मंगलवार, 1 सितंबर 2015

अलवर में जहरीली गैस से तीन की मौत का मामला, 5 लाख मुआवजा देने की घोषणा

अलवर में जहरीली गैस से तीन की मौत का मामला, 5 लाख मुआवजा देने की घोषणा



अलवर| अलवर शहर में आरयूआईडीपी द्वारा डाली जा रही सीवरेज राइजिंग लाइन में कलिमोरी फाटक के पास सीवरेज में लिवर चेंज का काम करते वक्त जहरीली गैस से 3 लोगों की मौत हो गई थी| जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसको अलवर के सामान्य चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया|

3-found-dead-due-to-poisonous-gas-in-alwar-compensation-of-5-lakh-announced-56467

मृतक के परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था और प्रशानिक अधिकारियो के पास सीवरेज में फंसे लोगों को निकालने के लिए संसाधनो को आभाव दिखाई दिया, जिसकी वजह से जेसीबी से डेढ घंटे में शव निकाले जा सके| इस पुरे मामले में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है और अस्पताल में मृतकों के परिजन और पुलिस के बीच झड़प भी हुई| फ़िलहाल सरकार के मुआवजे के एलान के बाद परिजन शांत हुए और उन्होंने शव को उठाया|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें