सोमवार, 3 अगस्त 2015

पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे

पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे
पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ रविवार रात हुए एक हमले में बाल-बाल बचे। वे अपनी फैमिली के साथ मुरी से इस्लामाबाद लौट रहे थे। तभी एक कार ने उनके काफिले को ओवरटेक किया। इसके बाद पीछे से उनकी कार को टक्कर मार दी। हालांकि प्रधानमंत्री नवाज और कार पर सवार अन्य लोग एकदम सुरक्षित हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, ‘सुरक्षाकर्मियों ने उस कार को रुकवाया।

पता चला कि उस पर फर्जी नंबर प्लेट थी। उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा अधिकारी संदिग्ध कार चालक से पूछताछ कर रहे हैं।’ पुलिस और सुरक्षा अफसरों को इसके पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-झांगवी का हाथ नजर आ रहा है। इस संगठन के सरगना मलिक इसहाक को कुछ दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। मिली जानकारी के मुताबिक काफिले में घुसी कार का नंबर फर्जी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें