शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2015

अफीम तस्कर को 5 साल कठोर कैद

अफीम तस्कर को 5 साल कठोर कैद

कोटा. उद्योग नगर थाना क्षेत्र में करीब 4 साल पहले गिरफ्तार दो आरोपितों में से अदालत ने गुरुवार को एक को 5 साल कठोर कैद व 40 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया, जबकि दूसरे को दोष मुक्त कर दिया।

उद्योग नगर थाने के तत्कालीन थानाधिकारी विजयशंकर शर्मा ने 15 सितम्बर 2011 को कोटा दाल मिल के पास संदिग्ध दिखने पर दो लोगों को पकड़ा था। उन्होंने अफीम छिपाकर रखी हुई थी। तलाशी लेने पर मंदसौर के बसई निवासी अनिल जैन के कब्जे से डेढ़ किलो और कनीराम से एक किलो अफीम बरामद की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज किया था।

एनडीपीएस अदालत ने अनिल जैन को दोषी पाए जाने पर 5 साल कठोर कैद व 40 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया, जबकि एनडीपीएस एक्ट की पालना नहीं होने पर कनीराम को दोषमुक्त कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें