मंगलवार, 29 सितंबर 2015

जालोर जिले की डायरी। आज की ताज़ा खबरे

जालोर जिले की डायरी। आज की ताज़ा खबरे 
एड्स पीडित बच्चों के साथ किसी भी स्तर पर भेदभाव नही हों- कलेक्टर

जालोर 29 सितम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि एचआईवी व एड्स से ग्रसित व्यक्तियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभाविन्त किए जाने के लिए किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरती जाय­ तथा पीडित बच्चों के साथ भेदभाव नही होना चाहिए अन्यथा शिकायत मिलने पर उचित कार्यवाही की जायेगी।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी आज स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष म­ सीएससी विहान जेएनपी संस्थान द्वारा एडवोकेसी मीटिंग म­ उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थ­। उन्होन­ कहा कि जालोर जिले म­ एच.आई.वी. एवम् एड्स से ग्रसित लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ यथा पालनहार, अन्नपूर्णा, एमजीनरेगा एवं रोडवेज आदि के लिए प्रदत्त सुविधाओं म­ किसी भी प्रकार की कोत्ताही नही बरती जाय­। उन्होन­ बैठक म­ उपस्थित सामाजिक न्याय विभाग के राजेन्द्र पुरोहित को निर्देशित किया कि वे पात्रा व्यक्तियों को तत्काल पालनहार योजना से लाभाविन्त कर­। उन्होन­ समीक्षा ने दौरान कहा कि जिले म­ लगभग 1485 एचआईवी व एड्स पीडित व्यक्ति है जिनका एक साफ्ट्वेयर बनाया जाकर पूर्ण जानकारी संकलित की जायेगी ताकि उन्ह­ मिलने वाली सुविधाए एवं उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल हो सकें। उन्होन­ कहा कि कोई भी इस रोग से ग्रसित व्यक्ति अपनी निर्धारित दवाईयों का उपयोग किसी भी प्रकार की धार्मिक आस्था की वजह से लेना बन्द नही कर­ क्योकि दवा व दुआएॅ दोनों साथ चलने से ही वे फलीभूत होती है।

बैठक म­ जिला कलेक्टर ने एड्स पीडित महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को भावनात्मक तरीके से सुना तथा उनके समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक म­ उन्होन­ सीएसी विहान एवं एआरटी सेन्टर के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 1 दिसम्बर को एड्स दिवस पर बेहत्तर ढंग से कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अभी से ही कार्य योजना बनाकर उसके अनुरूप कार्य करना प्रारभ्भ कर देव­ ताकि समय रहते बढिया तैयारी हो सकें। उन्होन­ इस अवसर पर 5 मच्छरदानियों का भी पात्रा व्यक्तियों को वितरण किया।

बैठक म­ जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.जी.एस. देवल, सीएससी विहान के परियोजना निदेशक पीराराम राव, जेएनपी के अध्यक्ष जगदीश कुमार, जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर सहित अन्य अधिकारी एवं एड्स पीडित व्यक्ति उपस्थित थ­।

----000---

जन कल्याण से जुडे कार्यो को प्राथमिकता से निपटान­ के निर्देश

जालोर 29 सितम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता म­ आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष म­ विधुत, पेयजल, चिकित्सा एवं कृषि आदि विभागों की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई जिसम­ उन्होन­ सम्बन्धित अधिकारियों को जनकल्याण से जुडे कार्यो को प्राथमिकता से निपटान­ के निर्देश दिए ।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन कल्याण से जुडे विभिन्न प्रकार के मामलों की जब भी जानकारी मिलती है उनका समाधान तत्काल किया जाना सुनिश्चित कर­। उन्होन­ कहा कि प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया म­ आने वाली जन समस्याओं को बिना किसी आदेश का इन्तजार करते हुए उनका तत्परता से निराकरण कर­। उन्होन­ जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि एमजी नरेगा के तहत एड्स पीडित व्यक्तिों के नाम जाॅब कार्ड जारी किए जाकर उन्ह­ रोजगार मुहैया करवाया जाय­ वही जिला शिक्षा अधिकारियों को कहा कि राजकीय विधालयों म­ तम्बाकू मुक्त परिसर का वांछित प्रमाण पत्रा लगवाया जाकर उसकी शत प्रतिशत पालना की जाये तथा पालनहार योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे पात्रा व्यक्तियों की सूचियाॅ अपडेट करते रह­ वही प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को कहा कि राजकीय चिकित्सालय परिसर म­ सरस पार्लर का केन्द्र लगाये जाने के लिए रानीवाडा डेयरी को स्थान उपलब्ध करवाय­ ताकि मरीजों को सरस की सुविधाएॅ भी मिल सकें। उन्होन­ जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही कर­।

बैठक म­ उन्होन­ राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत बकाया प्रकरणों का भी तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक के प्रारभ्भ म­ उद्यान विभाग द्वारा बागोडा तहसील के चेनपुरा ग्राम म­ लगाये गए ग्रीन हाऊस की पाॅवर पाईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई जिसकी जिला कलेक्टर ने मुक्त कंठ से प्रंशसा करते हुए कहा कि जालोर जिले के लिए ग्रीन हाऊस बहुत ही अच्छा कार्य है तथा इसका प्रगतिशील कृषक लाभ उठाते हुए अच्छी पैदावार प्राप्त कर­।

बैठक म­ जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामनिवास मीना एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थ­।

----000---

सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 108 स्थानों पर होगा जंगल कटिंग का कार्य
जालोर 29 सितम्बर - सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत 108 स्थानों पर सडक के किनारे जंगल कटिंग का कार्य करवाया जायेगा ।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर ने बताया कि जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले म­ 28 सितम्बर से प्रारभ्भ हुए सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत विभाग द्वारा जिले म­ 108 स्थानों यथा प्रमुख सडक मार्ग, तिराहे व चैराहे आदि को चिन्हित किया गया है जहां पर अनउपयोगी झांडिया काटी जाकर यातायात को सुगम बनाया जायेगा तत्पश्चात उक्त तिराहे व चैराहे पर बोर्ड लगाने व पेन्टिंग आदि का कार्य भी करवाया जायेगा।

----000--

समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन 1 अक्टूम्बर से

जालोर 29 सितम्बर - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 अक्टूबर से 7 अक्टूम्बर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जायेगा जिसम­ अनुसूचित जाति,जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, निःशक्तजन, महिला वर्ग व बच्चांे के कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोेजन किया जायेगा ।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. जयोतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि 1 अक्टूबर से आयोजित होने वाले समाज कल्याण सप्ताह शुभारम्भ के प्रथम दिवस को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध कल्याण दिवस के रूप म­ मनाया जायेगा इस दिन जालोर पंचायत समिति हाॅल म­ प्रातः 11.00 बजे अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन कर वृद्धजनों की चिकित्सा जांच एवं प­शन आवेदन पत्रा तैयार किये जाय­गे वही 2 अक्टूबर को अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस पर प्रातः 8.00 बजे स्थानीय नगर परिषद से गांधी चैक तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी एवं अनुसूचित जाति की बस्तियों म­ बिजली, पानी की सुविधाओं की तकनीकी खामियों को दुरूस्त किया जायेगा। इसी प्रकार 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस पर प्रातः 11.00 बजे जिला कारागृह जालोर म­ बंदियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी को आयोजन किया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि इसी भांति 4 अक्टूबर को बाल दिवस पर प्रातः 11.00 बजे आत्मानन्द सेवा संस्थान रानीवाडा म­ निराश्रित बालकों के कल्याण सम्बन्धी विचार गोष्ठी एवं कमजोर वर्ग बच्चों की स्वास्थ्य की स्वास्थ्य जांच की जायेगी वही 5 अक्टूबर को महिला कल्याण एवं बालिका दिवस पर प्रातः 11.00 बजे राजकीय बालिका आवासीय विधालय भैसवाडा म­ महिलाअंो की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन व महिलाओं को कल्याणकारी योजनाओं से जोडा जायेगा तथा 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर रानीवाडा के रघुनाथ विश्नोई मेमोरियल काॅलेज म­ प्रातः 11.00 बजे सामाजिक कुरीतियों एवं नशा मुक्ति पर विचार गोष्ठी एवं छुडाये गये बन्धुआ मजदूरों के पुनर्वास के लिए ऋण स्वीकृति किये जाय­गे जबकि 7 अक्टूबर को समाज कल्याण सप्ताह के अन्तिम दिन विशेष योग्यजन कल्याण दिवस पर जिला निःशक्तजन पुनर्वास केन्द्र जालोर म­ प्रातः 11.00 बजे विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण व ऋण आवेदन पत्रा तैयार आदि किया जायेगा।

-----000-----

सत्रारम्भ वाकपीठ बुधवार से
जालोर 29 सितम्बर - जिले म­ शिक्षा विभाग द्वारा डूडसी व करडा म­ सत्रारम्भ वाक्पीठ 30 सितम्बर से 1 अक्टूम्बर तक आयोजित की जायेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि जिले म­ शिक्षा विभाग द्वारा सत्रारम्भ वाकपीठ संगोष्ठी 30 सितम्बर से 1 अक्टूम्बर तक आयोजित की जायेगी जिसके तहत जालोर, सायला, आहोर व जसवन्तपुरा ब्लाॅक की रा.उ.मा.वि. डूडसी म­ तथा चितलवाना, सांचैर, रानीवाडा व भीनमाल ब्लाॅक की सत्रारम्भ वाकपीठ रा.उ.मा.वि.करडा म­ आयोजित की जायेगी । वाकपीठ म­ सभी संस्था प्रधान छात्राकोष व विकास कोष की अवशेष राशि, 31 अगस्त तक श्रेष्ठ व न्यून परीक्षा परिणाम वाले विषयाध्यापकों की सूची, भामाशाह योजनान्तर्गत जुलाई, 2015 से अब तक की सूचना एवं नामांकन सूचना कक्षावार व वर्गवार साथ लेकर उपस्थित रह­गे।

---000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें