शुक्रवार, 26 जून 2015

बाड़मेर के एक गांव में केवल दूसरी पत्नी से होती है संतान!

बाड़मेर  के एक गांव में केवल दूसरी पत्नी से होती है संतान!


बाड़मेर पूरा राजस्थान जहां अद्भुत और निराली संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है, वहीं यहां का बाड़मेर जिला अपनी एक अलग प्रथा या कहें मान्यता के लिए जाना जाता है।
इसके जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर देरासर गांव में 70 मुस्लिम परिवार रहते हैं। इस परिवारों में लगभग सभी की एक से ज्यादा पत्नियां है।
दरअसल यहां मान्यता बन चुकी है कि केवल दूसरी पत्नी के ही संतान होती है।
गांव में किसी भी परिवार में पहली पत्नी से किसी के भी संतान नही है, लेकिन दूसरी शादी के बाद ही सभी घरों में संतान हुई। गांव के बुजुर्ग इस संयोग को कई वाकयों से जोड़कर देखते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें