मंगलवार, 1 सितंबर 2015

नए साल में बिजली की दरें फिर बढ़ेंगी, 10 से 12 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव


नए साल में बिजली की दरें फिर बढ़ेंगी, 10 से 12 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव



जयपुर। प्रदेश में बिजली की दरें एक बार फिर बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। बिजली की दरें बढ़ाने के लिए बिजली कंपनियों ने राज्य विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर कर दी है। याचिका में 10 से 12 फीसदी दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। यह याचिका साल 2015—16 के लिए दायर की गई है।

electricity-rates-will-increase-again-in-the-new-year,-10-to-12-per-cent-increase-proposed-23759

बिजली कंपनियों की याचिका दायर होने के बाद अब नियामक आयोग आम जनता से आपत्तियां मांग कर सुनवाई करेगा और फिर याचिका पर फैसला सुनाएगा। इस प्रक्रिया में तीन से चार माह का वक्त लग सकता है लेकिन इतना तय है कि नए साल के बाद कभी भी आयोग फैसला सुना सकता है और इसके बाद आम जनता पर करीब 10 फीसदी के आसपास बढ़े हुए बिजली बिल का भार आ सकता है। इस साल 20 फरवरी में ही नियामक आयोग ने दरें बढाने की मंजूरी दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें