शनिवार, 16 मई 2015

झुंझुनू। किट के नाम पर हजारों रुपए की वसूली के विरोध में टंकी पर चढ़ा छात्र

झुंझुनू। किट के नाम पर हजारों रुपए की वसूली के विरोध में टंकी पर चढ़ा छात्र



झुंझुनू।जिले के मानोता खुर्द में गुरुवार को बीएड कॉलेज में किट के नाम पर हजारों रुपए वसूली के विरोध में एक प्रशिक्षु छात्र पानी की टंकी पर चढ़ गया. हालांकि, लंबी समझाइश के बाद ग्रामीणों ने उसे नीचे उतार लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.
किट के नाम पर हजारों रुपए की वसूली के विरोध में टंकी पर चढ़ा छात्र

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हरियाणा निवासी 23 वर्षीय हेमंत यादव गांव के सरकारी स्कूल के पास वाली पानी की टंकी पर चढ़ गया. ग्रामीणों ने उसे नीचे उतरने का कहा तो छात्र में टंकी से कूदने की धमकी दी. इतने में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों की समझाइश के बार छात्र नीचे उतरने का तैयार हुआ. नीचे उतरने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

टंकी पर चढ़ने के पीछे की कहानी:
छात्र सिंघाना के एक बीएड कॉलेज में पढ़ रहा है. उसका आरोप है कि कॉलेज ने किट के नाम पर 10 हजार रुपए वसूल लिए और सामान 500 रुपए का भी नहीं दिया. जब कॉलेज से उसने किट के पैसे वापस मांगे तो कॉलेज प्रबंधन ने इनकार कर दिया. इसी के चलते वह टंकी पर चढ़ा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें