रविवार, 2 अगस्त 2015

मोसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए सघन दोरा :- डॉ बिस्ट



मोसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए सघन दोरा :- डॉ बिस्ट




मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने

रविवार को कार्यक्षेत्र में ओचक निरिक्षण किया, प्राथमिक स्वास्थ्य

केन्द्र कोरना में दवा केन्द्र का निरिक्षण किया गया एवं दवाइयों की

उपलब्धता सही पाई गई, मलेरिया से संबंधित टेमिफोस क्लोरोक्विन टेबलेट एवं

ब्लीचिंग पाउडर की उपलब्धता एवं सब सेंटर हेतु मेडिकल किट तेयार करवाये

गए एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए | पिएचसी मण्डली का निरिक्षण किया,

दवाइयों की आवश्यकता अनुसार जिला स्तर पर इन्डेन भेजने के लिए आवश्यक

दिशा निर्देश दिए गए | पिएचसी सिमरखिया जो की हाल ही में पंचायत के भवन

में चल रहा है को दवाइयों के आवश्यकता हेतु ऑफ़ लाईन डिमांड करने के लिए

निर्देश दिए | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपदरा में दवाइयों की स्टोक

की जानकारी ली गई और उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर समय से दवाइया उपलब्ध

कराने के लिए बताया | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु एवं कवास का

निरिक्षण कर दवाइयों एवं मलेरिया से संबंधित सप्लाई जिसमे टेमिफोस

क्लोरोक्विन टेबलेट एवं ब्लीचिंग पाउडर की उपलब्धता एवं अन्य गतिविधियों

में रेपिड रेस्पोंस टीम द्वारा मोनिटरिंग करने एवं देनिक रिपोर्ट करने के

लिए निर्देशित किया |










मलेरिया रोकथाम हेतु शहर में किया फोगिंग:- डॉ सुनील कुमार बिस्ट




मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने

बताया की जिले में हुई बारिश के कारण एकत्रित हुये पानी में मलेरिया एवं

डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाड़मेर शहर में फोगिंग

शुरू किया गया है | जिला आईईसी समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की फोगिंग

शहर के न्यायिक कोलोनी, पुलिस लाईन रोड, राय कोलोनी रोड एवं विश्व कर्मा

सर्किल तक किया गया | डॉ मुकेश गर्ग ने बताया की जिला स्तरीय टीम द्वारा

बलदेव नगर में पानी के भराव क्षेत्र में एम्एलओ एवं साफ पानी के टांको

में टेमिफोस डाला गया |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें