शुक्रवार, 3 जुलाई 2015

बालोतरा। रैली निकाल बच्चो को स्कुल भेजने का दिया सन्देश ,इंस्पायर्ड अवार्ड के चेक हुए वितरण

बालोतरा। रैली निकाल बच्चो को स्कुल भेजने का दिया सन्देश ,इंस्पायर्ड अवार्ड के चेक हुए वितरण 



रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा

बालोतरा। निकटवर्ती ढाणी सांखला ग्राम के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में क्षेत्र में स्थित समस्त विद्यालयों की सहभागिता से प्रवेषोत्सव रेली का आयोजन किया गया।रेली को शुक्रवार सवेरे साढ़े सात बजे सरपंच पोकरराम पटेल, नोडल प्रभारी कानाराम बंजारा, संस्थाप्रधान अजय यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रेली के दौरान शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने गली-मौहल्लों में शिक्षा की अलख जगाते हुए अभिभावकों से अपने लड़के-लड़कियों को अधिकाधिक स्कूल भेजने का संदेश दिया। 

foto 01_dhani sankhala.jpg दिखाया जा रहा है

रेली गांव के मुख्य मार्गों का भ्रमण कर वापस विद्यालय परिसर पहुंची। प्रधानाध्यापक यादव ने बताया कि रेली के दौरान राज्य सरकार की ओर निर्धारित प्रवेषोत्सव का लक्ष्य हासिल कर अधिकाधिक विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने का संकल्प लिया गया। साथ ही इंस्पायर्ड अवार्ड के चेक भी वितरित किए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक रतनलाल पालीवाल, चेनाराम सोनी, लक्ष्मीनारायण, हीरालाल, वक्तवरसिंह, विषनसिंह, इंद्राराम गर्ग, श्रीमती ललिता छीपा, सुनिता माठ सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थितथे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें