शनिवार, 9 मई 2015

अनवर को मिलेगा महाराजा विजयसिंह पुरस्कार

Anwar will award King Vijaysinh
अनवर को मिलेगा महाराजा विजयसिंह पुरस्कार
बाड़मेर। जोधपुर के 567 वें स्थापना दिवस पर होने वाले समारोह में स्थानीय लोक गायक अनवरखां बईया को मारवाड़ रत्न सम्मान मिलेगा। राजस्थानी लोक संगीत के क्षेत्र में स्थायी महत्व की दीर्घकालीन उच्च स्तरीय सेवाओं के लिए उन्हें महाराज विजयसिंह पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से 12 मई को पूर्व महाराजा गजसिंह की अध्यक्षता में होने कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। ट्रस्ट महानिदेशक डा. महेन्द्रसिंह नगर ने बताया कि मुख्य समारोह मानसाही परकोटा का चौक मेहरानगढ़ दुर्ग में सुबह नौ से साढ़े ग्यारह बजे होगा।

इसमें अनवरखंा को सम्मानित किया जाएगा। लोकगायकी में थार की पहचान अनवरखां देश व विदेश में लोक गायकी की धाक जमा चुके हैं। उन्होंने साठ से अधिक देशों में गायकी का परचम फहराया है तथा फिल्मों में भी अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा। हाल ही में उन्हें राष्ट्रोदय फाउंडेशन भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की ओर से सुरीलो राजस्थान 3 में राजस्थान संगीत रत्न से सम्मानित किया गया। अप्रेल में अनवरखां थिम्पू भूटान में दांतक राइजिंग डे पर कार्यक्रम देकर आए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें