सोमवार, 5 अक्तूबर 2015

बाडमेर। कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेट नियुक्त

बाडमेर। कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेट नियुक्त

बाडमेर, 5 अक्टूबर। जिला मजिस्टेट मधुसूदन शर्मा ने एक आदेश जारी कर 13 अक्टूबर को नवरात्रा स्थापना, 21 को दुर्गाष्टमी, 22 को महानवमी व विजयादशमी, 24 को मोहर्रम (ताजिया) एवं 30 अक्टूबर को करवा चौथ के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्टेट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चोहटन को तहसील क्षेत्र 
चोहटन , उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्टेट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना एवं उपखण्ड मजिस्टेट शिव को तहसील क्षेत्र शिव के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण), पचपदरा (ग्रामीण), सिणधरी, सेडवा, समदडी, रामसर, गडरारोड एवं गिडा के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेटों को मजिस्टेट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेट्स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें