सोमवार, 18 मई 2015

झूझुनूं। HCL की तानाशाही, पूरी मार्केट की काटी बिजली

झूझुनूं। HCL की तानाशाही, पूरी मार्केट की काटी बिजली

झूझुनूं। एशिया की सबसे बड़ी ताम्र उत्पादन कम्पनी हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की तानाशाही थमने का नाम ही नहीं ले रही है। दरअसल कम्पनी ने शनिवार को कॉपर प्रोजेक्ट स्थित सुभाष मार्केट की बिजली काट दी। जिससे लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। परेशान लोगों ने देर शाम कॉपर प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन कर दिया।

power-cut-has-hcl-company-in-jhunjhunu-rajasthan-52455

आक्रोशित व्यापारी SDM आवास पर एकत्रित होकर करने लगे। इसके बाद भी किसी ने इनकी सुध नहीं ली। मामला गम्भीर होते देख खेतड़ी SDM राजेश कुमार नायक सहित कॉपर व सिंघाना की पुलिस मौके पर पहुची। एसडीएम ने कॉपर प्रशासन से बात कर बिजली चालू करवाई।व्यापारियों ने बताया कि कॉपर प्रशासन उनके साथ पहले से ही तानाशाही कर रहा है। उसने किराया 13 रुपए से बढकर 11 सौ रुपए कर दिया। सभी व्यापारी समय पर किराया जमा कराते हैं। फिर भी उनकी बिजली काट दी जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें