रविवार, 30 अगस्त 2015

मुझे बदनाम करने की साजिस फर्जी ट्वीट कैलाश चौधरी

मुझे बदनाम करने की साजिस फर्जी ट्वीट कैलाश चौधरी


बाड़मेर बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने कहा की उनका ट्विटर अकाउंट लम्बे समय से बंद हैं ,किसी ने उनके नाम से फेक आई डी ट्विटर पर बना कर पार्टी विरोधी ट्वीट किये ,उन्होंने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को फोन करके बताया की उनके अकाउंट से ऐसा कोई ट्वीट नही किया ,लम्बे समय से अकाउंट बंद हैं ,उन्होंने बताया की उन्हें बदनाम करने की नियत से किसी ने फर्जी अकाउंट बना कर उनके नाम से गलत तरीके से ट्वीट किये ,उन्होंने बताया की वो पुलिस अधीक्षक बाड़मेर से बात कर फर्जी आई डी बनाने वालो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा रहे हैं ,उन्होंने स्पस्ट किया की महाविद्यालय चुनावो में उन्होंने विपक्षी दलों के लिए किसी प्रकार का सहयोग नही किया ,झूठी  और भ्रामक दुष्प्रचार लोग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय हे रविवार को ट्विटर से कैलाश चौधरी के कथित अकाउंट से उनके द्वारा nsui  उम्मीदवार को समर्थन को लेकर ट्वीट वायरल हुए ,जिसे बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने चलाया ,कैलाश चौधरी ने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को फोन कर असलियत बताई तथा उन ट्वीट का खंडन किया ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें