूलजी भाटी मुम्बई में रहता है। इस रिपोर्ट पर पासपोर्ट प्रक्रिया रोक दी गई। सीकर पुलिस ने ही एक साल बाद 30 अप्रेल 2007 को ओ.के. रिपोर्ट भेज दी। इस पर 11 जून 2007 को पासपोर्ट जारी कर दिया गया। यह पासपोर्ट 2017 तक मान्य है। रियाज के नाम से मुंबई में 26 फरवरी 1996 को पासपोर्ट जारी हुआ था।







तफ्तीश में जुटे अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इससे पहले भी उसके पास पासपोर्ट था। 1996 को जारी हुए पासपोर्ट को उसने जनवरी 2002 में रिन्यू करवाया था।



26 जून को हुए आवेदन पर 28 जून को पासपोर्ट जारी हुआ। इस पासपोर्ट को क्षतिग्रस्त बताते हुए रियाज ने 7 अगस्त 2012 को फिर नए पासपोर्ट के लिए आवेदन किया, जो 14 मार्च 2013 को जारी किया गया। एक दिन पहले गिरफ्तार होने के समय उसके पास मिला पासपोर्ट इसी वर्ष जारी हुआ था। रियाज ने 10 अप्रेल 2015 को आवेदन किया और उसे अगले ही दिन 11 अप्रेल को पासपोर्ट जारी कर दिया गया।



जयपुर से जारी पासपोर्ट
नाम -फूलजी भाटी
जन्म दिनांक 12.05.1968
वर्तमान व स्थाई पता वार्ड-4 मौहल्ला हुसैन गंज सीकर



मुम्बई से जारी पासपोर्ट
नाम -रियाज अहमद सिराज अहमद भाटी
जन्मदिनांक- 19.02.1962
वर्तमान व स्थाई पता- 501 कुबेर क्राउन वर्सोवा, अंधेरी वेस्ट मुम्बई



आईबी ने लगा दी थी रोक
रियाज के पास एक से अधिक पासपोर्ट होने की भनक आईबी को लग गई थी। आईबी की सूचना पर मुम्बई व जयपुर पासपोर्ट कार्यालय ने एक सप्ताह पहले ही उसके दोनों पासपोर्टों पर रोक लगा दी थी। इसी कारण वह बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पकड़ा गया।
रियाज के जयपुर से जारी पासपोर्ट की जांच एटीएस कर रही है। जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा।
मनोज भट्ट, डीजीपी राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें