शनिवार, 4 जुलाई 2015

चूरू. आनंदपाल को कड़ी सुरक्षा में किया पेश, अगली पेशी 12 को



चूरू. आनंदपाल को कड़ी सुरक्षा में किया पेश, अगली पेशी 12 को


चार वर्ष पहले सुजानगढ़ के भौजलाई चौराहे पर हुई फायरिंग के आरोपित आनंदपाल सिंह को पुलिस ने शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया।

पुलिस उप अधीक्षक सीताराम माहिच के अनुसार अजमेर सेंट्रल जेल में बंद विचाराधीन बंदी आनंदपाल सिंह को पुलिस अजमेर से पुलिस कड़ी सुरक्षा में चूरू लेकर आई। चूरू पुलिस ने सुरक्षा के बीच आरोपित को जिला एवं सेशन न्यायालय में पेश किया।

प्रकरण में पूछताछ एवं सुनवाई के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आगामी तारीख पेशी 12 अगस्त तय की। पेशी के दौरान न्यायालय परिसर में उप पुलिस अधीक्षक माहिच के अलावा कोतवाली थानाप्रभारी मुकुट बिहारी, चूरू एवं अजमेर पुलिस के दो दर्जन से अधिक हथियारबंद जवान तैनात थे।

यह है मामला

जून 2011 को गांव चरला निवासी नानूराम, गांव तुनवा निवासी श्रवण रेवाड़ भौजलाई चौराहे पर चाय की दुकान पर बैठे थे। दोपहर 1.15 बजे नागौर जिले के गांव सांवराद निवासी आनंदपाल सिंह,मंजीतपाल सिंह, गांव परावा निवासी रामसिंह, महावीर सिंह, दो अन्य गाड़ी में सवार होकर आए।

आरोप है कि इस दौरान फायरिंग की गई, जिससे नानूराम, श्रवण रेवाड़ व दीपाराम घायल हो गए। नानूराम के पर्चा बयान पर पुलिस ने 30 जून को आरोपितों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें